अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों पर बीबीसी हिंदी की लाइव कवरेज का यह पेज यहीं बंद हो रहा है लेकिन आगे कि लाइव कवरेज जारी रहेगी. गुरुवार के लाइव अपडेट्स के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
अमेरिका चुनाव: बाइडन जीत को लेकर आश्वस्त, ट्रंप खेमा कोर्ट जाने के मूड में
जो बाइडन ने कहा है कि वो सभी अमेरिकी नागरिकों के राष्ट्रपति होंगे न कि जिन्होंने वोट किया है केवल उनके. जो बाइडन ने ऐसा कहकर चुनाव के बाद टकराव की आशंका को कम करने की कोशिश की है.
लाइव कवरेज
बाइडन ने ट्रंप का नाम लिए बिना साधा निशाना

इमेज स्रोत, Getty Images
बार्बरा प्लेट अशर
बीबीसी न्यूज़, डेलावर
जो बाइडन ने कहा है कि वो सभी अमेरिकी नागरिकों के राष्ट्रपति होंगे न कि जिन्होंने वोट किया है केवल उनके. जो बाइडन ने ऐसा कहकर चुनाव के बाद टकराव की आशंका को कम करने की कोशिश की है.
बाइडन ने अपनी जीत की घोषणा नहीं की है लेकिन कहा कि जब सारे वोटों की गिनती हो जाएगी तो उन्हें भरोसा है कि जीत उनकी ही होगी.
मिशिगन के नतीजे भी बाइडन के पक्ष में ही बताए जा रहे हैं. समाचार एजेंसी एपी ने मिशिगन में बाइडन की जीत बताई है. बाइडन को 270 इलेक्टोरल वोट चाहिए और मिशगन के बाद वो लक्ष्य के क़रीब पहुंचते दिख रहे हैं.
बाइडन ने अपने भाषण ट्रंप नाम लिए बिना निशाना साधा. बाइडन ने कहा कि कोई सत्ता हथिया नहीं सकता बल्कि सत्ता जनता सौंपती है. बाइडन ने अपने भाषण में एकता की बात की. बाइडन को पता है कि राष्ट्रपति बनने के बाद भी चुनौतियां बेशुमार हैं. इतने क़रीबी के नतीजों से साफ़ है कि दोनों नेताओं के पक्ष में विभाजन बहुत तगड़ा है. अभी नतीजे भले नहीं आए हैं लेकिन शेयर बाज़ार में भारी उछाल है.
पेन्सिल्वेनिया: ट्रंप के कैंपेन अधिकारियों ने डेमोक्रैट्रस पर लगाया आरोप

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पेनसिल्वेनिया और फिलाडेल्फिया में मतगणना केंद्रों के आसपास लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि चुनाव में सभी वोट गिने जाने चाहिए. डोनाल्ड ट्रंप के कैंपेन से जुड़े अधिकारियों ने कहा है कि पेन्सिल्वेनिया में मतों की गिनती रुकवाने के लिए वो कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएंगे. उन्होंने डेमोक्रैट्स पर वोटों की गिनती में धांधली का आरोप लगाया है.
ट्रंप के कैंपेन अधिकारी ने पेन्सिल्वेनिया में आधिकारिक रूप से चुनाव कराने के लिए ज़िम्मेदार अधिकारी की भी आलोचना की है. इससे पहले चुनाव अधिकारी ने कहा था कि राज्य में वोटिंग 'बेहतरीन' तरीके से हुई है.
ट्रंप के कैंपेन अधिकारी जस्टिन क्लार्क ने डेमोक्रैटिक पार्टी के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने चुनाव पर्यवेक्षकों को बाध्य किया कि वो उस जगह से 25 फीट दूर रहें जहां वोटों की गिनती हो रही है.
कैंपेन अधिकारियों का कहना है कि इस कारण "हमारे चुनाव पर्यवेक्षकों कारगर तरीके से काम करने में असुविधा हुई."
बाइपार्टिसन पॉलिसी रीसर्च सेंटर के निदेशक मैथ्यू वील ने बीबीसी को बताया कि उन्हें पेन्सिल्वेनिया विवाद के कोर्ट में जाने को लेकर अधिक चिंता है.
उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही रिपब्लिकन पार्टी के लाए एक मामले में विचार कर रही है जिसके तहत ये देखा जाना है कि चुनाव की तय तारीख के बाद आए मतों को गिना जाना चाहिए या नहीं.
वील कहते हैं, "मुझे लगता है कि वो पोस्टल बैलट जो चुनाव के दिन ही डाले गए हैं और शुक्रवार से पहले चुनाव अधिकारियों तक नहीं पहुंचे थे उन्हें खारिज कर दिया जाएगा."
बाइडन सभी अमेरिकी नागरिकों के राष्ट्रपति होंगे- कमला हैरिस
जो बाइडन की रनिंगमेट यानी उपराष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा है कि बाइडन सभी अमेरिकी नागरिकों के राष्ट्रपति होंगे न कि जिन्होंने वोट किया है सिर्फ़ उनके.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
सत्ता जनता सौंपती है- बाइडन
जो बाइडन ने कहा कि हर वोट की गिनती होनी चाहिए. बाइडन ने अपने ट्वीट में कहा है, ''हमारा लोकतंत्र हमसे कोई अलग नहीं कर सकता. न तो अभी और न ही कभी. राष्ट्रपति का पद पक्षपाती नहीं होता है. राष्ट्रपति पूरे अमेरिका का प्रतिनिधित्व करता है. सत्ता कोई हथिया नहीं सकता बल्कि इसे जनता सौंपती है.''
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
ब्रेकिंग न्यूज़, जो बाइडन ने जारी किया बयान

इमेज स्रोत, Getty Images
अभी मतों की गिनती जारी है और इसी बीच जो बाइडन ने डेलावर में कहा कि वो अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. बाइडन ने कहा कि मतों की गिनती अभी थमी नहीं है और हम अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं.
बाइडन ने कहा, ''मैं यहां जीत की घोषणा करने नहीं आया हूं. लेकिन जब मतों की गिनती पूरी हो जाएगी तो विजेता हम ही होंगे.'' बाइडन ने इस बार के चुनाव में भारी मतदान को भी रेखांकित किया.
उन्होंने कहा, ''हर एक वोट की गिनती होनी चाहिए.'' दूसरी तरफ़ रिपब्लिकन कोर्ट में चुनौती देने की बात कर रहे हैं. बाइडन ने कहा, ''हमारे लोकतंत्र को हम सभी से कोई दूर नहीं कर सकता. मैं सभी अमेरिकी नागरिकों का राष्ट्रपति बनूंगा. अगर हमलोग जीत जाते हैं तो न कोई रेड स्टेट होगा और न ही ब्लू स्टेट. हम सभी यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका हैं.''
इस बीच सीएनएन ने मिशिगन में बाइडन की जीत का अनुमान लगाया है. बीबीसी अब भी मतों की गिनती पूरी होने का इंतज़ार कर रहा है. बाइडन मिशिगन में जीत जाते हैं तो 16 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिलेंगे. 2016 में यहाँ ट्रंप को जीत मिली थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
बाइडन और ट्रंप में अब भी काँटे की टक्कर

इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मतों की गिनती अब भी जारी है. डोनाल्ड ट्रंप की अहम राज्य फ्लोरिडा, ओहायो और टेक्सस में जीत की बात कही जा रही है लेकिन अगले चार साल राष्ट्रपति बने रहने के लिए और राज्यों में जीत की दरकार है.
दूसरी तरफ़ डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडन भी जीत की तरफ़ बढ़ रहे हैं लेकिन उनके लिए भी सब कुछ सुनिश्चित नहीं है.
वे राज्य जहां के नतीजे आने बाक़ी हैं
अरिज़ोना: पारंपरिक रूप से यहां रिपब्लिकन पार्टी को जीत मिलती रही है लेकिन इस साल यहां तस्वीर कुछ अलग है. यहां 86 फ़ीसदी वोटों की गिनती हो चुकी है और इसमें बाइडन आगे चल रहे हैं. अमेरिका के कुछ नेटवर्क में बाइडन की जीत की बात कही जा रही है लेकिन हम अभी अंतिम नतीजे का इंतज़ार कर रहे हैं.
जॉर्जिया: यह राज्य भी पारंपरिक रूप से रिपब्लिकन पार्टी का रहा है लेकिन इस साल यहां भी काँटे की टक्कर है. ट्रंप यहां मामूली मतों से आगे चल रहे हैं लेकिन अटलांटा और आसपास के इलाक़ों के बैलेट की गिनती अब भी बाक़ी है.
उत्तरी कैरोलाइना: इसकी पहचान स्विंग स्टेट के तौर पर है. मतलब यहां दोनों पार्टियां को जीत मिलती रही है. 95 फ़ीसदी वोटों की गिनती हो चुकी है और ट्रंप 50.1% से आगे हैं जबकि बाइडन के हिस्से में 48.7% मत गया है.
नेवाडा: बाइडन को यहां कड़ी चुनौती मिली है जबकि यह उम्मीद से उलट है. अभी यहां वो मामूली मतों से ही आगे हैं.
विसकॉन्सिन: 2016 में ट्रंप की जीत से पहले यहां दो दशकों से डेमोक्रेटिक पार्टी को जीत मिलती रही है. यहां लगभग मतों की गिनती हो चुकी है और बाइडन बहुत कम अंतर से आगे चल रहे हैं. लेकिन ट्रंप के खेमे ने यहां फिर से मतगणना की माँग की है.
मिशिगन: यहां भी काँटे की टक्कर है. बाइडन यहाँ भी कम अंतर से आगे चल रहे हैं. लेकिन अभी मतगणना पूरी नहीं हुई है.
पेन्सिल्वेनिया: यहां इलेक्टोरल कॉलेज के 20 वोट हैं और इस लिहाज से काफ़ी अहम है. ट्रंप की यहाँ बढ़त है लेकिन मतगणना अभी पूरी नहीं हुई है. पोस्टल बैलेट की गिनती अब भी बाक़ी है.
ब्रेकिंग न्यूज़, 'पेन्सिल्वेनिया में मतगणना रुकवाएंगे' - ट्रंप के कैंपेन अधिकारी
डोनाल्ड ट्रंप के कैंपेन से जुड़े अधिकारियों ने कहा है कि पेन्सिल्वेनिया में मतों की गिनती रुकवाने के लिए वो कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएंगे.
पेन्सिल्वेनिया के साथ-साथ मिशिगन और विस्कॉन्सिन में भी रिपब्लिकन पार्टी ने डेमोक्रैटिक पार्टी पर मतगणना में धांधली के आरोप लगाए हैं और कोर्ट का रुख़ करने की बात की है.
ट्रंप के कैंपेन ने डेमोक्रैटिक पार्टी के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने चुनाव पर्यवेक्षकों को बाध्य किया कि वो उस जगह से 25 फीट दूर रहें जहां वोटों की गिनती हो रही है.
कैंपेन अधिकारियों का कहना है कि इस कारण "हमारे चुनाव पर्यवेक्षकों काम करने में असुविधा हुई."
अमेरिका चुनाव के परिणाम आने में देरी की वजह
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव परिणाम आने में देरी हो रही है.
अमेरिका का चुनावी सिस्टम अलग है. यहां लोग इलेक्टोरल कॉलेज के लिए वोट करते हैं.
चुनाव परिणाम में देरी क्यों हो रही है, बता रहे हैं वॉशिंगटन में मौजूद बीबीसी संवाददाता विनीत खरे.
वीडियो कैप्शन, अमरीका चुनाव के परिणाम आने में देरी की वजह ब्रेकिंग न्यूज़, मेयन में आगे चल रहे हैं बाइडन
मेयन के फर्स्ट डिस्ट्रिक्ट में डेमोक्रैटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन आगे चल रहे हैं.
यहां से तीन इलेक्टोरल कॉलेज के वोट उनके खाते में गए हैं. इसके साथ ही उनका कुल आँकड़ा 227 तक पहुंच गया है. जीत के लिए उन्हें 270 का आँकड़ा छूने की ज़रूरत है.
वहीं मेयन के सेकंड डिस्ट्रिक्ट में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप आगे चल रहे हैं.
यहां से उन्हें एक इलेक्टोरल कॉलेज के वोट मिले हैं और उनका आँकड़ा अब 214 हो गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़, बाइडन ने जीता विस्कॉन्सिन - सीएनएन और एपी
सीएनएन, सीबीएस, फ़ॉक्स न्यूज़ और एसोसिएटेड प्रेस ने कहा है कि बाइडन ने विस्कॉन्सिन में जीत हासिल कर ली है.
हालांकि बीबीसी को अभी मतों की गिनती पूरी तरह ख़त्म होने का इंतज़ार है.
विस्कॉन्सिन को लेकर टकराए ट्रंप और बाइडन

इमेज स्रोत, REUTERS/Jonathan Ernst/Brian Snyder/File Photos
विस्कॉन्सिन राज्य में चुनाव के नतीजों को लेकर डेमोक्रैटिक पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी दोनों के बीच तीखी बयानबाज़ी शुरू हो गई है और दोनों ही कोर्ट का रुख़ करने के संकेत दे रहे हैं.
राष्ट्रपति ट्रंप के अभियान ने कहा है कि वो विस्कॉन्सिन में मतों की दोबारा गिनती के लिए गुज़ारिश करेंगे.
ट्रंप के कैंपेन मैनेजर बिल स्टेपियन ने कहा है कि कई राज्यों से चुनावों में धांधली की ख़बरें मिल रही हैं.
इससे पहले ट्रंप ने पोस्टल बैलट पर शक़ ज़ाहिर किया था और डेमोक्रैटिक पार्टी पर चुनावों में धांधली करने का आरोप लगाया था.
ट्रंप ने ट्विटर पर कहा था कि जिन राज्यों में फिलहाल डोमोक्रैटिक पार्टी की सरकार है वहां बीती रात तक मतगणना में वो आगे चल रहे थे लेकिन अब एक के बाद एक राज्यों में वो अपने प्रतिद्विंदी से पीछे हो गए हैं. ट्रंप के इस ट्वीट को ट्विटर ने भ्रामक कहा है और इसे छिपा दिया है.
वहीं जो बाइडन के कैंपेन मैनेजर बॉब बाउअर ने कहा है कि "ट्रंप अपनी हार से दुखी हैं और वो जीत हासिल करने के लिए इसे क़ानूनी जंग बनाना चाहते हैं."

इमेज स्रोत, REUTERSBing Guan
इधर विस्कॉन्सिन के मिलवॉकी में लोग मतगणना केंद्र के बाहर इकट्ठा हो रहे हैं. लोगों के हाथों में बैनर हैं जिसमें लिखा गया है कि "फ़ैसला वोटर्स करेंगे."
विस्कॉन्सिन की मुख्य चुनाव अधिकारी मीगन वूल्फ़ ने कहा है कि स्थानीय कि चुनावी प्रक्रिया में क़ानून का पूरा पालन किया गया है.
उन्होंने कहा, "विस्कॉन्सिन समेत पूरे देश में मतदान बढ़िया तरीके से संपन्न हुआ है. चुनाव की प्रक्रिया का सही तरीके से पालन किया गया है. मुझे गर्व है कि यहां के चुनाव अधिकारियों ने अच्छा काम किया है और मुझे सौ फीसदी भरोसा है कि चुनाव में क़ानून का पूरी तरीके से पालन किया जा रहा है."
अमेरिका में अभी चल क्या रहा है?

इमेज स्रोत, Getty Images
मतदान होने के बाद 24 घंटे का वक़्त हो गया है लेकिन अभी तक साफ़ नहीं है कि अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा. हालांकि यह कोई हैरान करने वाला नहीं है. पोस्टल बैलेट की गिनती चल रही है. पोस्टल बैलेट की गिनती में वक़्त लगता है.
अभी क्या हो रहा है?
- कुछ राज्यों में रेस अब भी बाक़ी है. पेन्सोवेनिया, विसकॉन्सिन और मिशिगन में वोटों की गिनती अभी जारी है.
- मिशिगन के इलेक्शन चीफ़ ने कहा है कि अभी एक लाख वोटों की गिनती बाक़ी है.
- विसकॉन्सिन में सभी वोटों की गिनती हो गई है और यहां अब भी मिलान जारी है ताकि मैथ्स में कोई गड़बड़ी ना हो.
- जॉर्जिया में अभी दो लाख वोटों की गिनती बाक़ी है.
- पूरे अमेरिका में अभी लाखों वोटों की गिनती बाक़ी है.
- दोनों पक्ष जीत के दावे कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
इंतज़ार अब भी
अमेरिका के अहम राज्यों में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का इंतज़ार अभी ख़त्म नहीं हुआ है लेकिन जो बाइडन का पॉप्युलर वोट लगातार बढ़ रहा है.
डेमोक्रेट को अब तक राष्ट्रपति ट्रंप की तुलना में राष्ट्रीय स्तर पर 25 लाख ज़्यादा वोट मिले हैं. वोट शेयर में बाइडन का अब तक का हिस्सा 50 फ़ीसदी है जबकि ट्रंप का 48 फ़ीसदी. इसका मतलब यह नहीं है कि बाइडन की जीत सुनिश्चित हो गई है.
हिलेरी क्लिंटन को 2016 में ट्रंप से 30 लाख ज़्यादा वोट मिले थे लेकिन वो इलेक्टोरल कॉलेज की लड़ाई में पिछड़ गई थीं. जो बाइडन की कैंपेन टीम ने रिपब्लिकन्स पर वोट के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है.
बाइडन के कैंपेन सलाहकार बॉब बैउर ने कहा कि अमेरिका को वोटिंग प्रक्रिया में पूरा भरोसा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक-एक वोट की गिनती होनी चाहिए. उन्होंने ट्रंप पर दिखावटी दावा करने का भी आरोप लगाया.

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रेकिंग न्यूज़, जॉर्जिया में भी काँटे की टक्कर
जॉर्जिया के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट ब्रैड राफेंसपर्गर का कहना है कि अभी दो लाख बैलेट की गिनती बाक़ी है.
उन्होंने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि सभी वैध बैलेट की गिनती की जाएगी. जॉर्जिया में कुल 16 इलेक्टोरल कॉलेज के वोट हैं. यहां भी दोनों के बीच काँटे की टक्कर है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
अमेरिका चुनावः आख़िर वो घड़ी आ गई जिसका अमेरिकियों को डर था
ट्रंप और बाइडन दोनों कर रहे जीत के दावे
ट्रंप और बाइडन दोनों की कैंपेन टीम जीत के दावे कर रही है. अब सबकी नज़र बाक़ी बचे बैलेट पर है. ट्रंप के कैंपेन मैनेजर बिल स्टेपीन ने बुधवार को पत्रकारों से कहा, ''डेमोक्रेट्स बैलेट्स की गिनती पर ज़ोर दे रहे हैं. आख़िर क्यों? वे जानते हैं और हम भी जानते हैं कि अगर अगर सभी वैध बैलेट्स की गिनती होती है तो हमलोग की जीत होगी.''
उन्होंने अपने कैंपेन के आँकड़ों के हिसाब से कहा, ''ट्रंप अरिज़ोना 30 हज़ार वोट, पेन्सिवेनिया 40 हज़ार वोट और नेवाडा 55 हज़ार वोट से जीते हैं. हमें पूरा भरोसा है कि जीत की तरफ़ बढ़ रहे हैं.''
दूसरी तरफ़ टीम बाइडन अपनी जीत का दावा कर रही है. बाइडन के कैंपेन मैनेजर जेन ओ'माली ने कहा कि पूर्व उपराष्ट्रपति व्हाइट हाउस की तरफ़ बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा, ''हमलोग मिशिगन में जीत की तरफ़ बढ़ रहे हैं. यह जीत 2016 में ट्रंप से बड़ी होगी. विसकोंसिन और पेन्सोवेनिया में भी इसी तरह की जीत मिलेगी.''
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
मिशगन में बाइडन आगे

इमेज स्रोत, Getty Images
मिशिगन में एक लाख वोटों की गिनती अभी बाक़ी है. मिशिगन में ट्रंप और बाइडन के बीच काँटे की टक्कर चल रही है.
मिशिगन सेक्रेटरी ऑफ स्टेट जासलीन बेंसन ने कहा कि यहां बाइडन अभी 32 हज़ार मतों से आगे चल रहे हैं.
अगर कोई भी यह चेक करना चाहता है कि उनके वोट की गिनती हुई है या नहीं तो स्टेट इलेक्शन की वेबसाइट पर जाकर देख सकता है. बेंसन ने कहा कि उन्होंने ख़ुद अपना वोट देखा कि गिनती में शामिल हुआ है या नहीं.
ट्रंप ने पोस्टल बैलटों को बर्बाद करने की ताक़त वाला और भयानक बताया
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके पोस्टल बैलटों पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि बीती रात तक डेमोक्रेट्स के नियंत्रण वाले लगभग सभी राज्यों में मैं आगे था, फिर जादुई तरीक़े से एक-एक कर वो ग़ायब होने शुरू हो गए क्योंकि चौंकाने वाले मतों की गिनती की गई. बेहद आश्चर्यजनक, चुनाव विश्लेषक इसे पूरी तरह और ऐतिहासिक रूप से ग़लत समझ रहे हैं.
ट्विटर ने उनके इस ट्वीट को भी भ्रामक का लेबल दिया है.
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया, " जब भी वो पोस्टल बैलटों की गिनती करते हैं यह अपने अनुपात और बर्बाद करने की ताक़त में बहुत भयानक होते हैं."
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
अमेरिकी चुनाव 2020: नतीजों के लिहाज़ से बेहद अहम मिशिगन में बाइडन आगे
अमेरिकी चुनाव के नतीजों में अहम राज्य मिशिगन में जो बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त बना ली है. वोटों की गिनती अभी जारी है लेकिन ताज़ा स्थिति में ट्रंप पर बाइडन ने 0.2 फ़ीसद की बढ़त बना ली है.
अब तक बाइडन को 49.3 फ़ीसद जबकि ट्रंप को 49.1 फ़ीसद वोट मिले हैं. बाइडन के पक्ष में 2,515,781 जबकि ट्रंप के पक्ष में 2,506,388 वोट गिने जा चुके हैं.
2016 में विस्कॉन्सिन, मिशिगन और पेन्सिलवेनिया उन तीन महत्वपूर्ण राज्यों में से थे जिनके नतीजों ने डोनाल्ड ट्रंप को हिलेरी क्लिंटन पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
इस बार के नतीजों में ये पाँच राज्य बेहद अहम बन गए हैं- एरिज़ोना, जॉर्जिया, विस्कॉन्सिन, मिशिगन और पेन्सिलवेनिया.
एरिज़ोना और विस्कॉन्सिन में बाइडन ने बढ़त बना ली है. जानकारों के मुताबिक़ बाइडन का मिशिगन में जीतना बेहद अहम होगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिकी चुनाव 2020: वोटों की गिनती के बीच कहीं जश्न, कहीं विरोध की तस्वीरें

