डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना पॉज़िटिव होने पर चीनी मीडिया ने क्या कहा?

    • Author, बीबीसी मॉनिटरिंग
    • पदनाम, दिल्ली

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया कोविड-19 पॉज़िटिव पाए गए है. इस पर चीनी मीडिया में चर्चा ज़ोरों पर है कि इसका अमरीका के चुनाव पर क्या असर पड़ेगा. ये खबर चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. लोग ट्रंप के पुराने बयानों को लेकर मज़ाक भी उड़ा रहे थे.

2 अक्तूबर को डोनाल्ड ट्रंप और मिलेनिया के पॉज़िटिव होने की ख़बर आई और ज़्यादातर चीनी न्यूज़ वेबसाइट ने इसे प्रमुखता से जगह दी.

चीन की सरकारी न्यूज़ एजेंसी शिन्हुआ ने इस ख़बर पर चीनी और अंग्रेज़ी में एक रिपोर्ट चलाई. नेशनल ब्रॉडकास्टर चाइना सेंट्रल टेलीविज़न के लाइव न्यूज़ चैनल CCTV-13 ने 1 अक्तूबर को चीन के राष्ट्रीय दिवस की ख़बरों के बीच इस ख़बर को जगह दी.

सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स की वेबसाइट ने बताया कि कैसे ट्रंप ने 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव से पहले 29 सितंबर को अपनी पहली लाइव टेलीविज़न बहस के दौरान, मास्क पहनने को लेकर विपक्षी उम्मीदवार जो बाइडन का मज़ाक उड़ाया था.

ग्लोबल टाइम्स के रिपोर्टर वू युआनचुन ने टिप्पणी की, "कोरोनो वायरस ने 2 लाख से अधिक अमरीकियों को मार दिया है, फिर भी ट्रंप बहस के दौरान मास्क पहनने के लिए बाइडन का मज़ाक उड़ा रहे थे."

ग्लोबल टाइम्स के एडिटर-इन-चीफ़ हू शिनिन ने चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर टिप्पणी की कि ट्रंप ने वायरस को नष्ट करने के लिए "क़ीमत चुकाई". उनकी पोस्ट को 18,000 से ज़्यादा लाइक्स मिले थे.

"यह ख़बर दुर्भाग्यपूर्ण है. यह अमरीका में कोरोना वायरस के प्रकोप की गंभीरता को दर्शाता है. राष्ट्रपति ट्रंप अमरीका पर इस वायरस के प्रभाव को कम कर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए मतदाताओं के लिए इसके ख़तरों को उन्होंने नज़रअंदाज़ कर दिया."

"अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव अब आख़िरी चरण में प्रवेश कर गया है, और यह घटना राष्ट्रपति ट्रंप के के लिए नकारात्मक साबित होगी. "

हू शिनिन ने ट्विटर पर अंग्रेजी में इसी तरह की टिप्पणी की, "राष्ट्रपति ट्रंप और फ़र्स्ट लेडी ने कोविड -19 के साथ जुआ खेलने की क़ीमत चुकाई है. यह ख़बर अमरीका की महामारी की स्थिति की गंभीरता को दिखाती है. यह ट्रंप और अमरीका की छवि पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा, और उनके दोबारा चुनाव पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है."

ग्लोबल टाइम्स की अंग्रेज़ी वेबसाइट, जो अंतरराष्ट्रीय पाठकों पर केंद्रित होती है, उसमें 2 अक्तूबर को चीनी विश्लेषकों का हवाला देते हुए लिखा गया कि कोरोनोवायरस संक्रमण आगामी चुनाव में ट्रंप के लिए फ़ायदेमंद साबित हो सकता है.

इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिकन सोशल साइंसेज (CASS) के अमेरिकी अध्ययन संस्थान के निदेशक नी फेंग एक लेख लिखा कि ट्रंप के संक्रमण ने साबित किया है कि इस साल का राष्ट्रपति चुनाव अमरीका चुनाव "इतिहास का सबसे बेतुका चुनाव है."

सोशल मीडिया साइट पर मिली-जुली प्रतिक्रिया

चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर ट्रंप को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया दिखी. "ट्रंप और उनकी पत्नी कोरोना पॉज़िटिव" ट्रेंड को 80 करोड़ से ज़्यादा बार देखा गया.

इसके पहले वीबो के हैशटैग "ट्रंप और फ़र्स्ट लेडी क्वारंटीन" को एक करोड़ से अधिक बार देखा गया और इस पर 21 हज़ार कमेंट भी थे.

कई लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रंप का मज़ाक उड़ाया, तो कुछ कोरोना को लेकर उनके उठाए क़दम की निंदा करते दिखे.

एक यूज़र ने लिखा, "कोरोना को मुझसे बेहतर कोई नहीं जानता."

ट्रंप के एक पुराने बयान से जोड़कर एक और यूज़र ने लिखा, "कोई बात नहीं, बस एक डिसइन्फ़ेक्टेंट का इंजेक्शन ले लो."

कुछ यूज़र्स ने इस ख़बर को नेशनल डे से जोड़कर भी उनका मज़ाक बनाया. एक यूज़र ने लिखा, "मैंने उम्मीद नहीं की थी कि अमरीकी राष्ट्रपति नेशनल डे की बधाई इस तरह से देंगे"

कई लोगों ने ट्रंप और उनकी पत्नी के जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी की. एक यूज़र ने लिखा, "ट्रंप आपको अपनी मातृभूमि के लिए ज़िंदा रहना है. मत भूलिए, आप मिशन पर हैं."

कुछ लोगों ने ये भी अंदेशा जताया कि ट्रंप का ख़ुद को पॉज़िटिव बताना, एक रणनीति भी हो सकती है.

(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की ख़बरें ट्विटर और फ़ेसबुक पर भी पढ़ सकते हैं.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आपयहां क्लिककर सकते हैं. आप हमेंफ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्रामऔरयूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)