'मोदी का सहारा' लेकर भारतीय मूल के मतदाताओं को रिझाने उतरे ट्रंप

इमेज स्रोत, Sergio Flores
भारतीय मूल के अमरीकी वोटरों को लुभाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी टीम ने 107 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के भी कुछ अंश हैं.
इस वीडियो में अहमदाबाद में दिये मोदी और ट्रंप के भाषण को भी दिखाया गया है. वीडियो का शीर्षक है- 'फ़ोर मोर इयर्स.'
मोदी और ट्रंप ने इसी साल फ़रवरी में अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में भाषण दिया था जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुटे थे.
इस दौरान ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जैरेड कुशनर के साथ-साथ उनके प्रशासन के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे.
अमरीका में इसी साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. ट्रंप विक्ट्री फ़ाइनेंस कमेटी की अध्यक्ष किम्बेरली ग्युलफ्यॉले ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि "अमरीका का भारत के साथ शानदार रिश्ता है और हमारे प्रचार को भारतीय अमरीकियों का शानदार समर्थन मिल रहा है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
ट्रंप के चुनावी अभियान की अगुवाई करने वाले राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने भी इस ट्वीट को रीट्वीट किया है.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर डालते ही वायरल हो गया है और इसे कुछ घंटों में ही क़रीब 70 हज़ार बार देखा जा चुका है.
वीडियो की शुरुआत ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम की फ़ुटेज से होती है जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी एक-दूसरे का हाथ पकड़कर चलते दिखाई देते हैं. यह पिछले साल का फ़ुटेज है, जब मोदी अमरीका के दौरे पर गए थे.
इस दौरान दोनों नेताओं को सुनने के लिए स्टेडियम में पचास हज़ार अमरीकी भारतीयों की भीड़ इकट्ठा हुई थी. मोदी अमरीकी भारतीयों के बीच काफ़ी लोकप्रिय माने जाते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















