तुर्की के लिए शुक्रवार को क्या बड़ी 'ख़ुशख़बरी' सुनाएंगे अर्दोआन?

इमेज स्रोत, AFP
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन शुक्रवार को एक 'ख़ुशख़बरी' सुनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि इससे तुर्की के 'नये दौर का आग़ाज़' होगा.
बुधवार को ऊर्जा से जुड़े एक कार्यक्रम में दिए अर्दोआन के इस बयान ने तुर्की की मुद्रा लीरा और एनर्जी सेक्टर में जान डाल दी.
लगातार रिकॉर्ड गिरावट का सामना कर रही लीरा में भी सुधार हुआ और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिला.
अर्दोआन ने यह तो नहीं बताया कि अच्छी ख़बर किस बारे में है, मगर समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ शुक्रवार को तेल या गैस के भंडार मिलने का एलान किया जा सकता है.
समाचार एजेंसी के अनुसार, सूत्रों का कहना है कि तुर्की को ब्लैक सी (काला सागर) में ऊर्जा के दो भंडार मिले हैं और इनमें एक काफ़ी बड़ा है.
इसके अलावा मेडिटरेनीअन सी (भू-मध्यसागर) में चल रहे शुरुआती काम में भी अच्छे नतीजे देखने को मिल रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
ऊर्जा भंडारों की खोज
तुर्की लंबे समय से ब्लैक सी और पूर्वी भू-मध्यसागर में तेल और प्राकृतिक गैस के भंडारों की खोज कर रहा है. इस इलाक़े को ऊर्जा भंडारों से संपन्न माना जाता है.
भू-मध्यसागर में इन खोजी अभियानों के कारण नेटो के अपने सहयोगी देश ग्रीस के साथ भी तुर्की के रिश्तों में खटास आई है. जिन इलाक़ों में तुर्की ऊर्जा भंडार तलाश रहा है, उन पर ग्रीस और साइप्रस भी दावा करते हैं.
मगर बुधवार को अर्दोआन ने अंकारा में सोलर प्लांट के उद्घाटन समारोह में कहा कि 'तुर्की को पूर्वी भू-मध्यसागर में प्राकृतिक संसाधनों की तलाश करने से कोई धमकी नहीं रोक सकती.'

इमेज स्रोत, AFP
इसके बाद राष्ट्रपति ने ज़्यादा जानकारी दिये बिना ख़ुशख़बरी के एलान का ज़िक्र किया.
इसे लेकर तुर्की के वित्त मंत्री बेरात अलबेरक ने कहा कि यह तुर्की के लिए 'बड़ा अहम' होगा.
अर्दोआन ने कहा, "हम अभी इस अच्छी ख़बर की कल्पना कर रहे हैं और इसके ख्वाब देख रहे हैं. मुझे यक़ीन है कि शुक्रवार को अपने लोगों को ये ख़ुशख़बरी देने से, इंशाअल्लाह तुर्की के लिए नए दौर की शुरुआत होगी."
उन्होंने कहा, "अगर मैं अभी इसका एलान करता हूँ तो रोमांच ख़त्म हो जाएगा."
जब ऊर्जा मंत्री फ़ातिह डोनमेज़ से इस ख़ुशख़बरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह भी बेसब्री से इसका इंतज़ार कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
एलान का असर
अर्दोआन के इस बयान के बाद तुर्की में एनर्जी सेक्टर की कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिला.
टुपरस रिफ़ाइनरी के शेयरों में 7.58% और पेट्रोकेमिकल कंपनी पेटकिम में 9.87% की बढ़त देखने को मिली.
वहीं, हाल के दिनों में अमरीकी डॉलर की तुलना में रिकॉर्ड गिरावट का सामना कर रही तुर्की की मुद्रा में भी सुधार देखने को मिला.
अर्दोआन के बयान के बाद लीरा में 2 प्रतिशत से ज़्यादा की मज़बूती आई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














