अमरीका: सिएटल में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, ऑस्टिन में एक की मौत

सिएटल में प्रदशर्न

इमेज स्रोत, Getty Images

अमरीकी शहर सिएटल में पुलिस और नस्ल विरोधी प्रदर्शन ब्लैक लाइव्स मैटर के समर्थकों के बीच संघर्ष देखने को मिला है. शनिवार को अमरीका में कई जगहों पर ब्लैक लाइव्स मैटर प्रदर्शन देखने को मिले हैं.

सिएटल के संघर्ष में जहां पुलिस वालों ने ग्रेनेड और पीपर स्प्रे का इस्तेमाल किया है वहीं विरोध प्रदर्शन करने वालों ने कई घरों के शीशे तोड़े और आगजनी की.

पुलिस ने इस हिंसा के बाद 45 लोगों को हिरासत में लिया है जबकि 21 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं

टेक्सास के ऑस्टिन शहर में ब्लैक लाइव्स मैटर प्रदर्शन के दौरान एक शख़्स की मौत हुई है.

ऑस्टिन में हुई घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय समाचार पत्रों को बताया है कि जहां प्रदर्शनकारी जमा हुए थे वहां एक गाड़ी रूकी और वह भीड़ की तरफ जाने लगे. उसे रोकने के लिए कुछ लोग आगे बढ़े जिसमें मृतक भी शामिल था.

तभी कार के अंदर से अचानक से गोली चलाई गई जो मृतक को लगी. मृतक को घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां उसे थोड़ी देर बाद मृत घोषित कर दिया गया.

गोली चलाने वाले संदिग्ध को गिरफ़्तार कर लिया गया है और वह पूछताछ में ऑस्टिन पुलिस की मदद कर रहा है. इस घटना के कुछ ही देर जारी प्रेस स्टेंटमेंट में पुलिस प्रवक्ता ने मृतक की पहचान नहीं बताई लेकिन कहा कि उनके पास एक रायफ़ल थी.

मृतक युवक की मां ने बाद में अपने बेटे गैरेट फोस्टर की पहचान की है. उन्होंने एबीसी के कार्यक्रम गुड मार्निंग अमरीका से कहा कि जिस वक्त उसे गोली लगी वह अपनी मंगेतर को व्हीलचेयर बिठाकर चल रहा था.

अमरीका

इमेज स्रोत, AFP NEWS

मृतक युवक की मां शीला फोस्टर ने कहा, "पिछले 50 दिनों से हर दिन वह नस्लवाद विरोधी प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जाता था. वह ऐसा इसलिए कर रहा था क्योंकि पुलिस की बर्बरता के ख़िलाफ़ और न्याय के पक्ष में था. वह अपनी मंगेतर को सपोर्ट भी करना चाहता था, उसकी मंगेतर अफ्रीकी अमरीकी है."

शीला फोस्टर ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात पर अचरज नहीं है कि उनके बेटे के पास बंदूक मिली है, क्योंकि उसके पास बंदूक रखने का लाइसेंस था और वह अपनी सुरक्षा के लिए इसकी जरूरत महसूस करता था.

सिएटल और ऑस्टिन के अलावा लुइसविले, केंटुकी, ओरोरा, कोलोराडो, न्यूयार्क, ओम्हा, नेबरास्का, कैलिफ़ोर्निया के ओकलैंड और लॉस एंजलिस और वर्जिनिया के रिचमोंड में भी प्रदर्शनकारियों ने मार्च निकाला.

( बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)