कोरोना वायरसः एच1-बी वीज़ा दिसंबर तक नहीं दे सकता अमरीका

डोनाल्ड ट्रप

इमेज स्रोत, Getty Images

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप नए लोगों को अमरीकी वर्क वीज़ा देने पर लगी पाबंदी को इस साल के अंत तक जारी रख सकते हैं.

व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इससे स्किल्ड वर्करों के लिए एच 1बी वीज़ा, कंपनी के अंदर कर्मचारियों के ट्रांसफ़र वाले एल-1 वीज़ा, एकेडमिक और रिसर्चरों के लिए जे वीज़ा और सीजनल वर्करों के लिए एच-2बी वीज़ा पर असर होगा.

हालांकि इस पाबंदी में फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों को छूट मिल सकती है.

व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को गोपनीयता की शर्त पर बताया है कि इस फ़ैसले से अमरीकी जनता को कोरोना महामारी के बाद के दौर में जल्दी काम मिल सकता है.

अधिकारी ने बताया,"राष्ट्रपति ट्रंप अमरीकी लोगों को जितनी जल्दी हो उतनी जल्दी काम पर लौटाना चाहते हैं."

अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय को अनुमान है कि वीज़ा पर पाबंदी के चलते पांच लाख पच्चीस हज़ार नौकरियां अमरीकियों को उपलब्ध होंगी. यह कोरोना वायरस के दौर में अमरीकी बेरोज़गारों के लिए राहत भरा हो सकता है.

कोरोना वायरस के संकट के समय में यह भी माना जा रहा है कि डोनल्ड ट्रंप विदेशी नागरिकों को स्थायी निवास की सुविधा पर तत्कालिक तौर पर पाबंदी लगाने की घोषणा कर सकते हैं.

कोरोना वायरस के संकट का सामना करे अमरीकी राष्ट्रपति हर संभव कोशिश कर रहे हैं ताकि दूसरे देशों के लोगों का आना कम हो सके.

हालांकि जिन कंपनियों की निर्भरता विदेशी कर्मचारियों पर ज़्यादा है वह इस फ़ैसले का विरोध कर सकते हैं.

कोरोना वायरस के बारे में जानकारी
हेल्पलाइन