पाकिस्तान: वायरल वीडियो की वजह से दो लड़कियों की हत्या

ऑनर किलिंग

इमेज स्रोत, AFP

इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो की वजह से उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में दो लड़कियों की हत्या कर दी गई. यह हत्या 'ऑनर किलिंग' बताई जा रही है.

उत्तर और दक्षिण वज़ीरिस्तान आदिवासी ज़िलों की सीमा के पास एक गांव में दोनों की हत्या परिवार के लोगों ने ही गोली मारकर की.

पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया वायरल एक वीडियो में दोनों लड़कियां एक युवक के साथ नज़र आ रही थीं. वीडियो वायरल होने के बाद ही उनकी हत्या हुई है.

इस मामले में रविवार को पुलिस ने दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है.

पुलिस अधिकारियों के हवाले से समाचार एजेंसी एएफ़पी और पाकिस्तानी अख़बर डॉन ने लिखा कि पकड़े गए लोगों में से एक शख़्स मरने वाली एक लड़की का पिता है और दूसरा शख़्स मरने वाली दूसरी लड़की का भाई है.

डॉन अख़बार ने पुलिस की एक रिपोर्ट के आधार पर लिखा, "यह घटना गुरुवार दोपहर ख़ैबर पख़्तूख़्वाह में उत्तर और दक्षिण वज़ीरिस्तान की सीमा से लगे शाम प्लेन गैरीओम गांव की है."

छोड़िए YouTube पोस्ट, 1
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त, 1

एक साल पुराना वीडियो

रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों लड़कियों की उम्र 16 और 18 साल थी. उनकी हत्या का कारण वीडियो ही बताया जा रहा है जिसमें एक युवक तीन लड़कियों के साथ किसी एकांत जगह में था और वीडियो भी बनाया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने अख़बार को बताया, "ऐसा माना जा रहा है कि वीडियो करीब एक साल पुराना है और शायद कुछ हफ़्तों पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है."

अधिकारी ने कहा, "फिलहाल हमारी प्रमुख प्राथमिकता वीडियो में दिखी तीसरी लड़की और उस युवक को बचाने की है. बाद में कोई और एक्शन लेंगे."

ह्यूमन राइट्स वॉच का कहना है कि पाकिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के ख़िलाफ़ हिंसा के मामले लंबे समय से गंभीर समस्या बने हुए हैं.

एक्टिविस्ट मानते हैं कि देशभर में हर साल ऑनर किलिंग की करीब एक हज़ार घटनाएं होती हैं.

छोड़िए YouTube पोस्ट, 2
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त, 2

क्या है 'ऑनर किलिंग'?

परिवार के किसी सदस्य की इस वजह से हत्या कर देना क्योंकि उसने अपने किसी काम से रिश्तेदारों या समाज के सामने उनकी इज्जत गिराई है या उनकी शान को ठेस पहुंचाई है, आमतौर पर इसे ही ऑनर किलिंग माना जाता है.

ह्यूमन राइट्स वॉच के मुताबिक ऑनर किलिंग की कुछ वजहें ये हैं-

  • घरवालों की मर्ज़ी से शादी करने से इनकार
  • रेप या यौन उत्पीड़न की शिकार होना
  • शादी से बाहर किसी और से शारीरिक संबंध रखना, भले ही इसकी पुष्टि न भी हो.

लेकिन ऑनर किलिंग के नाम पर होने वाली हत्याओं के और भी कई कारण सामने आते रहे हैं, जैसे समाज के तौर-तरीकों के हिसाब से कपड़े न पहनना, या ऐसा कोई बर्ताव जिससे परिवार कि इज्ज़त खराब हो.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)