You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
एना जारविस- वो महिला जिन्होंने 'मदर्स डे' की शुरुआत की थी
- Author, विबेके वेनेमा
- पदनाम, बीबीसी स्टोरीज़
मदर्स डे, मातृत्व दिवस या कोई और नाम.
ये वो दिन है जब दुनिया भर में ज़्यादातर लोग अपनी माँओं या माँ की भूमिका निभाने वाली महिलाओं को उनके त्याग और समर्पण के लिए धन्यवाद देते हैं.
कुछ लोग बड़ी पार्टियों का आयोजन करते हैं तो वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपनी माँओं की पुरानी तस्वीरें औऱ डिजिटल ग्रीटिंग कार्ड आदि लगाते हैं.
लेकिन क्या आपको पता है कि मदर्स डे की शुरुआत आख़िर कैसे हुई और इसे शुरू करवाने वाली महिला एना जारविस इस बारे में क्या सोचती थीं?
कहां और कैसे शुरू हुआ मदर्स डे?
दुनिया भर में कई लोग मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में मनाते हैं.
कोरोना वायरस के दौर में भी ये जारी है. लेकिन अगर एना जारविस से रायशुमारी की जाती तो शायद वह इस दौर में मदर्स डे के मौके पर सादगी को पसंद करतीं.
माँओं के नाम पर मनाए जा रहे इस दिन का व्यवसायीकरण तो उसी दौर में हो गया था जब एना जारविस ज़िंदा थीं.
और वह इस दिन के व्यवसायीकरण से इस हद तक निराश थीं कि उन्होंने इस दिन को मनाए जाने के ख़िलाफ़ अभियान चलाया.
जब एना की तलाश में निकले इतिहासकार
एक दिन की बात है जब एलिजाबेथ बर नाम की महिला के पास एक फोन आया.
फोन करने वाले ने उनसे उनके परिवार के इतिहास के बारे में पूछा.
ये सब सुनकर एलिजाबेथ को ऐसा लगा जैसे कि किसी ने इंटरनेट पर उनके साथ कोई फ्रॉड कर दिया हो.
एलिजाबेथ कहती हैं, "मुझे लगा, जैसे कि मेरी पहचान किसी ने चुरा ली हो और अब मैं कभी भी अपना जमापूंजी नहीं देख पाऊंगी."
लेकिन ये फोन कॉल किसी फ्रॉड करने वाले शख़्स की नहीं बल्कि एक इतिहासकार की थी जो कि एना जारविस के ज़िंदा वंशजों को तलाश रही थीं.
एना ही वो महिला थीं जिन्होंने अब से लगभग 100 साल पहले अमरीका में मदर्स डे की शुरुआत की थी.
एना जारविस 13 भाई-बहनों में से एक थीं. लेकिन इनमें से सिर्फ चार व्यस्कता की उम्र तक पहुंच सके.
जारविस के भाई-बहनों में से सिर्फ उनके बड़े भाई अपने बच्चों को जन्म देने में सफल रहे. लेकिन इनमें से कई बच्चे काफ़ी कम उम्र में टीबी से मर गए.
एना जारविस के सबसे आख़िरी वंशज की मौत साल 1990 में हुई.
इसके बाद माईहैरिटेज़ नामक संस्था से जुड़ीं इतिहासकार एलिजाबेथ जेटलैंड ने एना के सगे-संबधियों की तलाश शुरू की. और यही करते हुए वे एलिजाबेथ बर तक पहुंच गईं.
वापस फोन कॉल पर आते हैं तो जब एलिजाबेथ बर को ये अहसास हो गया कि उनके साथ कुछ ग़लत नहीं हुआ है तब उन्होंने बताया कि उनकी आंटियों और पिता ने कभी भी मदर्स डे नहीं मनाया क्योंकि वे एना का काफ़ी सम्मान करते थे.
और ये लोग एना की उस भावना का भी सम्मान करते हैं कि मदर्स डे मनाए जाने के विचार को व्यवसायिक हितों के लिए हथिया कर उसके मायने बदल दिए गए हैं.
एना जारविस ने जिस मदर्स डे मनाने की शुरुआत करवाई उसका विचार उन्हें अपनी माँ एन रीव्स जारविस से मिला था.
माँ का सपना पूरा कर रही थीं एना
एक अन्य इतिहासकार केथरीन एंटोलिनी बताती हैं कि श्रीमति जारविस ने अपना पूरा जीवन महिलाओं को ये समझाने में लगा दिया कि उन्हें अपने बच्चों का बेहतर ढंग से पालन पोषण करना है और वो ये भी चाहती थीं कि माँओं के काम की कद्र की जाए.
एक दफ़े जारविस ने कहा था, "मुझे उम्मीद है, बल्कि मैं इसकी प्रार्थना भी करती हूं कि कोई कभी माँओं के लिए एक दिन बनाएगा. जिससे एक माँ मानवता की जो अतुलनीय सेवा करती है, उसके लिए उसे सम्मानित किया जा सकेगा."
साल 1858 से वह मेथॉडिस्ट इपिस्कोपल चर्च में काफ़ी सक्रिय थीं. वहां पर वह एक मदर्स डे नेटवर्क चला रही थीं.
इसका मकसद ऊंची शिशु मृत्यु दर और बाल मृत्यु दर को कम करना था. ज़्यादातर इसकी वजह उनके क्षेत्र ग्रेफ़्टन, वेस्ट वर्जीनिया में फैली एक बीमारी थी.
एन रीव्स छोटे छोटे समूहों में महिलाओं को शामिल करती थीं जहां ये महिलाएं साफ-सफाई से जुड़ी ज़रूरी बातें मसलन, उबला पानी पीने के फायदे क्या होते हैं, आदि के बारे में सीखती समझती थीं.
इन समूहों का आयोजन करने वाले पीड़ित परिवारों को दवाएं और ज़रूरी सामान दिया करते थे. और संक्रामक बीमारियों के फैलने की स्थिति में ज़रूरत पड़ने पर समुदायों को अलग-थलग भी किया करते थे.
वेस्ट वर्जिनिया वेसलेयन कॉलेज में प्रॉफेसर कैथरीन एंटोलिनी कहती हैं कि एन रीव्स जारविस खुद भी एक ऐसी माँ थीं जिनके नौ बच्चों की मौत हो गई थी.
इनमें से पांच बच्चों की मौत संभवत: किसी बीमारी से अमरीकी गृह युद्ध के समय हुई थी.
जब साल 1905 में एन रीव्स जारविस की मौत हुई थी तो उनके आसपास चार बच्चे थे.
दुख की इस घड़ी में एना जारविस ने अपनी माँ का सपना पूरा करने की कसम खाई.
कुछ अलग था एना का विचार
एंटोलिनी कहती हैं कि ये सपना पूरा करने का उनका तरीका थोड़ा अलग था.
एन रीव्स चाहती थीं कि मदर्स डे के मौके पर लोग माँओं की ओर से किए जाने वाले काम की सराहना करें.
लेकिन एना जारविस ने चाहा कि लोग मदर्स डे पर लोग अपनी माँ के किए गए त्याग को याद करके उनकी सराहना करें.
ये एक ऐसा संदेश था जिसे मानना सभी के लिए बेहद आसान था. सभी लोग इससे राज़ी हो सकते थे.
ये संदेश चर्चों को भी पसंद आया. एंटोलिनी कहती हैं कि एना का ये कदम काफ़ी शानदार था.
जंगल में आग की तरह फैला एना का विचार
एन रीव्स की मौत के तीन साल बाद पहली बार ग्रेफ़ट्न के एंड्र्यूज़ मेथॉडिस्ट चर्च में पहली बार मदर्स डे का आयोजन किया गया.
एना जारविस ने मई के दूसरे रविवार का चुनाव इसलिए किया क्योंकि ये दिन 9 मई के करीब पड़ता था जो कि उनकी माँ की पुण्यतिथि थी.
एना ने मदर्स डे के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाली महिलाओं के बीच सैकड़ों सफेद कार्नेशन फूल बांटे थे जो कि उनकी माँ के पसंदीदा फूल भी थे.
इस कार्यक्रम की प्रसिद्धि इस तेजी के साथ बढ़ी कि आने वाले समय में एक स्थानीय अख़बार फिलेडेल्फ़िया इनक्वायरर में ख़बर छपी कि मदर्स डे के मौके पर लोगों के लिए कार्नेशन फूल को हासिल करना चुनौती बन गया था.
साल 1910 में ये वेस्ट वर्जिनिया स्टेट का राजकीय दिवस बन गया. इसके बाद साल 1914 में राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने इसे अमरीका का राजकीय दिवस घोषित कर दिया.
फूल और चॉकलेट वालों का डे
एंटोलिनी बताती हैं कि इस अभियान की सफलता की सबसे बड़ी वजह इसका व्यावसायिक पक्ष था.
वह कहती हैं, "हालांकि, एना कभी नहीं चाहती थीं कि इस दिवस का व्यवसायीकरण हो जाए. लेकिन ये बेहद तेजी से हुआ. ऐसे में फूलवाले, ग्रीटिंग कार्ड छापने वाले और टॉफ़ी-चॉकलेट बनाने वालों को इस दिवस को लोकप्रिय बनाने का श्रेय मिलना चाहिए."
लेकिन ये वो बिलकुल भी नहीं था जो कि एना चाहती थीं. जब कार्नेशन फूल के दाम आसमान छूने लगे तो उन्होंने एक प्रेस रिलीज़ जारी करके फूल वालों की निंदा की.
उन्होंने लिखा कि आप उन चोर, डाकू, लुटेरों के समान लोगों का क्या करेंगे जिन्होंने अपने लालच के चक्कर में इतने बेहतरीन मौके की अहमियत को घटा दिया है.
साल 1920 में उन्होंने लोगों से फूल नहीं खरीदने की अपील तक कर डाली.
एंटोलिनी कहती हैं कि वह हर उस संस्था से नाराज़ थीं जो कि उनकी भावनात्मक अभिव्यक्ति और विचार का इस्तेमाल कर रही थीं. इनमें वो संस्थाएं भी शामिल थीं जो इस मौके का इस्तेमाल दान जुटाने में कर रही थीं चाहें वे जुटाए गए धन का इस्तेमाल ग़रीब माँओं की मदद करने में इस्तेमाल कर रहे हों.
एंटोलिनी कहती हैं, "ये एक ऐसा दिन था जब माँओं के काम की सराहना करनी थी न कि उनके ऊपर तरस खाया जाना था क्योंकि वे ग़रीब थीं. और कुछ दानार्थ संस्थाएं ऐसा दावा कर रही थीं लेकिन इस दिन जुटाए हुए अपने दावे के मुताबिक़ इस्तेमाल नहीं कर रही थीं."
मदर्स डे को महिलाओं को मतदान का अधिकार मिलने की बहस के साथ भी जोड़ा गया.
इस मांग के ख़िलाफ़ लोगों का तर्क था कि एक महिला का असली स्थान घर में है और वह एक पत्नी और माँ के रूप में काफ़ी व्यस्त हैं. और उन्हें राजनीति में डालना उनके लिए काम बढ़ाने जैसा है.
वहीं, इस मांग का समर्थन करने वालों ने कहा कि अगर वह एक पुरुष के बच्चों की माँ बनने लायक है तो उसे मतदान का भी अधिकार मिलना चाहिए.
इस पक्ष के लोगों ने तर्क दिया कि महिलाओं को उसके बच्चों के भविष्य के बारे में फैसला करने का अधिकार होना चाहिए.
लेकिन ऐसा लगता है कि मदर्स डे का फायदा उठाने से इनकार करने वालों में सिर्फ एना ही शामिल थीं. उन्होंने फूलों का कारोबार करने वालों से पैसे लेने से मना कर दिया.
एंटोलिनी कहती हैं कि उन्होंने कभी भी इस दिन का फायदा नहीं उठाया जबकि वह ऐसा कर सकती थीं और मैं इसके लिए उनका सम्मान करती हूँ.
अकेलेपन में कटा आख़िरी वक़्त
एना जब तक ज़िंदा रहीं तब तक वे इस दिन के व्यवसायीकरण के ख़िलाफ़ लड़ती रहीं.
उन्होंने मई का दूसरा दिन, मदर्स डे' नाम से कॉपीराइट भी करवा लिया ताकि कोई और इस शब्द का इस्तेमाल न कर सके.
अख़बार न्यूज़वीक के एक आर्टिकल के मुताबिक़, साल 1944 तक उनके 33 कानूनी मामले लंबित थे.
इस समय तक एना जारविस की उम्र 80 वर्ष हो गई थी और उन्हें दिखना और सुनना भी बंद हो गया था.
और वह एक वृद्धाश्रम में रह रही थीं जहां पर चार साल बाद उनकी हृदयाघात से मौत हो गई.
लेकिन अपने ज़िंदगी भर लंबे इस अभियान के आख़िरी दौर में उन्होंने लोगों के घर घर जाकर उन कागजों पर दस्तखत करवाए जिसमें इस दिन को ख़त्म किए जाने की दरख्वास्त थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)