वेनेज़ुएला: टीवी पर 'अमरीकी नागरिक ने तख्तापलट की बात मानी'

इमेज स्रोत, EPA
वेनेज़ुएला के सरकारी टीवी पर एक वीडियो में एक अमरीकी नागरिक को यह स्वीकार करते हुए दिखाया गया है कि उन्होंने राष्ट्रपति निकोलस मडुरो के तख्तापलट और उन्हें अमरीका ले जाने की योजना बनाई थी.
ल्यूक डेनमैन उन 13 लोगों में से एक हैं जिन्हें पिछले हफ्ते गिरफ़्तार किया गया है. वेनेज़ुएला का कहना है कि वे सब 'उग्रवादी' हैं और उनके सशस्त्र विद्रोह को नाकामयाब कर दिया गया है.
वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मडुरो अक्सर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर देश में घुसपैठ करके उनका तख्तापटल करने का इल्ज़ाम लगाते रहते हैं.
इस हफ़्ते के शुरुआत में ट्रंप ने किसी भी तरह की अमरीकी भूमिका से इनकार किया था.
अमरीका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा है कि अमरीकी सरकार अमरीकियों को सुरक्षित लाने के लिए 'सभी तरीक़े' अपनाएगी.
वेनेज़ुएला टीवी ने क्या दिखाया?
बुधवार को वेनेज़ुएला के सरकारी टीवी पर 34 साल के डेनमैन को विस्तार से यह बताते हुए दिखाया गया कि कैसे उन्हें काराकास आने से पहले वेनेज़ुएला के लोगों को प्रशिक्षित करने के लिए कोलंबिया में नियुक्त किया गया था. उन्हें एक एयरपोर्ट को कब्ज़े में लेकर राष्ट्रपति मडुरो को देश से बाहर निकालने के लिए प्रशिक्षित करना था.
वीडियो में वो कहते दिख रहे हैं, "मैं वेनेज़ुएला के लोगों की उनके अपने देश पर नियंत्रण पाने में मदद कर रहा था."
उन्हें स्पेशल फोर्स का पूर्व सदस्य बताया गया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
डेनमान ने बताया कि उन्हें और आइरन बेरी को अमरीका के मिलिटरी वेटरन जॉर्डन गोड्रे ने इस ऑपरेशन के लिए नियुक्त किया था. 41 साल के जॉर्डन फ्लोरिडा में सिल्वरकॉर्प नाम से कंपनी चलाते हैं.
वेनेज़ुएला ने जॉर्डन के प्रत्यर्पण की मांग की है. उन्होंने माना है कि वो इस ऑपरेशन में शामिल थे.
मडुरो के मुताबिक़ सिल्वरकॉर्प ने विपक्ष के नेता जुआन गुआइदो के साथ कंट्रैक्ट साइन किया है. जुआन को अमरीका और कई यूरोपीय देशों का समर्थन प्राप्त है.
मडुरो ने इस वीडियो के आने के बाद प्रेस वार्ता में कहा है, "डोनाल्ड ट्रंप इस घुसपैठ के मुखिया हैं." उन्होंने कहा कि पकड़े गए अमरीकियों के ऊपर क़ानून के अनुरूप सुनवाई होगी.
उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि गिरफ़्तार किए गए लोगों को कहाँ रखा गया है. अब तक यह बात भी स्पष्ट नहीं है कि उन्हें वकील मिला है या नहीं.

इमेज स्रोत, Getty Images
पकड़े गए डेनमैन और बेरी के बारे में वेनेज़ुएला की फ़ौज का कहना है कि वो अमरीकी सुरक्षा बल के सदस्य हैं. अमरीकी मीडिया ने भी कहा गया है कि वो सुरक्षा बल के पूर्व सदस्य हैं. लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
इन दोनों के अलावा 11 और लोगों की गिरफ़्तारी हुई है और आठ लोग तख्तापलट की कोशिश में मारे गए हैं. .
सोमवार को विपक्षी नेता गुआइदो ने इस मामले में अपनी किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है. उन्होंने इस मामले पर कहा, "इससे मेरा ना कोई लेनादेना ना ही इसकी कोई ज़िम्मेदारी" है.
उन्होंने मडुरो पर शुक्रवार को काराकास के जेल में हुई हिंसा और शनिवार को हुए गैंगवार से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करने का इल्ज़ाम लगाया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














