कोरोना वायरसः न्यूयॉर्क में फ़ार्मेसी दुकानों में टेस्ट की अनुमति

अमरीका में कोरोना महामारी के केंद्र न्यूयॉर्क के गवर्नर ने कहा है कि वहाँ की फ़ार्मेसी दुकानों को कोरोना टेस्ट करने की अनुमति दे दी गई है.

गवर्नर एंड्र्यू कुओमो ने कहा कि लगभग 5,000 फ़ार्मेसी में टेस्टिंग हो सकेगी और लक्ष्य है कि प्रतिदिन 40,000 टेस्ट करवाए जाएँ.

अमरीका में 938,000 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

53,751 लोगों की पूरे देश में जान गई है जिनमें लगभग एक तिहाई लोग केवल न्यूयॉर्क में मारे गए.

इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने शनिवार को अपनी दैनिक ब्रीफ़िंग नहीं की और कहा कि ये उनके "समय और उनके प्रयास" के लायक नहीं है.

ट्रंप ने क्या कहा?

राष्ट्रपति ने शनिवार को ट्विटर के ज़रिए मीडिया पर "केवल शत्रुतापूर्ण सवाल करने" का आरोप लगाया.

गुरुवार को व्हाइट हाउस के संवाददाता सम्मेलन में ये कहने के लिए उनकी ख़ूब खिंचाई हुई थी कि डिसइन्फ़ेक्टेंट या रोगाणुनाशक कोरोना वायरस का इलाज हो सकते हैं.

डॉक्टरों और रोगाणुनाशक निर्माताओं ने उनकी टिप्पणी की निंदा करते हुए इसे ख़तरनाक बताया और कहा कि वे ख़तरनाक पदार्थ होते हैं और उन्हें शरीर में डालने से वो ज़हर बन सकते हैं.

न्यूयॉर्क में ट्रंप की टिप्पणी के बाद के 18 घंटों में घरेलू रसायनों के ख़तरों के बारे में बनी हॉटलाइन पर पिछले साल के मुक़ाबले दोगुना कॉल्स आईं. पिछले साल इस दौरान 13 मामले आए थे, जबकि इस बार इस दौरान 30 मामले आए.

कोरोना वायरस पर व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप और इस बारे में टास्क फ़ोर्स की प्रेस कॉन्फ़्रेंस दो घंटे से ज़्यादा देर चला करती थी.

पर बीबीसी के उत्तर अमरीका संवाददाता पीटर बोव्स कहते हैं कि गुरुवार की घटना से उनके कुछ समर्थक भी शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं.

पीटर के अनुसार अब राष्ट्रपति के ट्वीट से लगभग तय है कि अब ये प्रेस कॉन्फ़्रेंस नहीं होगी क्योंकि सर्वेक्षणों से पता चलता है कि वोटरों में उनकी लोकप्रियता इस टिप्पणी से घटी है.

शुक्रवार को राष्ट्रपति की ब्रीफ़िंग 20 मिनट से कुछ ज़्यादा देर चली और उन्होंने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.

न्यूयॉर्क में क्या उपाय किए जा रहे हैं?

शनिवार को न्यूयॉर्क के गवर्नर कुओमो ने घोषणा की कि चार अस्पतालों में ऐंटीबॉडी स्क्रीनिंग शुरू होगी जिसमें पहले स्वास्थ्यकर्मियों की स्क्रीनिंग होगी.

उन्होंने ये भी कहा कि सामान्य फ़ार्मेसी दुकानों में टेस्ट के लिए नमूने इकट्ठे किए जा सकेंगे.

ये क़दम ये जानने के उपायों के तहत उठाया गया है कि दो करोड़ लोगों की आबादी वाले न्यूयॉर्क में वायरस कितने व्यापक तौर पर फैला है.

गवर्नर ने कहा, "पिछले 21 दिन नर्क के जैसे थे और आज हम उसी स्थिति में लौट आए हैं जैसे कि 21 दिन पहले थे".

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस, दमकलकर्मी, बस ड्राइवर और दुकानदारों जैसे आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों का टेस्ट किया जा सकेगा चाहे उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं भी मौजूद हों.

गवर्नर ने कहा कि ये केवल उन लोगों की सुरक्षा के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि आम लोगों को बचाने के लिए भी ज़रूरी है.

उन्होंने कहा कि ऐसे भी संकेत मिल रहे हैं कि संकट अब कमज़ोर पड़ना शुरू हो रहा है क्योंकि अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीज़ों की संख्या घट रही है.

हालाँकि शुक्रवार को मरने वालों की संख्या थोड़ी बढ़कर 437 हो गई - पिछले चार दिनों में सबसे ज़्यादा.

गवर्नर कुओमो ने बताया कि इस सप्ताह एक स्टडी के दौरान 3,000 में से लगभग 14 प्रतिशत लोगों में ऐंटीबॉडीज़ पाए गए जिसका मतलब ये है कि ये वायरस पूरी आबादी में फैला है.

इस बीच, न्यूयॉर्क के स्वतंत्र बजट ऑफ़िस ने कहा है कि लॉकडाउन की वजह से 475,000 नौकरियाँ जा सकती हैं और शहर को 10 अरब डॉलर का बजट घाटा हो सकता है.

दूसरे राज्य क्या कर रहे हैं?

शुक्रवार को जॉर्जिया, ओकलाहोमा और अलास्का ने कुछ व्यवसायों को खोलने की अनुमति दे दी हालाँकि राष्ट्रपति ट्रंप और कुछ विशेषज्ञों ने चेतावनी दी थी कि ये जल्दबाज़ी होगी और इससे संक्रमण का नया दौर शुरू हो सकता है.

मध्य मार्च से लेकर अब तक ढाई करोड़ से ज़्यादा लोगों के बेरोज़गारी भत्ते के लिए दावे करने के बाद, जो कि अमरीका की आबादी का 15% है, कई राज्यों पर पाबंदियों में छूट देने का दबाव बढ़ रहा है.

इस बीच समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार फ़्लोरिडा और कैलिफ़ोर्निया में शनिवार को बड़ी संख्या में लोग समुद्रतटों पर निकल पड़े.

फ़्लोरिडा की वॉलुसिया काउंटी ने शनिवार को थोड़ी ढील देते हुए विकलांग लोगों के लिए समुद्रतट को खोल दिया था.

मगर स्थानीय लोगों ने बताया कि कई लोग नियमों की परवाह नहीं कर वहाँ जा रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)