कोरोना वायरस: 'हेलिकॉप्टर मनी' क्या है और इसके क्या ख़तरे हैं?

कल्पना कीजिए कि कोरोना वायरस की वजह से आप घर में क्वारंटीन में हो और अचानक आपको बालकनी से दिखे कि एक हेलिकॉप्टर से नोट बरसाये जा रहे हों.

अर्थशास्त्री इस काल्पनिक स्थिति को 'हेलिकॉप्टर मनी' या 'मॉनेट्री हेलिकॉप्टर' भी कहते हैं. आप जानते हैं, इसका क्या मतलब होता है?

गहराते आर्थिक संकट के बीच जब लोगों को इस उम्मीद से मुफ़्त में पैसे बांटे जाते हैं कि इससे उनका ख़र्च और उपभोग बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था सुधरेगी. यही 'हेलिकॉप्टर मनी' है.

पहली नज़र में भले ही ये लगे कि महामारी के बीच लोगों को बचाने के लिए सरकार की तरफ़ से उन्हें वित्तीय सहायता देना भी तो यही है लेकिन दरअसल ऐसा नहीं है.

अर्थशास्त्री मिल्टन फ्रीडमैन ने साल 1969 में 'हेलिकॉप्टर मनी' को कुछ इस तरह से समझाया था, "केंद्रीय बैंक नोट छापे और सरकार उसे ख़र्च कर दे."

ये सरकार पर किसी कर्ज की तरह नहीं है. जैसा कि कल्पना की गई थी कि पैसा आसमान से बरस रहा है.

जब आर्थिक संकट चरम पर हो...

अर्थशास्त्र के सिद्धांत ये कहते हैं कि जब आर्थिक संकट अपने चरम पर पहुंच जाए तो ये आख़िरी विकल्प होता है.

लेकिन अतीत में जब भी कभी 'हेलिकॉप्टर मनी' के विकल्प का सहारा लिया गया है, इसके बेहद ख़राब नतीजे सामने आए हैं.

'हेलिकॉप्टर मनी' का जिक्र करते हुए हमारे मन में पहली तस्वीर ज़िम्बॉब्वे और वेनेज़ुएला की आती है, जहां इस कदर बेहिसाब नोट छापे गए कि उनकी क़ीमत कौड़ियों के बराबर भी नहीं रह गई.

डॉलर और यूरो को अपनाने वाले विकसित देशों में केंद्रीय बैंक के नोट छापने का ख्याल भी पागलपन भरे एक बुरे सपने की तरह है.

लेकिन तस्वीर का दूसरा पहलू ये है कि हमारे सामने कोरोना वायरस महामारी का संकट है और 'हेलिकॉप्टर मनी' का विचार कुछ विशेषज्ञों की तरफ़ से सामने आया है.

अगर हालात कुछ और होते तो शायद ही इसके बारे में कोई बात करता.

आग से खेलने जैसा...

हर कोई ये जानता है कि 'हेलिकॉप्टर मनी' एक ख़तरनाक़ आइडिया है और इस पर अमल करना आग से खेलने जैसा है.

स्पेन में एक बिज़नेस स्कूल में फिनांशियल स्टडी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर मैनुअल रोमेरा कहते हैं, "हेलिकॉप्टर मनी की पॉलिसी कभी लागू नहीं की गई क्योंकि इसमें बहुत जोखिम था. केंद्रीय बैंकों को इससे डर लगता है."

"दिक्कत ये है कि जब आप अर्थव्यवस्था में पैसा झोंकते हैं तो लोगों का उस पैसे पर से यकीन उठ जाता है और इसका नतीजा हायपरइन्फ्लेशन यानी बेलगाम मुद्रास्फिति के रूप में हमारे सामने आता है."

कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए क्या ये पैसा लुटाने का सही समय नहीं है?

मैनुअल रोमेरा कहते हैं, "मैं नहीं जानता कि इन हालात में मैं क्या करता? अगर कोरोना वायरस का महीने भर में कोई इलाज सामने आ जाए तो ये ग़लत फ़ैसला होगा. और नहीं तो मई के आख़िर तक हम सड़क पर आ जाएंगे. अगर ये महामारी कुछ महीनों तक बनी रही तो इसका सहारा लिया जा सकता है."

'हेलिकॉप्टर मनी' की पॉलिसी

'हेलिकॉप्टर मनी' पर अभी जो बहस चल रही है, उसके और भी मायने हैं. मिल्टन फ्रीडमैन का ख्याल भले ही ये था कि केंद्रीय बैंक नोट छापे और सरकार उसे खर्च कर दें.

कुछ अर्थशास्त्री ये मानते हैं कि 'हेलिकॉप्टर मनी' की पॉलिसी को और लचीला बनाया जा सकता है.

हालांकि ये केंद्रीय बैंकों की ज़िम्मेदारी होती है कि आपातकालीन ख़र्चे के लिए वो पैसों का इंतज़ाम करे लेकिन सिस्टम में तरलता के प्रवाह को बढ़ाने (पैसे की कमी को दूर करने) के लिए और भी रास्ते हैं, जिन्हें अपनाया जा सकता है, भले ही वो थोड़े जटिल किस्म के हों.

कुछ लोग तो ये भी मानते हैं कि यूरोप और अमरीका में आर्थिक सुस्ती के प्रभाव को कम करने के लिए हाल में जो क़दम उठाये गए हैं, वो भी एक तरह से 'हेलिकॉप्टर मनी' का ही उदाहरण कहे जा सकते हैं क्योंकि टैक्स में रियायत देने का मक़सद यही होता है कि लोग ज़्यादा खर्च करें.

ये सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आप 'हेलिकॉप्टर मनी' के विचार में क्या संभावनाएं देखते हैं और इसमें कितने लचीलेपन की गुंजाइश तलाशते हैं.

'यही वक़्त है...'

और अब जब कि अमरीका कोरोना वायरस महामारी का केंद्र बन गया है तो 'हेलिकॉप्टर मनी' की गूंज फिर से सुनाई देने लगी है.

अमरीका में बेरोज़गारी दर के 20 से 40 फीसदी रहने की आशंका व्यक्त की गई है.

कोलंबिया यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ़ पब्लिक एंड इंटरनेशनल अफेयर्स के प्रोफ़ेसर विलेम बुइटर कहते हैं, "ऐसा करने का यही वक़्त है."

"कोरोना वायरस की महामारी से जो आर्थिक नुक़सान हो रहा है, उसकी भरपाई के लिए कदम उठाए जाएंगे. हम शायद ये देखें कि हेलिकॉप्टर मनी से सरकारें अपने असाधारण घाटे की भरपाई कर सकेंगी."

सेंटर फ़ॉर रिसर्च इन इंटरनेशनल इकॉनॉमिक्स के अर्थशास्त्री जोर्डी गली उन लोगों में से हैं जो ये मानते हैं कि अर्थव्यवस्था को रफ़्तार देने के लिए बड़े कदम उठाए जाने चाहिए.

जोर्डी गली कहते हैं, "मॉनेट्री हेलिकॉप्टर लॉन्च करने का समय आ गया है." जोर्डी इसे महामारी के बीच आपातकालीन कदम के तौर पर देखते हैं. वे कहते हैं कि केंद्रीय बैंकों के ऐसा करने से उन्हें बदले में कुछ हासिल नहीं होगा.

जानकार इस बात पर एकमत हैं कि दुनिया भर में छाई आर्थिक सुस्ती और गहराएगी और बेरोज़गारी अपने चरम पर होगी. ग़रीबी और मायूसी से जूझ रही सरकारों के पास मौजूद सभी विकल्पों को अपनाने के अलावा कोई और चारा न होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)