You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कोरोना वायरस: दुनिया का कौन सा हिस्सा, कितना प्रभावित?
चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण अब महामारी का रूप ले चुका है.
140 से अधिक देशों में फैल चुके इस संक्रमण की वजह से साढ़े पांच हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
एक नज़र दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना वायरस से जुड़ी ताज़ा जानकारी पर
हंगरी में पहली मौत
हंगरी में कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मौत की पुष्टि हुई है. इस शख़्स की उम्र 75 साल थी.
हंगरी में संक्रमण के 32 मामले सामने आए हैं जबकि 159 लोगों को आइसोलेशन में यानी अलग-थलग रखा गया है.
इस महामारी को देखते हुए सरकार ने ऑस्ट्रिया और स्लोवेनिया से लगी अपनी सभी स्थलीय सीमाओं को बंद कर दिया है.
सभी स्कूल बंद कर दिये गए हैं और लोगों के जमा होने पर प्रतिबंद लगा दिया है.
नाइकी ने अस्थाई तौर पर बंद की अपनी दुकानें
वायरस के संक्रमण का असर अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है.
स्पोर्ट्स प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाने वाली कंपनी 'नाइकी' ने दुनियाभर में फैली अपनी सैकड़ों दुकानों को सोमवार से बंद करने का फ़ैसला किया है.
कंपनी ने अमरीका, कनाडा, पश्चिमी यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और न्यू ज़ीलैंड की अपनी सभी ब्रांच बंद करने का फ़ैसला किया है.
कंपनी का कहना है कि यह बंदी 27 मार्च तक जारी रहेगी. अकेले अमरीका में कंपनी के 400 से अधिक स्टोर हैं.
जर्मनी अपनी सीमाएं करेगा बंद
सोमवार से जर्मनी, ऑस्ट्रिया, फ्रांस और स्वीट्ज़रलैंड के साथ अपनी ज़मीनी सीमा को बंद कर देगा.
कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से यह क़दम उठाया गया है. हालांकि जर्मनी सरकार की ओर से अभी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.
नीदरलैंड में 176 नए मामले
देश के स्वास्थ्य विभाग ने बीते 24 घंटों में 176 नए मामलों के सामने आने की बात कही है. इसमें वायरस की वजह से हुई आठ मौतें भी शामिल हैं.
इन नए आंकड़ों के साथ ही देश में अभी तक 1135 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
ईरान में लगातार बढ़ रही है मरने वालों की संख्या
ईरान में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 113 से बढ़कर 724 पहुंच गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी नए आंकड़ों के मुताबिक, मरने वालों की संख्या जहां 724 हो चुकी है वहीं संक्रमित लोगों की संख्या 14 हज़ार हो चुकी है.
अगर मौत के आंकड़ों की बात करें तो चीन और इटली के बाद ईरान तीसरे स्थान पर है, जहां इतनी बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं.
ईरान में लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है और साथ ही सलाह दी गई है कि वे सभी यात्राओं को रद्द कर दें.
फ्रांस में चुनाव पर असर
एक ओर जहां फ्रांस में रेस्त्रां पूरी तरह बंद हैं, कैफ़े बंद कर दिये गए हैं, सिनेमा और नाइट-क्लब बंद हैं. वहीं फ्रांस में स्थानीय चुनाव भी हो रहे हैं.
मतदाताओं की संख्या पर भी कोरोना वायरस का साफ़ असर नज़र आया. साल 2014 की तुलना में पांच फ़ीसदी कम पड़े.
स्पेन में एकाएक बढ़े मामले
स्पेन में बीते 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 2000 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही सौ से अधिक मौतें भी हुई हैं.
स्पेन में लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है. लोगों को सलाह दी गई है कि अगर बहुत ज़रूरी ना हो तो वो घर से बाहर ना निकलें.
ऑस्ट्रिया ने लोगों के जमा होने पर लगाया प्रतिबंध
ऑस्ट्रिया ने किसी स्थान पर पांच से अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
इसके साथ ही यहां ज़्यादातर दुकानें बी बंद हो चुकी हैं और स्कूलों को भी फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है.
- कोरोना वायरस का बढ़ता ख़तरा, कैसे करें बचाव
- कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना क्यों ज़रूरी है?
- कोरोना: मास्क और सेनेटाइज़र अचानक कहां चले गए?
- अंडे, चिकन खाने से फैलेगा कोरोना वायरस?
- कोरोना वायरस: बच्चों को कोविड-19 के बारे में कैसे बताएं?
- कोरोना वायरस: संक्रमण के बाद बचने की कितनी संभावना है
- कोरोना वायरस का कहर बरपा तो संभल पाएगा भारत?
आपातकाल घोषित
रोमनिया ने अपने यहां आपातकाल की घोषणा कर दी है.
चेक रिपब्लिक ने पूरे देश के लिए क्वरंटीन की घोषणा की
चेक रिपब्लिक ने पूरे देश के लिए ही क्वरंटीन की घोषणा कर दी है और पड़ोसी मुल्कों से लगने वाली सभी सीमाओं को बंद कर दिया है.
इटली की स्थिति यूरोप में सबसे ख़राब
यूरोप में चीन की स्थिति सबसे अधिक ख़राब है. चीन के बाद अभी तक सबसे अधिक मौतें यहीं हुई हैं. लॉकडाउन की स्थिति.
ब्रिटेन में स्थानीय चुनाव टले
ब्रिटेन में होने वाले स्थानीय चुनावों को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है.
ये चुनाव मई में होने थे लेकिन अब ये चुनाव अगले साल होंगे.
इसके साथ ही ब्रिटिश सरकार 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को ख़ुद ही आिसोलेट हो जाने की सलाह देने पर विचार कर रहे हैं.
अमरीकी बॉर्डर पर अधिकारियों ने जब्त की फ़ेक टेस्ट किट
लॉस एंजिलिस में सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने ब्रिटेन से आने वाले नकली कोरोनावायरस परीक्षण किट के कई पैकेज जब्त किये हैं.
ये पैकेज ब्रिटेन से आ रहे थे.
इन्हें आगे की जांच के लिए अमरीकी दवा एजेंसी को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)