You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट के बोर्ड से इस्तीफ़ा दिया
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सह संस्थापक बिल गेट्स ने कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स से ये कहते हुए इस्तीफ़ा दे दिया है कि वो सामाजिक कार्यों की तरफ़ अधिक ध्यान देना चाहते हैं.
हालांकि उन्होंने कहा है कि कंपनी उनके लिए हमेशा ही महत्वपूर्ण रहेगी और वो मौजूदा सीईओ सत्या नडेला और अन्य अधिकारी के सलाहकार के रूप में काम करते रहेंगे.
गेट्स का कहना है कि वो वैश्विक स्वास्थ्य, शिक्षा और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर अधिक काम करना चाहते हैं.
दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति रह चुके गेट्स ने साल 2000 में अपनी पत्नी के साथ मिल कर बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन बनाया था.
इसके बाद 12 साल पहले यानी साल 2008 में उन्होंने कंपनी के सीईओ को पद से इस्तीफ़ा दे दिया और ख़ुद को कंपनी के रोज़ाना के काम से दूर कर लिया था.
हालांकि वो 2014 तक कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स के चैयरमैन बने रहे.
2020 की फ़ोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट के अनुसार 103 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ बिल गेट्स दुनिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं अमेज़न कंपनी के सीआओ जेफ़ बेज़ोस. इनकी संपत्ति 110 अरब डॉलर से भी अधिक है.
कंपनी के मौजूदा सीईओ सत्या नडेला ने इसे एक बड़ी क्षति बताया है.
कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि गेट्स के बाद अब कंपनी में केवल 12 बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स होंगे.
कौन हैं बिल गेट्स ?
1955 में जन्मे बिल गेट्स ने सिएटल के एक स्कूल में पढ़ाई की. यहां उनकी दोस्ती पॉल एलन जिसके साथ उनका रिश्ता उम्र भर बना रहा.
1973 में गेट्स हार्वड युनिवर्सिटी पहुंचे लेकिन वो अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके. वो माइक्रोसॉफ्ट नाम का एक सॉफ्टवेयर बनाने पर काम करने लगे.
1977 में वो न्यूम्कसिको के अल्बूकर्क में आ गए थे जहां अपने दोस्त पॉल एलन के साथ मिल कर उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी बनाई. 2018 में पॉल एलन की मौत हो गई थी.
1981 में एम-एस डॉस के साथ उन्होंने कम्यूटर्स के बाज़ार में भूचाल सा ला दिया. इसके बाद कंपनी ने विंडोज़ ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर बनाया .
1995 में 39 साल की उम्र में 12.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ बिल गेट्स पदुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)