You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कश्मीर पर भारत की आलोचक ब्रितानी सांसद डेबी अब्राहम्स को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया
भारत ने ब्रिटेन की लेबर पार्टी की एक महिला सांसद को दिल्ली हवाईअड्डे पर ये कहते रोक दिया कि उनका वीज़ा रद्द कर दिया गया है.
सांसद डेबी अब्राहम्स कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के भारत सरकार के फ़ैसले की आलोचक रही हैं.
डेबी अब्राहम्स कश्मीर पर ब्रितानी संसदीय समिति की अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली हवाईअड्डे पर अधिकारियों ने उन्हें ये भी नहीं बताया कि उनका ई-वीज़ा क्यों रद्द कर दिया गया.
कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के मोदी सरकार के फ़ैसले का भारत में तो आम तौर पर स्वागत हुआ था लेकिन दुनिया के कई देशों में ख़ासकर लिबरल सांसदों और राजनेताओं ने भारत के इस फ़ैसले का विरोध किया था.
डेबी अब्राहम निजी दौरे पर भारत आ रही थीं. सोमवार को एमिरेट्स फ़्लाइट से वो जैसे ही दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंड कीं, उनको अधिकारियों ने बताया कि उनका वीज़ा ख़ारिज कर दिया गया है.
'अपराधियों की तरह व्यवहार'
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, ''मैं ये बताना चाहती हूं कि मेरे साथ एक अपराधी की तरह व्यवहार किया गया और मुझे उम्मीद है कि वो मुझे अपने परिवार और दोस्तों से मिलने देंगे.''
उन्होंने अपने बयान में कहा, एक अधिकारी ने मेरा पासपोर्ट ले लिया और वो क़रीब 10 मिनट तक ग़ायब रहा. जब वो आए तो वो बहुत ही अभद्रता से बात कर रहे थे और मुझ पर चिल्लाते हुए अपने साथ चलने को कहा.
ब्रितानी सांसद को डिपोर्ट सेल में बैठाया गया.
उन्होंने आगे कहा, ''बहुत सारे अधिकारी मेरे पास आए. मैंने जानना चाहा कि मेरा वीज़ा क्यों रद्द किया गया, और क्या मुझे वीज़ा ऑन एराइवल मिल सकता है, लेकिन किसी के पास इसका कोई जवाब नहीं था.''
पिछले साल अगस्त में डेबी अब्राहम ने तत्कालीन ब्रितानी विदेश मंत्री को ख़त लिखकर कहा था कि भारत के कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के कारण ब्रितानी संसदीय दल बहुत चिंतित है और भारत सरकार के इस फ़ैसले ने 'जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ विश्वासघात' किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)