ईरान: रनवे की बजाय सड़क पर लैंड हुआ विमान

ईरान में विमान हादसा

इमेज स्रोत, EPA

News image

ईरान में एक यात्री विमान ने रनवे की बजाय बीच सड़क पर लैंडिंग की है.

दक्षिण पश्चिमी शहर, माशहर के एयरपोर्ट के पास हुए इस हादसे में ये यात्री विमान रनवे पर लैंड करने की कोशिश में फिसल कर नज़दीक के राजमार्ग पर जा पहुंचा.

हादसे में विमान में सवार 135 में से कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है.

बताया जा रहा है कि कैस्पियन एयरलाइंस का ये विमान तेहरान से माशहर आ रहा था. लेकिन लैंडिंग के लिए इसके पहिए पूरी तरह नहीं खुले थे.

सोशल मीडिया पर विमान से उतर रहे यात्रियों की कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए गए हैं.

ईरानी सरकारी टेलीविज़न ने प्रांतीय विमानन अधिकारियों के हवाले से कहा है, "पायलट ने विमान की लैंडिंग कराने में देरी की जिस कारण वो रनवे से थोड़ा आगे निकल आए."

कैस्पियन एयरलाइंस ने एक बयान जारी कर हादसे की पुष्टि की है और कहा है कि एयरलाइंस की आपात टीम को माशहर के लिए रवाना कर दिया गया है.

ईरान में विमान हादसा

इमेज स्रोत, Reuters

विमान में मौजूद एक पत्रकार का कहना है कि इस मैकडोनल डगलस विमान के पीछे के पहिए टूट गए और ये विमान बिना पहियों के फिसलता हुआ सड़क पर आ गया.

नागरिक विमानन विभाग के प्रवक्ता रेज़ा जाफ़रज़ादे ने इसना समाचर एजेंसी को बताया कि ये हादसा स्थानीय समयानुसार सोमवार सुबह 07.50 बजे हुआ. उन्होंने कहा कि इस मामले में हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

विमानन के क्षेत्र में ईरान का सेफ्टी रिकॉर्ड काफी ख़राब रहा है.

यहां फरवरी 2019 में हुए एक विमान हादसे में 66 लोगों की मौत हो गई थी. वहं साल 2011 में लैंडिंग के दौरान ईरान एयर का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी.

ईरान में विमान हादसा

इमेज स्रोत, EPA

सुरक्षा चिंताओं के मद्देनज़र यूरोपीय संघ ने ईरान की दो एयरलाइनों को अपने हवाई क्षेत्र के उपयोग से प्रतिबंधित या सीमित कर दिया है.

ईरान की योजना थी कि 2015 के परमाणु करार के तहत उस पर लगे प्रतिबंधों में उसे जो छूट मिली थी उसका लाभ लेते हुए वो अपने पुराने यात्री विमानों की जगह नए विमान ख़रीदेगा.

लेकिन साल 2018 में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के इस करार से बाहर जाने के फ़ैसले के बाद अमरीकी ट्रेज़री ने ईरान को यात्री विमान बेचने के लिए कंपनियों के लाइसेंस रद्द कर दिए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)