You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
यूक्रेन के विमान को क्या ईरान ने मार गिराया?
यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा है कि यूक्रेन का यात्री विमान कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ, इसको लेकर अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी.
यूक्रेन का यात्री विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में विमान में सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई थी.
विमान में ईरान के 82, यूक्रेन के 11 और कनाडा के 63 लोग सवार थे. इनके अलावा विमान में स्वीडन, ब्रिटेन, अफ़ग़ानिस्तान और जर्मनी के नागरिक भी थे.
यूक्रेन के विदेश मंत्री वादयम प्रिस्ताइको ने कहा है, "विमान के साथ क्या कुछ हुआ, इसको लेकर हमारे पास इतनी तरह की बातें हैं कि हमें वास्तव में क्या हुआ था, इसे समझने के लिए कुछ समय चाहिए."
यूक्रेन के विदेश मंत्री का बयान पश्चिमी देशों के उस दावे के बाद आया है जिसमें कहा जा रहा है कि यूक्रेन के इस विमान को ईरानी मिसाइल से मार गिराया गया था. हालांकि ईरान ने इसका खंडन किया है.
यूक्रेन का इंटरनेशनल एयरलाइंस फ्लाइट पीएस 752 के तेहरान एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की ख़बर, इराक़ स्थित अमरीकी सैन्य ठिकानों पर ईरान के मिसाइल हमले के कुछ देर बाद आई थी.
अमरीकी मीडिया में इस बात के अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यूक्रेन के यात्री विमान को ईरान ने युद्धक विमान समझकर मार गिराया होगा.
ईरान ने इस हादसे की जांच में हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. हालांकि गुरुवार को हादसे की जगह पर मलबे साफ़ करने की कोशिश के विजुअल सामने आने के बाद इस बात की चिंता जताई जा रही है कि अहम सबूत हटाए जा सकते हैं.
वैसे विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है, इसकी जांच से विमान हादसे के बारे में अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है. ईरान की फार्स न्यूज़ एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि शनिवार को ईरान यूक्रेन के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह के बारे में घोषणा कर सकता है.
यूक्रेन का क्या कहना है
शुक्रवार को यूक्रेन की राजधानी कीव में विदेश मंत्री वादयम प्रिस्ताइको ने ज़ोर देकर कहा कि यूक्रेन के जांचकर्ताओं ने किसी भी पहलू को ख़ारिज नहीं किया है. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि क़यासों के स्तर को कम करने की ज़रूरत है.
उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि मामले की जांच के लिए यूक्रेन अंतरराष्ट्रीय स्तर का गठबंधन चाहता है. उन्होंने ये भी बताया कि यूक्रेन के 50 जांचकर्ता इस वक़्त तेहरान में मामले की छानबीन कर रहे हैं और उन्हें ईरान से हरसंभव मदद मिल रही है.
ईरान का क्या कहना है
ईरान के नागरिक उड्डयन विभाग के प्रमुख अली अबेदज़ादह ने शुक्रवार को दोहराया कि हादसे की वजह मिसाइल नहीं है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ''यह हमलोगों के सामने स्पष्ट है और हम यह दावे से कह सकते हैं कि विमान को मिसाइल ने हिट नहीं किया था.''
मिसाइल हमले की आशंका
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो ने विभिन्न खुफ़िया सूत्रों के आधार पर यह कहा था कि यूक्रेन के विमान को ईरान की मिसाइल ने हिट किया है जो ग़ैर इरादतन हो सकता है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता. उन्होंने इस मामले की पूरी जांच करने की मांग की थी. यूक्रेन की फ्लाइट कीव से टोरंटो जा रही थी.
जस्टिन ट्रूडो की आशंका से ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी इत्तेफाक़ रखते हैं, उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच में ब्रिटेन कनाडा के साथ काम कर रहा है.
हालांकि न्यूयार्क टाइम्स के एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ईरान की मिसाइल तेहरान एयरपोर्ट के पास एक प्लेन को हिट करती है, यह वही इलाक़ा बताया जा रहा है जहां यूक्रेन का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)