यूक्रेन का यात्री विमान ईरान में दुर्घटनाग्रस्त, 170 की मौत

यूक्रेन का एक यात्री विमान ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस हादसे में कम से कम 170 लोगों की मौत हो गई है.

यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस का ये बोइंग 737 विमान ईरान के इमाम ख़ामेनेई हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

ये विमान यूक्रेन की राजधानी कीएफ़ जा रहा था.

तेहरान स्थित यूक्रेन के दूतावास का कहना है कि दुर्घटना इंजन फ़ेल होने के कारण हुई और इसका आतंकवाद से कोई लेना-देना नहीं है.

विदेश मंत्री वादिम प्रिस्ताएको ने कहा कि मरने वालों में ईरान के 82 लोग, कनाडा के 63 और 11 लोग यूक्रेन के थे. इनके अलावा स्वीडन के 10, ब्रिटेन के तीन, जर्मनी के तीन लोग भी विमान में सवार थे.

संवेदना

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि वे ओमान की यात्रा बीच में छोड़कर स्वदेश लौट रहे हैं. उन्होंने एक बयान में कहा, "सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदना."

यूक्रेन की इंटरनेशनल एयरलाइंस ने तेहरान आने वाले अपने सभी विमानों की उड़ान को रद्द कर दिया है.

ईरानी मीडिया के मुताबिक़ राहतकर्मियों को विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है.

एविएशन सेफ़्टी एनालिस्ट टॉड कर्टिस ने बीबीसी को बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान 2016 में बना था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)