You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ईरान ने विमान पर मिसाइल अटैक के दावे को किया ख़ारिज
ईरान ने इससे इनकार किया है कि उसकी मिसाइल के कारण यूक्रेन का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.
बुधवार को यूक्रेन का यात्री विमान तेहरान हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें सवार सभी 176 यात्री और चालक दल के सदस्य मारे गए थे.
ईरान के नागरिक उड्डन प्रमुख ने दावा किया कि वे इसे लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं कि विमान मिसाइल के कारण नहीं दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.
पश्चिमी देशों के कई नेताओं ने ये कहा है कि जो सबूत मिले हैं, उससे ये लगता है कि ज़मीन से हवा में मारे करने वाली मिसाइल विमान को जाकर लगी थी, शायद ग़लती से ऐसा हुआ.
एक नए वीडियो से ऐसा लगता है कि तेहरान के ऊपर उड़ रहे इस विमान से कुछ टकराया था.
अमरीकी मीडिया ने ऐसी आशंका जताई है कि अमरीका की संभावित जवाबी कार्रवाई के कारण शायद इस यात्री विमान को जंगी विमान समझ लिया गया.
दरअसल ईरान ने अपने टॉप कमांडर क़ासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए इराक़ स्थित अमरीकी सैन्य ठिकाने पर कई मिसाइलें दाग़ी थी.
अमरीकी मीडिया का कहना है कि इसके बाद ईरान को अमरीका की जवाबी कार्रवाई का अंदेशा था.
इस विमान दुर्घटना में ईरान के 82 लोग, कनाडा के 63, यूक्रेन के 11 लोग मारे गए थे. इनके अलावा मारे जाने वालों में स्वीडन, ब्रिटेन, अफ़ग़ानिस्तान और जर्मनी के नागरिक भी थे.
ईरान ने वादा किया है कि वो इस दुर्घटना की पूरी जाँच कराएगा लेकिन टीवी फ़ुटेज से पता चलता है कि बुलडोज़र की मदद से दुर्घटनास्थल पर पड़े मलबों को हटाया जा रहा है. इस कारण ये चिंता जताई जा रही है कि जाँच के महत्वपूर्ण सबूत वहाँ से हटाए जा रहे हैं.
विमान के ब्लैक बॉक्स को अभी खोला नहीं गया है.
ये भी पढ़ा: अमरीका और ईरान भिड़े तो सऊदी अरब का क्या होगा?
ईरान का क्या कहना है
शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में ईरान के नागरिक उड्डयन संगठन के प्रमुख अली अबेदज़ादेह ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि उनके विचार में दुर्घटना मिसाइल के कारण नहीं हुई.
उन्होंने बताया, "हम पूरे भरोसे से ये कह सकते हैं कि विमान से मिसाइल नहीं टकराई थी. दिख रहा था कि विमान एक से डेढ़ मिनट तक हवा में था और उसमें आग लगी हुई थी. लोकेशन से ये भी पता चलता है कि पायलट विमान को वापस हवाई अड्डे पर लाने की कोशिश कर रहा था."
सरकारी प्रवक्ता अली राबेई ने अमरीका और अन्य देशों पर ये आरोप लगाया है कि वो झूठ बोलकर और मनोवैज्ञानिक युद्ध करके हादसे के बारे में अटकलें लगा रहे हैं.
एक ईरानी अधिकारी ने बीबीसी को बताया है कि उनके पास ये दिखाने के लिए दस्तावेज़ी सूबत हैं कि उड़ान भरने से पहले विमान में तकनीकी समस्या थी, उसे उड़ने की अनुमति नहीं मिली थी लेकिन यूक्रेन के अधिकारियों ने इन आपत्तियों को ठुकरा दिया था.
ये भी पढ़ें: इसराइल क्यों रहता है ईरान के निशाने पर
संभावित मिसाइल हमले के बारे में क्या कहा गया है?
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का कहना है कि उन्हें कई स्रोतों से ख़ुफ़िया जानकारी मिली है जिससे संकेत मिलता है कि विमान से ज़मीन से हवा में मार करने वाली ईरानी मिसाइल टकराई थी.
उन्होंने ये भी कहा कि हो सकता है कि ऐसा जान-बूझकर न किया गया हो.
ट्रूडो ने कहा कि हादसे की विस्तृत जाँच की आवश्यकता है. कनाडा के लोगों के मन में कई सवाल हैं, जिनके जवाब उन्हें मिलने चाहिए.
उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले में अभी कोई निष्कर्ष निकालना जल्दबाज़ी होगी. ट्रूडो ने सबूत के बारे में भी विस्तार से कुछ नहीं कहा.
यूक्रेन के इस विमान को राजधानी कीएफ़ से होते हुए कनाडा के टोरंटो जाना था.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी जस्टिन ट्रूडो की बातों से सहमति जताई और कहा कि ब्रिटेन इस हादसे को लेकर कनाडा और अन्य देशों से संपर्क में है.
कनाडा में ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने कहा कि ब्रितानी नागरिकों को ईरान न जाने की सलाह दी गई है.
न्यूज़वीक ने पेंटागन, अन्य वरिष्ठ अमरीकी ख़ुफ़िया अधिकारियों और इराक़ी ख़ुफ़िया अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि इन अधिकारियों का मानना है कि यूक्रेन के यात्री विमान से रूस निर्मित टॉर मिसाइल टकराई थी.
दूसरी ओर यूक्रेन ने कहा है कि अमरीका ने विमान दुर्घटना के बारे में अहम डेटा राष्ट्रपति वोल्दोमीर ज़ेलेन्स्की को उपलब्ध कराया है.
'न्यूयॉर्क टाइम्स' को मिले वीडियो में एक मिसाइल रात में तेहरान के आसमान पर दिखता प्रतीत होता है और फिर एक विमान से संपर्क में आते ही धमाका हो जाता है. इसके 10 सेकेंड बाद ज़मीन पर ज़ोरदार धमाका सुनाई देता है.
जाँच
ईरान ने शुरू में कहा कि वो विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग या अमरीका को ब्लैक बॉक्स नहीं देगा.
हालांकि बाद में अमरीकी नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ़्टी बोर्ड (एनटीएसबी) ने इसकी पुष्टि की कि उसे जाँच में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है और बोर्ड जाँच के लिए अपना एक प्रतिनिधि भेजेगा.
बोइंग का कहना है कि वो एनटीएसबी की जाँच में मदद करेगा. कनाडा के ट्रांसपोर्ट सेफ़्टी बोर्ड ने भी कहा है कि ईरान ने उसे दुर्घटनास्थल पर आने को कहा है.
फ़्रांस की बीईए एयर एक्सीडेंट एजेंसी को जाँच में शामिल होने के लिए कहा गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)