You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
फ्रांस: पेंशन सुधारों के ख़िलाफ़ हड़ताल, देश ठप
फ्रांस में पेंशन सुधारों के ख़िलाफ़ देशव्यापी हड़ताल से जनजीवन पर ख़ासा असर हुआ है. हड़ताल से स्कूल और कार्यालयों का कामकाज प्रभावित हुआ है और परिवहन सेवा लगभग ठप है.
कई जगह पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुई हैं और पेरिस में अब तक 87 लोगों को हिरासत में लिए जाने की ख़बर है.
फ्रांस में कामकाजी वर्ग पेंशन योजना में प्रस्तावित सुधारों से नाराज़ हैं. नए प्रस्तावों में रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने की योजना है. तय समय से पहले रिटायर होने वालों को कम भुगतान मिलेगा.
पेंशन सुधारों के ख़िलाफ़ हड़ताल में शिक्षकों और परिवहन कर्मचारियों के साथ पुलिस, वकील, अस्पतालों के कर्मचारी, हवाई अड्डे के कर्मचारी और अन्य कामकाजी लोग भी शामिल हो गए हैं.
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फ्रांस में एक "यूनिवर्सल प्वाइंट बेस्ड पेंशन प्रणाली" शुरू करना चाहते हैं. उनका इरादा इसे फ्रांस की मौजूदा पेंशन स्कीम की जगह लागू करने का है. फिलहाल फ्रांस में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए 42 अलग-अलग पेंशन स्कीम चल रही हैं. इनमें रिटायमेंट की उम्र और लाभ अलग-अलग हैं.
वर्कर्स फोर्स से जुड़े क्रिस्टियन ग्रोलियर ने कहा, "हमें अर्थव्यवस्था को ठप करना होगा."
राष्ट्रपति बनने के बाद से मैक्रों सुधारों के लिए प्रयासरत रहे हैं. उन्होंने श्रमिक कानूनों में रियायतें दी हैं और व्यापार के लिए करों में कटौती की है.
फिलहाल क्या स्थिति है?
फ्रांस के 40 शहरों में शाम चार बजे तक साढ़े चार लाख लोगों ने प्रदर्शनों में हिस्सा लिया. इनमें पेरिस के प्रदर्शनकारियों को नहीं जोड़ा गया है. सीजीटी यूनियन के मुताबिक अकेले पेरिस में ढाई लाख लोगों ने पेंशन सुधारों के ख़िलाफ़ मोर्चा निकाला.
सीजीटी यूनियन के मुताबिक श्रमिकों ने देश की आठ तेल रिफाइनरी में से सात को बाधित कर दिया है और अगर हड़ताल जारी रही तो ईधन की कमी हो सकती है.
पेरिस में एफ़िल टॉवर समेत दूसरे पर्यटक को बंद कर दिया गया.
कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें भी हुई हैं. अधिकारियों के मुताबिक स्थानीय समय के अनुसार शाम पांच बजे तक पेरिस में पुलिस ने 87 लोगों को हिरासत में लिया था. पश्चिमी शहर नान्ट में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे.
ट्रांसपोर्ट पर क्या प्रभाव पड़ा
- लगभग 90 प्रतिशत हाई-स्पीड टीवीजी और इंटर-सिटी ट्रेनों को रद्द किया जा चुका हैं.
- पेरिस की 16 मेट्रो लाइनों में से सिर्फ पांच ही चलाई जा रही हैं.
- ट्रेन ऑपरेटर्स यूरोस्टार और थायल्स ने पेरिस को लंदन और ब्रुसेल्स से जोड़ने वाली अपनी आधी से ज़्यादा सेवाओं को रद्द कर दिया है.
- सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
- एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों के वॉकआउट के बाद एयर फ्रांस ने 30% आंतरिक उड़ानों और 10% छोटी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया है.
- लो-कॉस्ट करियर इजीजेट ने 223 घरेलू और शॉर्ट-हॉल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया है और यात्रियों को बताया है कि हड़ताल के चलते कुछ दिनों तक यह व्यवस्था ऐसी ही रहेगी.
इस बीच 'एक्सटिंक्शन रिबेलियन ग्रुप' ने कहा है कि उसने क्यूआर कोड पर पेंट करके हजारों ई-स्कूटरों को नुकसान पहुंचाया है. इस कोड को स्कैन करके ही स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले वाहनों को अनलॉक कर पाते हैं.
हड़ताल को कितना समर्थन मिल रहा है?
ट्रेड यूनियनों के कुछ नेताओं का कहना है कि जब तक मैक्रों रिटायरमेंट सिस्टम में आमूलचूल बदलाव लाने की योजना ताक पर नहीं रखते तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
एक ओपिनयन पोल में हड़ताल के पक्ष में 69 फ़ीसदी जन समर्थन बताया गया है. हड़ताल का समर्थन करने वालों में 18 से 34 साल के लोग बहुतायत में हैं.
हड़ताल में किसान हिस्सा नहीं ले रहे हैं. देश में उनकी पेंशन सबसे कम है.
मैक्रों क्या बदलना चाहते हैं?
मैक्रों का कह रहे हैं कि उनका सुझाया एकीकृत यानी यूनिफाइड सिस्टम ज्यादा बेहतर होगा. इसमें कर्मचारियों को हर दिन के काम की कीमत मिलेगी. उन्होंने मिलने वाले प्वाइंट्स से भविष्य में पेंशन के लाभ हासिल होंगे.
हाल में हुए एक पोल के नतीजे बताते हैं कि 75 फ़ीसदी लोग मानते हैं कि पेंशन सुधार जरूरी हैं लेकिन सिर्फ़ एक तिहाई को ही ये यकीन है कि सरकार ऐसा कर सकती है. .
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)