अल्बानिया में भूकंप: 18 लोगों की मौत, मर चुकी दादी की गोद में छिपा बच्चा ज़िंदा मिला

भूकंप

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, अल्बानिया में भूकंप के बाद एक महिला

अल्बानिया में मंगलवार को आए भूकंप में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है.

भूकंप की तीव्रता 6.4 की रही. भूकंप का केंद्र अल्बानिया की राजधानी तिराना से 34 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में रहा.

मंगलवार सुबह आए इस भूकंप के कुछ घंटों बाद बोसनिया के मोस्टार में भी भूकंप आया. हालांकि यहां से किसी तरह के इंसानी नुक़सान की ख़बर नहीं आई है.

भूकंप के बाद

इमेज स्रोत, Getty Images

अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने ट्विटर पर लिखा, ''हम पीड़ितों के साथ हैं. हम प्रभावित इलाक़ों में लोगों की मदद के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.''

अल्बानिया के स्थानीय मीडिया के मुताबिक़, 600 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

अल्बानिया में भूकंप

इमेज स्रोत, Getty Images

दादी ने पोते को बचाया

फ़िलहाल स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

बचावकर्मियों ने अल्बानिया की मीडिया को एक बुज़ुर्ग महिला के बारे में बताया.

भूकंप

इमेज स्रोत, Getty Images

बचावकर्मियों को जब एक बुज़ुर्ग महिला की लाश मिली तो वो अपने पोते के साथ थीं. इन दादी ने अपने पोते को गोद में ऐसे पकड़ा हुआ था कि बच्चे की जान बच गई.

भूकंप के बाद से बचाव कार्य तेज़ी से जारी है. सेना, पुलिस और इमरजेंसी वर्कस इमारतों से लोगों को निकाल रहे हैं.

माना जा रहा है कि भूकंप में काफ़ी लोग फँसे हो सकते हैं. अधिकारियों के मुताबिक़, अब तक भूकंप ग्रस्त इमारतों से 42 लोगों को ज़िंदा निकाला गया है.

अल्बानिया

इमेज स्रोत, Getty Images

अल्बानिया में पहले भी आया है भूकंप

भूकंप से सबसे ज़्यादा नुक़सान दुर्रेस में हुआ है.

कुर्बिन में भूकंप के बाद एक व्यक्ति की मौत घबराकर इमारत से कूदने की वजह से भी हुई है.

मंगलवार को आया भूकंप बीते कुछ वक़्त का सबसे तेज़ भूकंप बताया जा रहा है.

अल्बानिया में साल 1923 में आए भूकंप के बाद आम लोग

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अल्बानिया में साल 1923 में आए भूकंप के बाद आम लोग

इससे पहले साल 1979 में 6.9 तीव्रता का भूकंर आया था. इस भूकंप में 136 लोगों की जान गई थी और क़रीब एक हज़ार लोग घायल हुए थे.

अल्बानिया देश ग्रीस से सटा देश है. इस देश की सीमा मैसेडोनिया से भी मिलती है. मैसेडोनिया यानी वो जगह जहां सिकंदर का जन्म हुआ था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)