पाकिस्तान में प्रदूषण, क्या भारत है ज़िम्मेदार?

लाहौर शहर की एक बैलगाड़ी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के लाहौर शहर में भी प्रदूषण की हल्की चादर फैली हुई है
    • Author, रिएलिटी चेक टीम
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़

उत्तरी भारत और पाकिस्तान के कई हिस्सों में बड़े स्तर पर प्रदूषण फैला हुआ है. इसके लिए दोनों और के राजनेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है.

पाकिस्तान के मंत्रियों ने लाहौर में फैले प्रदूषण के लिए भारत में पराली के जलाए जाने को ज़िम्मेदार बताया है.

हर साल इस समय पराली जलाए जाने की घटना होती है क्योंकि यह अगली फसल बोने का समय होता है. हालांकि, इसके कारण बड़े पैमाने पर धुआं होता है और हवा में ख़तरनाक कण पहुंच जाते हैं.

वहीं, दूसरी ओर भारत के एक वरिष्ठ राजनेता का दिल्ली की ज़हरीली हवा के लिए कहना है कि यह पाकिस्तान या चीन के कारण हो रहा है.

प्रदूषण

इमेज स्रोत, Getty Images

तो इन सब दावों में आख़िर कितना सच है?

पाकिस्तान की जलवायु परिवर्तन की राज्य मंत्री ज़रताज गुल वज़ीर ने अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा था कि भारत में पराली का जलाया जाना लाहौर में प्रदूषण का मुख्य कारण है.

उनके इस ट्वीट पर लोगों ने सवाल पूछे कि क्या सीमा पार हो रहे प्रदूषण को ज़िम्मेदार ठहराना सही है.

वहीं, भारत में बीजेपी के नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने भारत में प्रदूषण के लिए पाकिस्तान और चीन दोनों को ज़िम्मेदार ठहराया. उनका कहना था कि ऐसी आशंका है कि 'ज़हरीली हवा' इन देशों द्वारा छोड़ी जा रही है जो देश की राजधानी दिल्ली को प्रभावित कर रही है.

हालांकि यह साफ़ नहीं है कि वो सीधे-सीधे इसके लिए किसको ज़िम्मेदार ठहरा रहे थे, क्योंकि पराली न केवल पाकिस्तान के ग्रामीण इलाक़ों में जलाई जाती है बल्कि यह भारत में भी जलाई जाती है.

पराली जलाता किसान

इमेज स्रोत, Getty Images

कितने बड़े स्तर पर जलाई जा रही है पराली?

इसमें कोई संदेह नहीं है कि हर साल इस समय भारत के हरियाणा-पंजाब और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बड़े स्तर पर पराली जलाई जाती है.

अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने सैटेलाइट डाटा में दिखाया है कि भारत में बड़े स्तर पर आग जल रही है जबकि सीमा के उस पार पाकिस्तान में कम स्तर पर आग लगी हुई है.

पाकिस्तान का लाहौर शहर भारत की सीमा से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर है. तो इस सूरत में यह शहर आसानी से धुएं से प्रभावित हो सकता है.

पराली जलाने की घटना को प्रतिबंधित करने की कोशिशों की बावजूद इस साल भारत में पिछले साल की तुलना में पराली जलाने की सबसे अधिक घटनाएं हुईं.

भारत की पंजाब सरकार ने आंकड़े जारी कर बताया था कि इस साल 23 सितंबर से 6 नवंबर के बीच आग लगाए जाने की 42,676 घटनाएं हुईं जो 2018 और 2017 के पूरे सीज़न के बराबर थी.

तो क्या पराली जलाया जाना ही इतने बड़े स्तर पर प्रदूषण होने का प्रमुख कारण है, या कुछ दूसरी वजहें भी हैं.

मास्क लगाए महिला

इमेज स्रोत, Getty Images

प्रदूषण के कौन-से दूसरे कारण हैं?

प्रदूषण किस दिशा में कितनी दूरी तक जाएगा इस समय मौसम का मिज़ाज इसमें बड़ी भूमिका निभाता है.

मॉनसून के बाद जब पराली जलाई जाती है तब हवा दक्षिण से दक्षिण-पूर्व की ओर बहती है. इस कारण प्रदूषण पाकिस्तान में आने की जगह भारत में जाता है.

लेकिन अमरीका की रैंड कॉर्पोरेशन ने हाल ही में एक शोध किया है जिसमें बताया गया है कि साल दर साल हवा की दिशा बदल सकती है.

हालांकि, एक ख़ास मौसम के समय के बारे में पता हुए बिना हवा की दिशा का अंदाज़ा लगा पाना मुश्किल है. लाहौर और दिल्ली में प्रदूषण के कई कारण हैं जिसमें गाड़ियों से निकलने वाला धुआं, औद्योगिक कचरा और कूड़ा जलाया जाना भी शामिल है.

पाकिस्तान अख़बार डॉन ने प्रदूषण की वजहों और हवा की गुणवत्ता को लेकर एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसमें पराली जलाए जाने को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की ख़राब हवा का मुख्य कारण नहीं बताया गया था.

इसमें बताया गया था कि मई महीने में बड़े स्तर पर पराली जलाई जाती है लेकिन उस समय लाहौर की हवा का स्तर स्थिर रहता है.

रिएलिटी चेक की अन्य कहानियां पढ़िएः

Presentational grey line
Reality Check branding

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)