पाकिस्तान: हिन्दू लड़की की मौत का मामला उलझा

इमेज स्रोत, VISHAL CHANDANI
- Author, रियाज़ सुहैल
- पदनाम, बीबीसी उर्दू संवाददाता, कराची
पाकिस्तान में सिंध प्रांत के शहर लरकाना में डेंटल कॉलेज में एक हिंदू छात्रा निमरिता की मौत का कारण गला घोटना बताया गया है. लेकिन परिवार वालों ने इसे मानने से इनकार करते हुए इसकी न्यायिक जाँच की माँग की है.
शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार निमरिता के गले पर निशन भी मौजूद हैं लेकिन उनकी मौत किस वजह से हुई इसकी पुष्टि अंतिम रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकती है.
निमरिता लरकाना में बेनज़ीर भुट्टो मेडिकल यूनीवर्सिटी के आसिफ़ा बीबी डेंटल कॉलेज की छात्रा थीं, छात्रावास के कमरा नंबर तीन से पिछली रात उनकी लाश बरामद हुई थी.
एसएसपी लरकाना मसूद बंगश ने बीबीसी से बात करते हुए कहा कि पोस्टमॉर्टम के समय निमरिता के भाई मौजूद थे जबकि घटना के समय कमरा अंदर से बंद था. लेकिन उसके बावजूद पुलिस पड़ताल कर रही थी कि यह आत्महत्या है या हत्या.
उन्होंने बताया कि जाँच पूरी होने में दो-तीन दिन लग सकते हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
दूसरी ओर निमरिता के भाई डॉ. विशाल चंदानी ने शुरुआती रिपोर्ट को ख़ारिज कर दिया है. उनका कहना है कि उनके सामने जाँच करने वाले अधिकारियों ने लिखा था कि दोनों हाथों और टांगों पर ज़ख़्म के निशान थे लेकिन शुरुआती रिपोर्ट में इसका उल्लेख नहीं है.
विशाल ने कहा, ''उन्होंने 11-12 बजे रिपोर्ट देने के लिए कहा था लेकिन पाँच बजे के बाद हमें रिपोर्ट भेजी है. रिपोर्ट में कहा है कि वी-शेप निशान है. मेरे पास एक्स-रे मौजूद है, जिसमें काले रंग का निशान साफ़ दिख रहा है. इसलिए हम रिपोर्ट से बिलकुल भी संतुष्ट नहीं हैं. घटना की न्यायिक जाँच कराई जाए.''
इस दौरान बुधवार की रात कराची में तीन तलवार पर हिंदू समुदाय की ओर से निमरिता की मौत की जाँच की माँग को लेकर प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए सिंध प्रांत के मंत्री मुकेश चावला पहुँचे लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह उनसे बात नहीं करते और न्याय मिलने का विश्वास नहीं दिलाते तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.
मुकेश चावला के साथ बाद में प्रांतीय सलाहकार मुर्तज़ा वहाब भी पहुँचे और प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि छात्रावास के वॉर्डन के निलम्बित किया जाएगा जबकि कुलपति को कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा क्योंकि बिना कारण बताओ नोटिस के कुलपति को हटाया नहीं जा सकता. उन्होंने घटना की न्यायिक जाँच कराने की माँग को भी स्वीकार किया.
इससे पहले बेनज़ीर भुट्टो मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. अनीला अताउर्रहमान ने मंगलवार को निमरिता के परिवार वालों के पास जाकर शोक व्यक्त किया और कहा कि वह इस मामले की जाँच कर रहे हैं. लेकिन परिवार वाले इससे संतुष्ट नहीं हुए और कहा कि वे केवल न्यायिक जाँच ही स्वीकार करेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












