पाकिस्तान के लाहौर में हाफ़िज़ सईद गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, शुमाइला ज़ाफ़री
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, इस्लामाबाद से
मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड माने जाने वाले हाफ़िज़ सईद को पाकिस्तान के लाहौर में गिरफ़्तार किया गया है.
हाफ़िज़ को तब गिरफ़्तार किया गया जब वे पंजाब के आंतकवाद निरोधी विभाग के एक मामले में गिरफ़्तारी से पहले ज़मानत लेने के लिए गुजरांवाला जा रहे थे.
इसके बाद उन्हें लाहौर के कोट लखपत जेल में भेजा गया है. आतंक निरोधी विभाग के मुताबिक हाफ़िज़ को 30 दिनों के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.
हाफ़िज़ सईद मुंबई हमलों के अभियुक्त हैं. उन्हें पाकिस्तान सरकार ने चरमपंथ के लिए फ़ंड इकट्ठा करने के आरोप में गिरफ़्तार किया है.
पंजाब के राज्यपाल शाहबाज़ गिल के प्रवक्ता ने बताया, "उन पर मुख्य आरोप ये था कि वे बैन हो चुकी संस्थाओं के लिए चंदा जुटा रहे थे, जो गैर क़ानूनी है."
दरअसल हाफ़िज़ पर ये कार्रवाई पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के वाशिंगटन दौरे से कुछ दिन पहले हुई है ताकि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री दुनिया भर में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का संदेश दे सकें.
हाफ़िज़ सईद की गिरफ़्तारी पर अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि दस साल की तलाश के बाद मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड को पाकिस्तान में गिरफ़्तार किया गया है. पिछले दो साल से उनकी तलाश के लिए बड़ा दबाव बनाया गया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
हालांकि कई लोग ट्रंप के इस ट्वीट पर चुटकी ले रहे हैं कि हाफ़िज़ सईद तो पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे थे, तो दस साल से तलाश किसकी हो रही थी.
पत्रकार विक्रम चंद्रा ने लिखा है कि ट्रंप के ट्वीट में छोटे से सुधार की ज़रूरत है. सईद पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
मुक़दमा
जुलाई के पहले हफ्ते में जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफ़िज़ सईद के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया था.
आतंकवाद-रोधी विभाग के मुताबिक़, हाफ़िज़ सईद समेत लश्कर-ए-तयैबा और फ़लाह-ए-इंसानियत फ़ाउंडेशन के 13 सदस्यों के ख़िलाफ़ पंजाब के अलग-अलग शहरों में 23 मुक़दमे दर्ज किए गए थे.
सोमवार को ही लाहौर के आंतक निरोधी अदालत ने एक मामले में जमात-उद-दावा की ओर से गैर क़ानूनी तरीके से ज़मीन के इस्तेमाल पर 50 हज़ार रुपये के मुचलका भरने पर अग्रिम ज़मानत दी थी.
हाफ़िज सईद पर आरोप है कि उन्होंने कई ग़ैर-सरकारी संस्थाएं बनाईं जो आतंकवाद के लिए इकट्ठा किए जाने वाले पैसे से बनाए गए हैं. फिर उन्हें इस्तेमाल करते हुए चरमपंथी गतिविधियों के लिए और पैसा जमा किया गया.
जमात-उद-दावा के प्रवक्ता अहमद नदीम ने बीबीसी से कहा कि उन्होंने एफ़आईआर के ख़िलाफ़ लाहौर हाई कोर्ट में पहले ही याचिका दायर की है और कोर्ट ने गृह मंत्रालय और विभाग के अधिकारियों से इस पर 30 जुलाई तक जवाब तलब किया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
क्या हैं आरोप
पंजाब के आतंकवाद-रोधी विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि जमात-उद-दावा, लश्कर-ए-तैयबा और फ़लाह-ए-इंसानियत फ़ाउंडेशन में बड़े पैमाने पर जांच शुरू की गई है. इन संगठनों के ज़रिए इकट्ठा किए गए पैसे का इस्तेमाल चरमपंथी गतिविधियों के लिए किया गया.
ये संगठन ग़ैर-सरकारी संगठनों या कल्याणकारी संगठनों के रूप में जाने जाते हैं. इस तरह के कल्याणकारी संगठनों में दावतुल रशाद ट्रस्ट, माज़-बिन-जब्ल ट्रस्ट, इलानफ़ाल ट्रस्ट, अल-हम्द ट्रस्ट और अल-मदीना फ़ाउंडेशन ट्रस्ट शामिल हैं.
आतंकवाद-रोधी विभाग के अनुसार, हाफ़िज़ सईद और अन्य 12 लोगों के ख़िलाफ़ आतंकवाद-रोधी क़ानून, 1997 के तहत विशेष अदालत में मुक़दमा चलाया जाएगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान के इस क़दम की वजह
पाकिस्तानी सुरक्षा मामलों के विशेषज्ञ आमिर राणा के अनुसार, "हाल के मामलों से ये पता चलता है कि पूरी दुनिया में स्वीकार्य चरमपंथ की अवधारणा को पाकिस्तान ने पहली बार स्वीकार किया है."
उन्होंने बताया कि इससे पहले, पाकिस्तान चरमपंथी संगठनों को विभिन्न प्रकारों में बांटता था जैसे जो पाकिस्तान में एक्टिव हैं या नहीं और जिनसे सीधे पाकिस्तान को ख़तरा है. पेरिस में फ़ाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की हालिया बैठक में पाकिस्तान ने कहा था कि ये संगठन चरमपंथी गतिविधियों में शामिल नहीं हैं.
इससे ज़्यादा ख़तरा तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान या आईएसआईएस जैसे और ख़तरनाक समूहों से हैं. हालांकि, वैश्विक समुदाय का मानना था कि इन सभी संगठनों से समान तरह का ख़तरा है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से मिलने जाने वाले हैं, ऐसे में सरकार की यह कार्रावई मुलाक़ात से पहले बनाई जाने वाली भूमिका के रूप में देखा जा रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














