ट्रंप ने जब पुतिन से कहा- हमारे चुनावों में दख़ल न दें

ट्रंप और पुतिन

इमेज स्रोत, Getty Images

जापान के ओसाका में हो रहे जी 20 शिखर सम्मेलन में अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक-दूसरे से मुलाक़ात की.

इस दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए ट्रंप ने पुतिन से कहा, "कृपया आप हमारे चुनावों में दखल न दें"

ट्रंप ने ये बात मज़ाकिया अंदाज़ में कही.

जापान में जी 20 शिखर सम्मेलन में दुनिया के बड़े-बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. इसी दौरान अमरीका और रूस के राष्ट्रपति भी वहां मौजूद थे. दोनों जब मीडिया से बातचीत कर रहे थे तभी एक पत्रकार ने ट्रंप से पूछा, "क्या आप पुतिन से कहेगें कि 2020 में होने वाले चुनावों में वो हस्तक्षेप न करें?"

ट्रंप ने जवाब में मज़ाकिया अंदाज़ में पुतिन से कहा, "कृपया आप हमारे चुनावों में दखल न दें"

इस जवाब के बाद पुतिन ने एक मुस्कान दी. 2016 में रॉबर्ट मुलर ने अपनी जांच के निष्कर्ष में बताया था कि अमरीका के राष्ट्रपति चुनावों में रूस ने हस्तक्षेप किया था. मुलर की इस जांच के बाद ट्रंप और पुतिन की ये पहली मुलाकात थी.

अमरीकी खुफिया एजेंसियों ने भी कहा कि रूस ने अमरीका के राष्ट्रपति चुनावों को प्रभावित करने के लिए साइबर हमले कराएं और सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ पोस्ट की.

लेकिन मुलर की रिपोर्ट में इस बात के सबूत नहीं मिलते हैं कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए रूस ने ट्रंप के साथ मिलकर साजिश रची थी.

जी20 सबसे बड़ी और सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था वाले देशों के नेताओं की एक वार्षिक बैठक है. इस बैठक में इस साल जलवायु परिवर्तन, ईरान, संरक्षणवाद और वैश्विक व्यापार के साथ-साथ द्विपक्षीय बैठकों की मेज़बानी के बारे में नेताओं के बीच मतभेद देखने को मिल सकता है.

पुतिनः ट्रंप होनहार व्यक्ति हैं

शुक्रवार को फाइनेंशियल टाइम्स में प्रकाशित एक इंटरव्यू में पुतिन ने वैश्विक और घरेलू राजनीति पर अपने विचार पेश किए थे.

उन्होंने यूरोप और अमेरिका दोनों में पॉप्यूलिज़्म के उदय की प्रशंसा की. इसके साथ ही उन्होंने ट्रंप को एक होनहार व्यक्ति भी बताया.

शुक्रवार को मीडिया से बातचीत की शुरूआत में ट्रंप ने कहा, "राष्ट्रपति पुतिन के साथ होना बड़े सम्मान की बात है, हमारे बीच के रिश्ते काफी अच्छे हैं."

बुद्धवार को व्हाइट हाउस के सामने ट्रंप ने रूस के साथ होने वाली चर्चा पर कहा था, "मैं उनसे क्या कहूंगा इससे आपका कोई मतलब नहीं है."

इसके अलावा जी20 में और क्या हो रहा है?

पुतिन और ट्रंप जुलाई में हेलंसिकी में हुए शिखर सम्मलेन के बाद पहली बार जापान के ओसाका में हो रहे जी20 समिट में दिख रहे हैं. संभवतः उस दौरान दोनों नेताओं बातचीत नहीं हो पाई थी.

फ़्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो ने कहा कि वे जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर वो नेताओं के बयानें में सख्ती चाहते हैं.

ट्रंप और पुतिन

इमेज स्रोत, Reuters

लेकिन यह मुद्दा विवादास्पद है क्योंकि अमरीका 2015 में पेरिस जलवायु समझौते से बाहर हो चुका है.

एक जापानी अधिकारी ने गुरुवार को स्वीकार करते हुए कहा कि सभी मतों को जोड़ना एक कठिन काम होगा.

सबसे ज़रूरी बातचीत जिस पर सबका ध्यान रहेगा वो है डोनल्ट ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की. ये बातचीत शनिवार को होगी. दोनों देश बीते समय में अपने कटु व्यापार विवाद को सुलझाने की कोशिश करते रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)