फ्रांस में डी-डे की 75वीं वर्षगांठ, तस्वीरों में देखिए.

फ़्रांस के नॉरमैंडी शहर में दूसरे विश्वयुद्ध के सबसे बड़े सैन्य अभियान 'डी-डे' की 75वीं वर्षगांठ मनाई गई, जहां प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी मौजूद रहे.

टेरीज़ा मे और फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने नॉरमैंडी की लड़ाई में मारे गए ब्रिटिश सैनिकों को सम्मानित करने के लिए स्मारक के उद्घाटन समारोह में भाग लिया.

गुरुवार को आगे और क्या कुछ हुआ, उसकी झलकियां तस्वीरों में देखें.

एक बैगपाइपर ने दिन की शुरुआत बैगपाइप के संगीत को बजाकर की. यह दृश्य 75 साल पहले की घटना को याद दिलाता है जब पहला ब्रिटिश सैनिक गोल्ड बीच पर उतरा था.

थेरेसा मे ने वेर-सर-मेर शहर में हो रहे समारोह में भाग लिया, जहां ब्रिटिश नॉरमैंडी मेमोरियल में पहला पत्थर रखने के लिए 6 जून 1944 की सुबह ब्रिटिश सेनाएं उतरी थी.

लड़ाई में मारे और घायल हुए ब्रिटिश सैनिकों को मैक्रों ने धन्यवाद कहा. साथ ही उन्होंने नॉरमैंडी में अब तक कोई स्मारक न होने को 'विसंगति' और 'असहनीय' बताया.

डी-डे के 75वीं वर्षगांठ के दौरान ब्रिटिश नॉरमैंडी स्मारक स्थल पर डी-डे के सैनिकों ने भी भाग लिया.

टेरीज़ा मे और मैक्रों ने साथ में मिलकर श्रद्धांजली अर्पित की.

समुद्री तट की ओर अपनी बंदूके ताने तीन ब्रिटिश सैनिकों की नई स्मारक के सामने ब्रिटिश प्रधानमंत्री और फ्रांसीसी राष्ट्रपति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए.

डी-डे के 75वीं वर्षगांठ पर मारे और घायल ब्रिटिश सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए नॉरमैंडी के अरोमांचेस समुद्री तट पर कई स्थानीय निवासियों और विज़िटर्स को देखा गया.

1940 के दशक के समय की गाड़ियां भी समुद्र तट पर देखी गईं.

कुछ लोग सैनिकों की तरह तैयार होकर नॉरमैंडी पर मौजूद रहे.

नॉरमैंडी में फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों फ्रांसीसी विश्व युद्ध द्वितीय के सैनिकों जेक्स लुईस (बाएं) और लियोन गुतिर (दाएं) से बातचीत करते हुए.

बायो कैथड्रल में सर्विस के दिनों को याद करने के लिए रिटायर्ड टोनी कैश अपने दोस्तों के साथ पहुंचे.

डी-डे के सेवानिवृत सैनिक कैश अपने परिवार के साथ पहुंचने वालों में से एक थे.

सेवा में प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे, वेल्स के राजकुमार, डचेस ऑफ़ कॉर्नवाल और लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन जैसे गणमान्य शख़्सियत भी शामिल हुए.

बिशप जीन-क्लाउड बाउलंगर ने मारे गए सैनिकों की याद में दो मिनट के मौन के साथ सेवा शुरु की.

सेवा के बाद भी बायो में समारोह जारी रहा.

रेज़िनाल्ड पर्किंस भी रिटायर्ड सैनिकों में से एक हैं.

समारोह के दौरान आसमान में विमानों की परेड भी दिखाई दी.

सेवानिवृत सैनिकों के साथ बैठे अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी और फर्स्ट लेडी मेलानिया.

ट्रंप ने अपने भाषण में कहा कि डी-डे पर अमरीकी सेनाओं की 'असाधारण ताकत' उनकी सच्ची और असाधारण भावना से आई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)