अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की ब्रिटेन यात्रा- तस्वीरों में देखिए क्या रहा ख़ास

इमेज स्रोत, WPA Pool
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ब्रिटेन की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. इस यात्रा में अमरीका की फर्स्ट लेडी मेलानिया भी ट्रंप के साथ हैं.
बकिंघम पैलेस में ट्रंप ने महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय से मुलाक़ात की, जहां उनका 41 तोपों की सलामी के साथ भव्य स्वागत किया गया.
आइए आपको दिखाते हैं ट्रंप की ब्रिटेन यात्रा की कुछ झलकियां.

इमेज स्रोत, Getty Images
लंदन पहुंचने के कुछ देर बाद ही ट्रंप ने मेयर सादिक़ ख़ान को ट्विटर पर एक 'विफल व्यक्ति' बताया और उन्हें लंदन में ख़राब काम करने वाला 'दुष्ट' कहा.

इमेज स्रोत, AFP
इससे पहले मेयर सादिक़ ख़ान ने ट्रंप के लिए ट्वीट किया था कि ब्रिटेन में अमरीकी राष्ट्रपति के लिए 'रेड कार्पेट बिछाकर' स्वागत करने की ज़रूरत नहीं है.

इमेज स्रोत, Getty Images
अपनी यात्रा के दौरान अमरीकी राष्ट्रपति ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरिज़ा मे से भी मंगलवार को मुलाक़ात करेंगे.

इमेज स्रोत, Getty Images
राष्ट्रपति ट्रंप से पहुंचने के कुछ देर पहले बकिंघम पैलेस के बाहर गार्ड की तैनाती और लोगों की भीड़ दिखाई दी.

इमेज स्रोत, AFP
अमरीकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ बकिंघम पैलेस में डचेस ऑफ़ कॉर्नवाल केमिला और प्रिंस चार्ल्स के साथ.

इमेज स्रोत, PA
बकिंघम पैलेस में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय राष्ट्रपति ट्रंप का स्वागत करती हुई.

इमेज स्रोत, AFP
स्वागत समारोह के दौरान सुरक्षागार्डों से रूबरू होते ट्रंप.

इमेज स्रोत, AFP
स्वागत समारोह के दौरान अमरीकी नेशनल एंथम गाया गया.

इमेज स्रोत, Reuters
प्राइवेट लंच के बाद बकिंघम पैलेस की पिक्चर गैलरी में ट्रंप और फर्स्ट लेडी को रॉयल कलेक्शन (रॉयल परिवार का आर्ट कलेक्शन) दिखाया गया.

इमेज स्रोत, AFP
डिस्प्ले में लगी चीज़ों में अमरीकी इतिहास से जुड़ी चीज़ें भी शामिल हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
प्रिंस हैरी और इवांका ट्रंप भी डिस्प्ले में लगी चीज़ों को देखते हुए नज़र आए.

इमेज स्रोत, Getty Images
एक-एक करके ड्यूक ऑफ़ यॉर्क, ट्रंप और फर्स्ट लेडी ने अज्ञात योद्धाओं की क़ब्र वेस्टमिंस्टर एबे पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

इमेज स्रोत, Getty Images
जाने से पहले उन्होंने वेस्मिंस्टर एबे पर मौजूद विज़िटर बुक पर साइन किए.

इमेज स्रोत, Getty Images
दोपहर की चाय के लिए क्लारेंस हाउस की ओर बढ़ते हुए अमरीकी राष्ट्रपति. गाड़ी में बैठकर उन्होंने थम्स अप का इशारा भी किया.

इमेज स्रोत, PA
क्लारेंस हाउस में शाही भोज से पहले ट्रंप और फर्स्ट लेडी ड्यूक एंड डचेस ऑफ़ कॉर्नवाल के साथ हँसी-ठिठोली करते हुए.

इमेज स्रोत, Getty Images
क्लारेंस हाउस छोड़ने के दौरान मोटरसाइकिल का एक जत्था भी ट्रंप की गाड़ी के आगे-पीछे चला, जहां रास्ते में ब्रिटेन और अमरीका के झंडे लगाए गए हैं.

इमेज स्रोत, PA
बकिंघम पैलेस में एक तरफ़ शाही भोज चल रहा था, दूसरी तरफ बाहर कुछ प्रदर्शनकारी ट्रंप के दौरे का विरोध कर रहे थे.

महारानी ने अपने भाषण में ब्रिटेन और अमरीका के बीच रहे ऐतिहासिक संबंधों की तारीफ़ की.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














