अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की ब्रिटेन यात्रा- तस्वीरों में देखिए क्या रहा ख़ास

ट्रंप और क्वीन एलिज़ाबेथ

इमेज स्रोत, WPA Pool

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ब्रिटेन की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. इस यात्रा में अमरीका की फर्स्ट लेडी मेलानिया भी ट्रंप के साथ हैं.

बकिंघम पैलेस में ट्रंप ने महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय से मुलाक़ात की, जहां उनका 41 तोपों की सलामी के साथ भव्य स्वागत किया गया.

आइए आपको दिखाते हैं ट्रंप की ब्रिटेन यात्रा की कुछ झलकियां.

ट्रंप और मेलानिया

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, स्टैन्स्टेड हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद एयर फोर्स वन की सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया

लंदन पहुंचने के कुछ देर बाद ही ट्रंप ने मेयर सादिक़ ख़ान को ट्विटर पर एक 'विफल व्यक्ति' बताया और उन्हें लंदन में ख़राब काम करने वाला 'दुष्ट' कहा.

ट्रंप

इमेज स्रोत, AFP

इससे पहले मेयर सादिक़ ख़ान ने ट्रंप के लिए ट्वीट किया था कि ब्रिटेन में अमरीकी राष्ट्रपति के लिए 'रेड कार्पेट बिछाकर' स्वागत करने की ज़रूरत नहीं है.

ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हवाई अड्डे पर ट्रंप से मिलते हुए ब्रिटेन के विदेश सचिव जेरेमी हंट

अपनी यात्रा के दौरान अमरीकी राष्ट्रपति ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरिज़ा मे से भी मंगलवार को मुलाक़ात करेंगे.

ट्रंप की यात्रा

इमेज स्रोत, Getty Images

राष्ट्रपति ट्रंप से पहुंचने के कुछ देर पहले बकिंघम पैलेस के बाहर गार्ड की तैनाती और लोगों की भीड़ दिखाई दी.

ट्रंप की यात्रा

इमेज स्रोत, AFP

अमरीकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ बकिंघम पैलेस में डचेस ऑफ़ कॉर्नवाल केमिला और प्रिंस चार्ल्स के साथ.

ट्रंप की यात्रा

इमेज स्रोत, PA

बकिंघम पैलेस में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय राष्ट्रपति ट्रंप का स्वागत करती हुई.

ट्रंप की यात्रा

इमेज स्रोत, AFP

स्वागत समारोह के दौरान सुरक्षागार्डों से रूबरू होते ट्रंप.

ट्रंप की यात्रा

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, बकिंघम पैलेस की सीढ़ियों पर खड़े (बाएं से दाएं) फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, राष्ट्रपति ट्रंप, प्रिंस चार्ल्स और कैमिला, डचेस ऑफ़ कॉर्नवाल.

स्वागत समारोह के दौरान अमरीकी नेशनल एंथम गाया गया.

ट्रंप की यात्रा

इमेज स्रोत, Reuters

प्राइवेट लंच के बाद बकिंघम पैलेस की पिक्चर गैलरी में ट्रंप और फर्स्ट लेडी को रॉयल कलेक्शन (रॉयल परिवार का आर्ट कलेक्शन) दिखाया गया.

ट्रंप की यात्रा

इमेज स्रोत, AFP

डिस्प्ले में लगी चीज़ों में अमरीकी इतिहास से जुड़ी चीज़ें भी शामिल हैं.

ट्रंप की यात्रा

इमेज स्रोत, Reuters

प्रिंस हैरी और इवांका ट्रंप भी डिस्प्ले में लगी चीज़ों को देखते हुए नज़र आए.

ट्रंप की यात्रा

इमेज स्रोत, Getty Images

एक-एक करके ड्यूक ऑफ़ यॉर्क, ट्रंप और फर्स्ट लेडी ने अज्ञात योद्धाओं की क़ब्र वेस्टमिंस्टर एबे पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

ट्रंप की यात्रा

इमेज स्रोत, Getty Images

जाने से पहले उन्होंने वेस्मिंस्टर एबे पर मौजूद विज़िटर बुक पर साइन किए.

ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

दोपहर की चाय के लिए क्लारेंस हाउस की ओर बढ़ते हुए अमरीकी राष्ट्रपति. गाड़ी में बैठकर उन्होंने थम्स अप का इशारा भी किया.

ट्रंप की यात्रा

इमेज स्रोत, PA

क्लारेंस हाउस में शाही भोज से पहले ट्रंप और फर्स्ट लेडी ड्यूक एंड डचेस ऑफ़ कॉर्नवाल के साथ हँसी-ठिठोली करते हुए.

ट्रंप की यात्रा

इमेज स्रोत, Getty Images

क्लारेंस हाउस छोड़ने के दौरान मोटरसाइकिल का एक जत्था भी ट्रंप की गाड़ी के आगे-पीछे चला, जहां रास्ते में ब्रिटेन और अमरीका के झंडे लगाए गए हैं.

ट्रंप की यात्रा

इमेज स्रोत, PA

बकिंघम पैलेस में एक तरफ़ शाही भोज चल रहा था, दूसरी तरफ बाहर कुछ प्रदर्शनकारी ट्रंप के दौरे का विरोध कर रहे थे.

ट्रंप की यात्रा

महारानी ने अपने भाषण में ब्रिटेन और अमरीका के बीच रहे ऐतिहासिक संबंधों की तारीफ़ की.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)