कांस फ़िल्म फेस्टिवल 2019 में भारतीय अभिनेत्रियों के अलग रहे अंदाज़

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास

इमेज स्रोत, Getty Images

कांस फिल्म फेस्टिवल 2019 का आगाज़ 15 मई को हो चुका है., जिसमें कई जानेमाने अभिनेता, अभिनेत्रियां, फ़िल्मकार शिरकत कर रहे हैं.

पहले दिन अमरीकी हॉरर और कॉमेडी फ़िल्म 'द डेड डॉन्ट डाई' का ऑफ़िशियल प्रीमियर हुआ था.

इन दिनों प्रियंका चोपड़ा के अलावा कई भारतीय सिनेमा के कलाकार भी कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए गए हुए हैं.

शनिवार को प्रियंका अपने पति निक जोनास के साथ लाल कार्पेट पर दिखाई दीं.

एश्वर्या राय

इमेज स्रोत, Getty Images

एश्वर्या राय कांस फिल्म फेस्टिवल में लाल कार्पेट पर कुछ इस अंदाज़ में दिखाई दीं. वे फिल्म 'अ हिड्डन लाइफ़' की स्क्रिनिंग के लिए पहुंची थी.

दीपिका पादुकोण

इमेज स्रोत, Getty Images

कांस फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण स्पेन की फिल्म 'पैन और ग्लोरी (Dolor Y Gloria)' की स्क्रिनिंग के लिए पहुंची.

दीपिका पादुकोण

इमेज स्रोत, Getty Images

इससे पहले दीपिका 16 मई को काली-सफेद ड्रेस में लाल कार्पेट पर पहुंची थी.

डायना पेंटी

इमेज स्रोत, Getty Images

रविवार को भारतीय सिनेमा की अभिनेत्री डायना पेंटी हल्के गुलाबी रंग की ड्रेस में लाल कार्पेट पर दिखाई दीं.

हुमा कुरैशी

इमेज स्रोत, Getty Images

लाल कार्पेट पर कुछ यूं दिखाई दी हुमा कुरैशी.

हिना खान

इमेज स्रोत, Getty Images

शनिवार को लाल कार्पेट पर हिना खान ग्रे कलर की ड्रेस में दिखाई दीं.

हिना खान

इमेज स्रोत, Getty Images

इससे पहले भी हिना फेस्टिवल के पहले दिन रेड कार्पेट पर ग्रे ड्रेस में दिखाई दी थीं.

ईवा लॉन्गोरिया

इमेज स्रोत, Getty Images

अमरीकी एक्ट्रेस और मॉडल ईवा लॉन्गोरिया 'द डेड डॉन्ट डाई' फिल्म की स्क्रिनिंग के लिए पहुंची थीं.

बार्बरा मायेर

इमेज स्रोत, Getty Images

जर्मन की मॉडल बार्बरा मायेर ने लाल कार्पेट पर ऑफ व्हाइट रंग के गाउन में नज़र आईं.

कांस फिल्म फेस्टिवल 2019

इमेज स्रोत, Getty Images

फ़ैस्टिवल के पहले दिन के जूरी अध्यक्ष एवं मैक्सिकन निर्देशक एलेक्जांद्रो गोंजालेज इनारितु और जूरी की सदस्या एवं अमरीकी अभिनेत्री एल फैनिंग उद्घाटन में साथ साथ पहुंचे.

अमरीकी एक्ट्रेस सेलेना गोसेज़

इमेज स्रोत, Getty Images

अमरीकी एक्ट्रेस सेलेना गोसेज़. इस फ़ैस्टिवल को 2002 तक इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ैस्टिवल के नाम से जाना जाता था. फ्रांस के कांस में आयोजित होने की वजह से इसे कांस फ़िल्म फ़ैस्टिवल के नाम से जाना जाता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)