जब सिआरा पहुंची मेट गाला में

इमेज स्रोत, MAXIM SHEMETOV / REUTERS
मॉस्को के विजय दिवस की परेड मे भाग लेती हुईं रूस की महिला सैनिक. रूस में इसे द्वितीय विश्व युद्ध में नाज़ी जर्मनी पर जीत की सालगिरह के रूप में मनाया जाता है.

इमेज स्रोत, DOMINIC LIPINSKI / PA
ड्यूक एंड डचेस ऑफ ससेक्स अपने नवजात बच्चे, आर्ची हैरिसन माउंटबेटन-विंडसर के साथ पहली बार दुनिया के सामने मुख़ातिब हुए.

इमेज स्रोत, ANGELA WEISS / AFP
अमरीकी गायिका सिआरा कुछ इस अंदाज में मेट गाला, 2019 में पहुंचीं. न्यूयॉर्क में मेट्रोपोलेटिन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट्स के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए हर साल समारोह आयोजित होता है.

इमेज स्रोत, SANJAY KANOJIA / AFP
भारत में आम चुनाव अपने अंतिम दौर में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक रैली में भारतीय जनता पार्टी के समर्थक.

इमेज स्रोत, TIZIANA FABI / AFP
इटली के 58 वें वेनिस बिअनाले अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी के उद्घाटन में एक प्रेस प्रिव्यू के दौरान अमरीकी कलाकार मार्टिन प्यूरी की लिबर्टी प्रदर्शनी में एक कलाकृति को निहारती दर्शक.

इमेज स्रोत, JANE BARLOW / PA
ब्रिटेन के प्रतिष्ठित लोकोमोटिव यात्रा के दौरान एडिनबर्ग से इनवर्नेस को जा रही, फ्लाइंग स्कॉट्समैन स्टीम ट्रेन फ़ोर्थ ब्रिज को पार करती हुई.

इमेज स्रोत, EDWIN BERCIAN / EPA
ग्वाटेमाला सिटी में मार्च फॉर डिग्निटी के दौरान नारे लगाती एक महिला. प्रदर्शनकारी भ्रष्टाचार और उत्पीड़न को खत्म करने की मांग कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, CLODAGH KILCOYNE / REUTERS
43 साल की उम्र में अप्रैल में मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट में जीत हासिल करने वाले गोल्फर टाइगर वुड्स को व्हाइट हाउस के एक समारोह में डोनाल्ड ट्रंप ने अमरीका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ फ्ऱीडम से सम्मानित किया.

इमेज स्रोत, MATTHEW CHILDS / REUTERS
टोटेनहम की ओर से लुकास मौरा ने अजाक्स के ख़िलाफ़ 96वें मिनट में एक आश्चर्यजनक गोल दाग कर सबको चकित कर दिया. अब अगला मुकाबला ऑल इंग्लिश चैंपियन लीग के फ़ाइनल में लीवरपूल के ख़िलाफ़ होगा.

इमेज स्रोत, SUSANA VERA / REUTERS
मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में मौजूदा विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप ने ब्रिटिश के नंबर एक के जोहाना कोंटा को हराया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












