You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ट्रेड वॉर: अमरीका ने चीनी उत्पादों पर बढ़ाया आयात कर
अमरीका ने चीन के 200 बिलियन डॉलर के उत्पादों पर दोगुना से भी अधिक आयात कर लगा दिया है.
टैरिफ़ के कारण चीन की वस्तुओं की क़ीमत में 10 से 25 प्रतिशत का उछाल आ गया है. लेकिन चीन का कहना है कि वे जल्द ही इसका जवाब देंगे.
चीन ने कहा कि उन्हें इस क़दम का 'बहुत दुख' है और वे जल्द ही इसका जवाब देंगे.
ये क़दम दोनों पक्षों के उच्च-स्तरीय अधिकारियों के रूप में आता है, जो वाशिंगटन में ट्रेड डील में शामिल थे.
हाल ही में अमरीका और चीन महीनों की दुश्मनी को ख़त्म कर क़रीब आते हुए दिखाई दिए थे.
चीन के वाणिज्य मंत्रालय की वेबसाइट ने नई अमरीकी टैरिफ़ दर की जानकारी दी है.
चीन के वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता गाओ फेंग ने एक बयान में कहा है, ''चीन उम्मीद करता है कि अमरीका इस व्यापारिक बातचीत को सफल होने देगा. वह दोनों देशों के बीच पैदा हुई समस्याओं को बातचीत से हल करने में सहयोग करेगा. हम चाहते हैं कि दोनों देशों के हितों का ख्याल रखा जाए. लेकिन हम यह भी बताना चाहते हैं कि चीन अपने वैध अधिकारों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध और काबिल है.''
समयसीमा के बाद चीनी शेयर बाजार थोड़ा बदल गया है. हैंग सैंग का इंडेक्स में 0.6 प्रतिशत और शंघाई कंपोज़िट 1.5 प्रतिशत कारोबार बढ़ा है.
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के टैरिफ़ में बढ़ोतरी की मंजूरी के बाद बाजार में उछाल आ गया है.
इस साल की शुरूआत से 200 बिलियन डॉलर के चीनी उत्पाद के साथ मछली, हैंडबैग्स, कपड़े और जूतों पर 10 प्रतिशत का शुल्क बढ़ा था.
बातचीत होने में देर हुई लेकिन अब ट्रंप कह रहे हैं कि बातचीत बहुत धीरे-धीरे बढ़ रही है.
अमरीका और चीन के बीच पिछले साल जुलाई में ट्रेड वॉर शुरू हुआ था. इसके चलते पूरे विश्व में आर्थिक मंदी का साया मंडराने लगा. इस ट्रेड वॉर को ख़त्म करने के लिए दिसंबर में बनी आपसी सहमति को अमलीजामा पहनाने के लिए दोनों देश बातचीत कर रहे हैं.
अभी स्थिति और भी ख़राब हो सकती है. ट्रंप ने चेतावनी दी है कि 325 बिलियन डॉलर के चीनी उत्पाद पर जल्द ही 25 प्रतिशत शुल्क लग सकता है.
चीनी उप-प्रधानमंत्री लियु ही और अमरीकी राजस्व सेक्रेटरी स्टीव म्नुचिन और अमरीकी व्यापार प्रतिनिधित्व रॉबर्ट लाइटहाइजर के बीच ट्रेड पर बातचीत गुरुवार को भी जारी रही.
ट्रंप ने गुरुवार को कहा था उन्हें चीन के शी जिनपिंग से एक बहुत ही 'प्यारा पत्र' मिला था और वे इस पर फ़ोन पर उनसे बात करेंगे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि अमरीकी अधिकारी शुक्रवार को सुबह बात करने के लिए वाइस-प्रेमियर के साथ तैयार हो गए हैं.
ट्रंप के इस कदम से चीन से अमरीका निर्यात होने वाले 5,000 वस्तुओं पर असर पड़ेगा. इनमें केमिकल्स, कपड़े और उपभोक्ता वस्तुएं शामिल हैं.
बीते साल सितंबर में अमरीकी राष्ट्रपति ने इन वस्तुओं पर 10 फ़ीसदी का आयात शुल्क लगाया था. इसे इस साल जनवरी में बढ़ाया जाना था लेकिन दोनों देशों के बीच बातचीत जारी होने के कारण ये कदम नहीं उठाया गया था.
अमरीका राष्ट्रपति का कहना है कि आयात कर के बढ़ने से असर वस्तु के दाम पर नहीं पड़ेगा लेकिन अमरीकी और अंतरराष्ट्रीय समूहों का मानती हैं कि इस व्यापार युद्ध का खामियाज़ा उन्हें भुगतना पड़ रहा है.
इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने चेतावनी दी थी कि दोनों देशों के बीच के तनाव का असर वैश्विक बाज़ार पर पड़ सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)