देह व्यापार के लिए पाकिस्तानी लड़कियों से शादी पर चीन ने चेताया था

चीन के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान और चीन के नागरिकों के रिश्ते कराने वाले अवैध संगठनों से होशियार रहने की चेतावनी दी थी.

बीते महीने पाकिस्तानी मीडिया में ऐसी कई ख़बरें आईं जिनमें कहा गया का पाकिस्तानी लड़कियों को तस्करी करके शादी के लिए चीन ले जाया जा रहा है.

रिपोर्टों में इन लड़कियों को वेश्यावृत्ति में धकेले जाने का दावा भी किया गया.

इसी बीच, फ़ेडरल इनवेस्टिगेशन एजेंसी की फ़ैसलाबाद ब्रांच ने शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत आठ चीनी नागरिकों और उनके चार पाकिस्तानी सहयोगियों को गिरफ़्तार किया है.

एफ़आईए के डिप्टी डायरेक्टर जमील अहमद मेव ने बीबीसी को बताया कि ये गिरोह चीनी लड़कों से शादी के ज़रिए पाकिस्तानी लड़कियों को चीन स्मगल करने और वहां उनसे वेश्यावृत्ति कराने में शामिल था.

जमील अहमद के मुताबिक उन्हें ये जानकारी मिली है कि यही गिरोह उन लड़कियों को अंग व्यापार के लिए भी इस्तेमाल करता था. गिरफ़्तार किए गए लोगों को जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ख़बरों के सामने आने के बाद पाकिस्तान में चीनी दूतावास ने पाकिस्तानी लड़कियों को शादी के नाम पर चीन ले जाने के बारे में तेरह अप्रैल को एक बयान जारी किया था.

इस बयान में कहा गया था कि कुछ समय से कुछ ग़ैर क़ानूनी संगठन रिश्ता कराने के लिए लोगों से भारी पैसा वसूल कर रहे हैं जिससे चीन और पाकिस्तान दोनों ओर लोग प्रभावित हो रहे हैं.

दूतावास का कहना था कि चीनी क़ानून ऐसे विदेशी रिश्ता कराने की एजेंसियों को स्थापित करने की मंज़ूरी नहीं देता है, लिहाज़ा लोग धोखाधड़ी से की जा रही ऐसी शादियों से दूर रहें.

चीनी दूतावास के बयान के मुताबिक चीन ग़ैर क़ानूनी रिश्ता कराने के कारोबार को रोकने के लिए पाकिस्तान में क़ानून लागू करने वाली संस्थाओं के साथ संपर्क कर रहा है.

दूतावास की ओर से जारी चेतावनी में लोगों से कहा गया है कि वो ऐसे किसी झांसे में ना आएं और अगर उनकी जानकारी में ऐसी कोई गतिविधि आती है तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाए.

चीनी दूतावास ने ये भी कहा है कि पाकिस्तान और चीन के संबंधों को देखते हुए मीडिया सिर्फ़ सच्ची रिपोर्टिंग ही करेगी.

पाकिस्तानी मीडिया में आई कुछ रिपोर्टों में शादी के नाम पर अंग व्यापार किए जाने के दावे भी किए गए हैं. हालांकि चीन ने ऐसे दावों को सख़्ती से ख़ारिज किया है.

दूतावास के बयान में कहा गया है कि चीनी सरकार किसी एजेंसी या व्यक्ति को किसी भी तरह से अंग व्यापार में शामिल होने की अनुमति नहीं देती है और ऐसी गतिविधियों को सख़्ती से रोकती है.

पाकिस्तानी लड़कियों से चीनी नागिरकों की शादी के बारे में ख़बरें चीनी मीडिया में भी आ रही हैं.

ग्लोबल टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक चीनी गिरोह पाकिस्तानी लड़कियों को शादी के नाम पर धोखा दे रहा है.

ग्लोबल टाइम्स ने पाकिस्तान में मौजूद अपने संवाददाता के हवाले से ख़बर दी है कि चीनी लड़कों का पाकिस्तानी लड़कियों से रिश्ता कराने वाली एजेंसियां यक़ीनी तौर पर काम कर रही हैं लेकिन मानव अंग के कारोबार से जुड़ी ख़बरें चीन विरोधी पश्चिमी मीडिया की करतूत हैं.

ग्लोबल टाइम्स के पत्रकार ने जब शादी कराने वाली एक एजेंसी से संपर्क किया तो उनसे कहा गया कि शादियां तो अब भी हो रही हैं लेकिन वीज़ा मिलने में दिक्कत आ रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)