पाकिस्तान: 'डांस करने से मना किया तो पत्नी का सिर मुंडवाया'

"वो मुझे मारता था बहुत ज़्यादा लेकिन इस बार तो उसने मेरे सारे बाल उतार दिए. उन्होंने नौकरों के सामने मेरे कपड़े उतार दिये. नौकरों ने मुझे पकड़ा और उसने मेरे सारे बाल उतारकर जलाए. मेरे कपड़े लहू-लुहान हो चुके थे. फिर मुझे पाइप से बांधकर पंखे से लटका रहा था. कह रहा था कि तुझे नंगा लटकाऊंगा. उसने मेरे ऊपर इतने ज़ुल्म किये कि मैं आपको बता नहीं सकती. पता नहीं किस तरह मैं वहां से अगले दिन निकल पाई हूं. मैं काला थाने गई हूं मैंने वहां सारा दिन बिताया लेकिन वो लोग मुझसे पैसे मांग रहे थे. मेरे पास पैसे के नाम पर कुछ भी नहीं. मेरी गुज़ारिश है कि मेरी मदद कीजिए."

ये आरोप पाकिस्तान की आसमां अज़ीज़ ने अपने पति पर लगाए हैं.

कुछ दिन पहले आसमां ने एक वीडियो पोस्ट किया और अपने पति पर ये आरोप लगाते हुए लोगों से मदद करने की गुज़ारिश की. आसमां का आरोप है कि क्योंकि उन्होंने अपने पति के दोस्तों के सामने डांस करने से मना कर दिया इसलिए उनके पति ने उन पर ये ज़ुल्म किये.

आसमां का ये वीडियो किसने बनाया है ये तो स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन वीडियो पोस्ट होने के कुछ देर बाद ही वायरल हो गया. इस वीडियो ने पाकिस्तान में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.

पाकिस्तान के शहर लाहौर की आसमां अज़ीज़ का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें वो बिना बालों के नज़र आ रही हैं. उनके चेहरे पर चोट के निशान भी साफ़ नज़र आ रहे हैं.

इस वीडियो के सामने आने के बाद उनके पति मियां फ़ैसल और एक नौकर को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. हालांकि उनके पति ने किसी भी तरह के टॉर्चर से साफ़ इनक़ार कर दिया है.

आसमां के पति फ़ैसल ने पुलिस से कहा कि 'उनकी पत्नी ड्रग्स के नशे में खुद अपने बाल काट रही थी और उन्होंने बस उनके काम में मदद की थी.'

आसमां के इस वीडियो ने घरेलू अत्याचार के बढ़ते मामलों की ओर ध्यान बंटाने का काम किया है.

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने तस्वीर के साथ एक ट्वीट किया है.

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने लिखा है "हम इस बात को लेकर काफ़ी खुश हैं कि आसमां पर अत्याचार करने वालों के ख़िलाफ़ कठोर और त्वरित कार्रवाई की गई लेकिन एक व्यवस्थित बदलाव की सख़्त ज़रूरत है."

26 मार्च को पोस्ट किए वीडियो में आहत अज़ीज़ ने आरोप लगाया कि 'दो दिन पहले पति के दोस्तों के सामने डांस करने से इनक़ार किए जाने पर उन्हें टॉर्चर किया गया.' उनका घर लाहौर के पॉश कॉलोनी डिफ़ेंस हाउसिंग अथॉरिटी (डीएचए) ज़िले में है.

आसमां के वकील ने टॉर्चर करने वालों पर आतंक विरोधी क़ानून के तहत कार्रवाई की मांग की है.

अज़ीज़ ने कहा, "उन्होंने नौकरों के सामने मेरे कपड़े हटा दिए. नौकरों ने मुझे पकड़े रखा और उन्होंने मेरे बाल काट कर उसे जला दिया. मेरे कपड़े खून से सन गए. मुझे एक पाइप से बांधा गया और एक पंखे से लटका दिया गया. उन्होंने मुझे नंगा लटका देने की धमकी दी."

अज़ीज़ ने कहा कि वो पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने गईं लेकिन पुलिस ने उन्हें लौटा दिया, जबकि पुलिस ने आरोपों से इनक़ार किया है. जब ये वीडियो उप गृहमंत्री शहरयार अफ़रीदी ने देखा तब उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज करने का आदेश दिया.

शुरुआती मेडिकल परीक्षण में अज़ीज़ के चेहरे पर कई ज़ख्म, सूजन, गाल पर खरोंच और उनकी बाहों पर चोट के निशान मिले हैं. अज़ीज़ के वकील ने सामान्य आपराधिक प्रक्रिया के बजाय आतंक निरोधी कानून के तहत कार्यवाही करने की मांग की है.

आसमां के समर्थन में कई समाजसेवी आगे आए हैं. सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा निकल आ रहा है.

पाकिस्तानी कलाकार और सिंगर सनम सईद ने भी आसमां के पक्ष में आवाज़ बुलंद की है. उन्होंने ट्वीट किया है "आख़िर कब आप में से कुछ लोग आपसी सहमति का मतलब समझ पाएंगे?"

महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा पाकिस्तान में एक गंभीर मुद्दा है. ऐसा माना जाता है कि महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा के जितने मामले सामने आते हैं या रिपोर्ट किये जाते हैं, उससे कहीं अधिक मामले सामने ही नहीं आ पाते.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)