You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पाकिस्तान: शादी से बुआ को निकालने के लिए भतीजे ने पुलिस बुला ली
- Author, ताहिर इमरान
- पदनाम, बीबीसी उर्दू डॉट कॉम
'बेगानी शादी में अब्दुल्ला के दीवाने' होने की बातें तो आपने ख़ूब सुनी होंगी लेकिन अगर भतीजे या भतीजी की शादी में बुआ या उसका फूफा न हो तो वह शादी ही कैसी?
और उस शादी में अगर बुआ बिन बुलाए आ जाए तो बंदा क्या करे?
ऐसी ही एक घटना पाकिस्तान के रावलपिंडी में हुई जहां एक शादी से पुलिस को फ़ोन कॉल करके मदद की अपील की गई.
एक शख़्स ने कई बार पुलिस को फ़ोन कॉल की और कहा कि शादी समारोह में एक समस्या है जिसमें उन्हें पुलिस की मदद चाहिए.
पुलिस के लिए यह ज़रूरी हो गया कि वह इस फ़ोन कॉल पर कार्रवाई करे. तो इस मामले में पुलिस कर्मचारी एएसआई शुएब को एक अहम जांच छोड़कर इस कॉल पर जाना पड़ा.
एएसआई शुएब ने बताया, "मैं एक बहुत ही पेचीदा केस की जांच में व्यस्त था और मुझे इसकी जांच बीच में छोड़कर फ़ौरन जाना पड़ा."
वह बताते हैं कि उन्होंने एक साथी को साथ लिया और मौक़े पर पहुंचे तो एक 20 साल का लड़का मिला जिसने बताया कि कॉल उसने की थी और यह उसकी बहन की शादी है.
शादी में बिन बुलाए बुआ के आने पर उसने पुलिस बुलाई थी ताकि वह उन्हें इस समारोह से ले जाएं.
पुलिस कर्मचारी कहते हैं, "मुझे बहुत ऊब हुई कि मैं इतने अहम केस की जांच छोड़कर इस मामले में क्या करूं. मगर मैंने अपने ग़ुस्से को छोड़कर अपनी वर्दी की लाज रखते हुए उनसे निवेदन किया कि वह अपने परिजनों को बुलाएं."
इसके बाद उन्होंने पूरी कहानी सुनी और ये कहकर वहां से चले गए कि 'मैं महिला पुलिस लेकर आता है और वापस थाने पहुंच गया.'
जब उनसे पूछा गया कि वह इस क़िस्म के कॉल करने वालों को क्या कहेंगे तो उन्होंने सादगी से कहा 'जनाब हम चोर पकड़ें या लोगों की बुआओं को हटाएं. मगर वर्दी पहनते ही हमारा तो काम ही यही है.'
एएसपी आमिना बेग ने इस कॉल के बारे में ट्वीट भी किया और बीबीसी से बात करते हुए कहा कि 'हमें रोज़ाना 200 के क़रीब फ़ोन कॉल आती हैं. हमारा काम हर एक कॉल पर जवाब देना होता है बेशक वह किसी भी तरह की कॉल हो. तो हमारे लिए सब अहम हैं क्योंकि हमारा काम सुरक्षा है."
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)