रनवे पर फिसला बोइंग विमान नदी में पहुंचा

नदी में उतरा विमान

इमेज स्रोत, Getty Images

अमरीका के फ़्लोरिडा प्रांत में एक यात्री विमान रनवे से फिसलकर नदी में पहुंच गया.

ये हादसा एक तूफ़ान के दौरान हुआ.

इस बोइंग 737 विमान पर सवार 143 यात्रियों में से कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है.

हादसे के बाद कम से कम बीस यात्रियों को अस्पताल भी ले जाया गया है.

इस चार्टर्ड विमान का संचालन मियामी एयर इंटरनेशनल करती है. विमान ने क्यूबा के ग्वांतानामो बे से जैक्सनविले के एक सैन्य अड्डे के लिए उड़ान भरी थी.

यात्रियों के मुताबिक तूफ़ान के दौरान विमान को लैंड करने में मुश्किल हुई और वो फिसलकर नज़दीक की नदी में पहुंच गया.

ये हादसा शुक्रवार देर रात हुआ.

घटना के बारे में यात्री शेरिल बोरमैन ने सीएनएन टीवी से कहा, "विमान ज़मीन से टकराया और उछल गया. ये स्पष्ट था कि पायलट का विमान पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं था. विमान फिर से उछला."

उन्होंने कहा, "हम पानी में थे लेकिन ये पता नहीं था कि कहां थे. ये नदी थी या समंदर था."

शेरिल के मुताबिक उन्होंने रिसते जेट ईंधन की गंध भी महसूस की.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)