'हम यहां नाइट शिफ़्ट के लिए आए हैं'

सूडान

इमेज स्रोत, OLA ALSHEIKH

सूडानी फ़ोटोग्राफ़र ओला अलशेख़ ने सूडान की राजधानी खार्तूम में सेना मुख्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों की बढ़ती भीड़ को अपने कैमरे में क़ैद किया.

इस तस्वीर में महिला ने अपनी बांह पर लिखा जस्ट फॉल. प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति ओमर अल-बशीर और उनकी सरकार से इस्तीफ़े की मांग कर रहे हैं.

सूडान

इमेज स्रोत, OLA ALSHEIKH

ये प्रदर्शन शनिवार को शुरु हुआ और प्रदर्शनकारी चाहते हैं कि सेना मौजूदा सरकार से अपना समर्थन वापस ले ले. पास के एक पुल पर टंगे इस बैनर में लिखा है आज़ादी, शांति और इंसाफ़.

सूडान

इमेज स्रोत, OLA ALSHEIKH

रविवार को मौजूद प्रदर्शनकारियों की भीड़ भी यही नारे लगा रही थी. आसमान छूती महंगाई के कारण गत दिसम्बर में पूरे सूडान में प्रदर्शन शुरू हो गए थे.

सूडान

इमेज स्रोत, OLA ALSHEIKH

रविवार पूरी रात जब नारेबाज़ी चल रही थी, उसी दौरान लोगों ने एक दूसरे से अपने मोबाइल फ़ोन की फ्लैश लाइन ऑन करने के लिए कहा.

सूडान

इमेज स्रोत, OLA ALSHEIKH

रात में भी यहां तापमान काफ़ी ऊंचा रहा फिर भी समाज के हर वर्ग के लोग प्रदर्शन में शामिल थे.

सूडान

इमेज स्रोत, OLA ALSHEIKH

प्रदर्शनकारियों के लिए पानी आदि चीजें मुहैया कराने के लिए वॉलंटियर थे. भीड़ ने पानी और खाना मुहैया कराने के लिए इन वॉलंटियर के लिए भी नारे लगाए.

सूडान

इमेज स्रोत, OLA ALSHEIKH

भीड़ के अलग अलग हिस्से में एक व्यक्ति खड़े होकर नारे लगाता जिसे भीड़ दुहराती. धरना स्थल शोर शराबे से भरा हुआ था.

सूडान

इमेज स्रोत, OLA ALSHEIKH

सोमवार को भी धरनास्थल पर जाने वालों का तांता लगा रहा. इस रास्ते में ईंट पत्थर के अवरोधक लगाए गए थे ताकि राष्ट्रीय ख़ुफ़िया एजेंसी (एनआईएसएस) के जासूसों की गाड़ियां वहां न पहंच पाएं.

सूडान

इमेज स्रोत, OLA ALSHEIKH

प्रदशनकारियों ने एनआईएसएस और मिलिशिया पर आरोप लगाया कि वे राष्ट्रपति के समर्थन में प्रदर्शन तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जासूसों और मिलिशिया के लोगों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे और गोलियां चलाईं.

सूडान

इमेज स्रोत, OLA ALSHEIKH

इस लड़की के हाथ में जो पोस्टर है उस पर लिखा है हम सब हामिद हैं. शनिवार को गोलीबारी के बीच प्रदर्शनकारियों को बचाने में हामिद नामक एक सिपाही घायल हो गया था.

सुडान

इमेज स्रोत, OLA ALSHEIKH

यहां जुटे प्रदर्शनकारी केवल खार्तूम से ही नहीं आए थे. इस तस्वीर में मौजूद व्यक्ति के टीशर्ट पर लिखा है, प्रदर्शनकारी न्यू हलफ़ा से भी आए हुए हैं, जोकि यहां से 370 किलोमीटर दूर है.

पिछले कुछ महीने में दर्जनों प्रदर्शनकारी मारे गए हैं. ह्यूमन राइट्स वॉच का कहना है कि ये संख्या 50 से अधिक है.

सूडान

इमेज स्रोत, OLA ALSHEIKH

महिला ने जो तस्वीर अपने हाथ में थाम रखी है, वो एक अध्यापक अहमद अल खीर का है और कथित तौर पर हिरासत में पीटे जाने से उनकी मौत हुई थी.

सूडान

इमेज स्रोत, OLA ALSHEIKH

सोमवार तक प्रशासन ने खार्तूम से सैन्य मुख्यालय आने के सारे रास्ते बंद कर दिए, इसलिए लोग पास के एक पुल से आने लगे, जो खर्तूम और उत्तरी बहारी ज़िले को जोड़ता है.

लोग नारे लगा रहे, "हम यहां नाइट शिफ़्ट के लिए आए हुए हैं."

सूडान

इमेज स्रोत, OLA ALSHEIKH

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जबतक उनकी मांगें नहीं मान ली जातीं वो डटे रहेंगे. ऊपर काले बैनर पर सेना को संबोधित करते हुए लिखा है, "हम सड़क पर प्रदर्शन करने उतरे हैं और अब आपकी बारी है. #JustFall "

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)