BREXIT: टेरीज़ा मे के संशोधित मसौदे को सांसदों ने 149 वोटों से ख़ारिज किया

इमेज स्रोत, Reuters
ब्रितानी संसद में प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे की ब्रेग्ज़िट के मुद्दे पर एक और बड़ी हार हुई है.
ब्रितानी सांसदों ने ब्रेग्ज़िट समझौते पर प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे के संशोधित मसौदे को बड़े अंतर से ख़ारिज कर दिया है.
यह दूसरा मौक़ा है जब सांसदों ने टेरीज़ा मे के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के समझौते के मसौदे को ख़ारिज किया है.
सांसदों ने समझौते के मसौदे को इस बार 242 के मुक़ाबले 391 वोटों से ख़ारिज किया है. इस बार मसौदे को रिजेक्ट किए जाने का अंतर जनवरी से भी ज़्यादा है.
सोमवार देर रात यूरोपीय संघ के नेताओं से बातचीत कर रहीं टेरीज़ा मे ने सांसदों से अपील की थी कि वो "ब्रेग्ज़िट के संशोधित मसौदे" का समर्थन करें या फिर "ब्रेग्ज़िट को ही नकार दें."
अब क्या होगा?
ब्रेग्ज़िट समझौते के ख़ारिज होने के बाद प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने कहा है कि अब सांसद इस बात को लेकर मतदान करेंगे कि यूके 29 मार्च को बिना किसी समझौते के ही यूरोपीय संघ से बाहर होना चाहिए या नहीं और अगर सांसद बिना समझौते के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के लिए तैयार नहीं होते हैं तो ब्रेग्ज़िट को टाला जाना चाहिए या नहीं.
उन्होंने कहा कि टोरी सांसदों को ब्रेग्ज़िट को लेकर कोई समझौता न करने पर विषय पर अपनी मर्ज़ी से मतदान करने की छूट होगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
प्रधानमंत्री मे ने कहा कि अगर बुधवार को संसद बिना समझौते के ब्रेग्ज़िट को मंज़ूरी दे देती है तो यूके को ईयू से बाहर निकालने की प्रक्रिया के लिए ज़रूरी आर्टिकल 50 पर मतदान होगा.
टेरीज़ा मे की मुश्किलें
टेरीज़ा मे की सरकार को समर्थन दे रहे टोरी सांसदों और डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी के सांसदों ने ब्रेग्ज़िट मसौदे का समर्थन करने से इनकार कर दिया था.
उनका कहना था कि यूके सदा के लिए यूरोपीय संघ का हिस्सा ना रहे इसके लिए प्रधानमंत्री जिन क़ानूनी आश्वासनों की बात कर रही हैं वो पूरे नहीं हैं.
टोरी सांसद जेकब रीस मॉग के नेतृत्व में यूरोपीयन रिसर्च ग्रुप ने एक बयान जारी कर कहा था, "हमारे और दूसरों के क़ानूनी आकलन के अनुसार हम आज सरकार के मसौदे को स्वीकार करने का समर्थन नहीं करते."
1922 की कमिटी ऑफ़ बैकबेंच टोरी एमपीज़ के उपाध्यक्ष चार्ल्स बेकर का कहना था कि बाद में होने वाले मतदान में यदि सरकार की हार हुई तो फिर से आम चुनाव कराने की नौबत आ सकती है.
उन्होंने कहा, "संसद में फ़िलहाल जो स्थिति है वो स्थायी नहीं है."
इससे पहले अटॉर्नी जनरल जैफ्री कॉक्स ने सांसदों से कहा था कि ब्रेग्ज़िट के बाद भी यूरोपीय संघ से बंधे होने के क़ानूनी ख़तरों में "कोई बदलाव नहीं होने वाला है".
जैफ्री कॉक्स का कहना था कि प्रधानमंत्री जिन नए आश्वासनों को लेकर आई हैं उनसे "अगर भविष्य में दोनों देशों के संबंधों पर यूरोपीय संघ के 'कम भरोसे' से बातचीत किसी कारण बीच में टूट जाती है तो आयरलैंड के विवाद के कारण यूके के यूरोपीय संघ से अलग होने में अनिश्चितकाल का वक़्त नहीं लगेगा या फिर बिना वजह देरी नहीं होगी."
उन्होंने 'कम भरोसे' के बारे में समझाते हुए इसे आयरलैंड के मुद्दे पर उचित प्रस्ताव को ख़ारिज करने का पैटर्न बताया.
हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि संतोषजनक ब्रेग्ज़िट समझौते के बाद दोनों के बीच व्यापारिक संबंध कैसे होंगे ये पूरी तरह से 'राजनीतिक फ़ैसला' होगा और इस कारण सांसदों को प्रधानमंत्री के लाए मसौदे का समर्थन करना चाहिए.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
अटॉर्नी जनरल का कहना था कि अगर विचारों में मतभेद के कारण ब्रेग्ज़िट के बाद समझौते पर सहमति नहीं बनी तो "समझौते के बाद भी क़ानूनी ख़तरे बने रहेंगे" और यूके के पास यूरोपीय संघ से समझौते के बिना आगे बढ़ने के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय ज़रिया नहीं होगा.
इससे पहले इसी साल जनवरी में टेरीज़ा मे ने ब्रेग्ज़िट मसौदे को ब्रितानी संसद में पेश किया था जिसे ख़ारिज कर दिया गया था. मतदान में कुल 432 में से मसौदे को 202 का समर्थन मिला था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















