ट्रंप के अमरीका लौटने के बाद वियतनाम में क्या कर रहे थे किम जोंग-उन

उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग-उन वियतनाम की राजधानी हनोई में ही हैं और आज उनका यहां आख़िरी दिन होगा.

शनिवार को किम ने वॉर मेमोरियल और वियतनाम के राष्ट्र नायक हो ची मिन्ह की क़ब्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.

कहा जा रहा है कि किम का वियतनाम में आधिकारिक दौरा जारी रखना एक विश्व नेता के तौर पर उनके बढ़ते आत्मविश्वास का परिचायक है.

हालांकि किम और अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की बातचीत बिना किसी नतीजे पर पहुंचे ही ख़त्म हो गई.

जब किम पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे तो हनोई का आसमान बादलों से घिरा था और चारों तरफ़ वियतनाम की फ़ौज का कड़ा पहरा था.

किम अपनी निजी ट्रेन से हनोई पहुंचे थे. डोंग डांग में किम की ट्रेन वापसी के लिए इंतजार कर रही है. स्टेशन पर सुरक्षाबलों का कड़ा पहरा है.

ट्रंप के जाने के बाद किम ख़ुद को संतुलित नेता के तौर पर पेश कर रहे हैं. शुक्रवार को वो वियतनाम के राष्ट्रपति से मिले. इसके साथ ही कम्युनिस्ट पार्टी के कई बड़े नेताओं से भी मिले.

गुरुवार को ट्रंप और किम की वार्ता बीच में ही ख़त्म हो गई थी. दोनों नेताओं की इस बात पर असहमति थी कि अमरीका परमाणु निरस्त्रीकरण के बदले प्रतिबंधों से किस हद तक मुक्त करेगा.

उत्तर कोरिया का कहना है कि उसने मुख्य परमाणु साइट बंद करने के एवज में आंशिक तौर पर प्रतिबंधो में छूट की मांग की थी लेकिन ट्रंप ने बात नहीं मानी. हालांकि अमरीका का कहना है कि उत्तर कोरिया आंशिक रूप से परमाणु निरस्त्रीकरण के बदले प्रतिबंध हटाने की मांग कर रहा था.

किम जोंग-उन चीन के रास्ते ट्रेन से 60 घंटे में 4506 किलोमीटर की दूरी तय हनोई पहुंचे थे. किम जोंग के पिता किम जोंग इल को भी हवाई जहाज़ में सफ़र करने से नफ़रत थी. जब वो साल 2002 में तीन हफ़्ते के रूस दौरे पर गए थे, तो उनके साथ सफ़र करने वाले एक रूसी अफ़सर ने इस ट्रेन के बारे में बताया था.

सीनियर किम दूर के सफ़र के लिए भी ट्रेन का इस्तेमाल किया करते थे. यहां तक कि साल 1984 में वो इस रेलगाड़ी से पूर्वी यूरोप गए थे.

हालांकि, उनकी मौत भी ट्रेन में हार्ट अटैक की वजह से हुई थी. लेकिन जिस ट्रेन में किम जोंग उन या उनके पिता सवार होते, वो कोई साधारण ट्रेन नहीं है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)