दुनियाभर में यूं मनाया जा रहा है क्रिसमस का जश्न

क्रिसमस की पूर्व संध्या प्रार्थना सभा करते पोप फ़्रांसि

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, क्रिसमस की पूर्व संध्या वेटिकन में हुई प्रार्थना सभा में पोप फ़्रांसिस ने लोगों से दूसरों के लिए अधिक करने का आह्वान करते हुए लालच छोड़ने और कम ख़र्च करने की अपील की.

ईसा मसीह के जन्मदिन के मौके पर दुनियाभर में क्रिसमस का त्यौहार मनाया जा रहा है. देखिए दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आईं ये चुनिंदा तस्वीरें.

Presentational white space
क़ाहिरा का चर्च, मिस्र

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, मिस्र के एक चर्च में हो रही प्रार्थना सभा में दिए जा रहे उपदेशों को ध्यान से सुनती ये बच्ची
Presentational white space
चुंबन लेता जोड़ा

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में एक क्रिसमस ट्री के पास किस करता ये जोड़ा
Presentational white space
ताइवान का एक चर्च

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, ताइवान की राजधानी ताईपेई के इस चर्च में पोप फ्रांसिस का कार्डबोर्ड कटआउट लगाया गया
Presentational white space
किनशासा में क्रिसमस का जश्न

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो की राजधानी किनशासा में जश्न मनाते ये ईसाई छात्र
Presentational white space
मैक्सिको में बच्चा

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, मैक्सिको के तीख़्वाना प्रांत में एक शरणस्थल में क्रिसमस का पर्व मनाता प्रवासियों के काफिले में शामिल एक बच्चा. लातिन अमरीकी देशों से निकला हज़ारों प्रवासियों का काफिला अमरीकी सीमा की ओर बढ़ रहा है
Presentational white space
फ्रांस के येलो वेस्ट प्रदर्शनकारी

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, फ़्रांस के उत्तरी शहर सोम्मा के एक चौराहे पर प्रार्थना सभा करते स्वघोषित येलो वेस्ट (पीली जर्सी) प्रदर्शनकारी
Presentational white space
चीन में चर्च

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, चीन की राजधानी बीजिंग के एक चर्च में ख़ामोशी से प्रार्थना करती एक स्थानीय महिला
Presentational white space
दुबई का चर्च

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, संयुक्त अरब अमीरात के दुबई के सांता मारिया चर्च में प्रार्थना सभा में शामिल स्थानीय लोग
Presentational white space

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)