श्रीलंका में नई राजनीतिक हलचल, इस्तीफ़ा दे सकते हैं महिंदा राजपक्षे

इमेज स्रोत, AFP
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के बेटे नमल राजपक्षे ने शुक्रवार शाम ट्वीट करके एलान किया है कि उनके पिता महिंदा राजपक्षे शनिवार को देश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे सकते हैं.
नमल राजपक्षे ने अपने ट्वीट में लिखा है, "देश में स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने शनिवार को देश को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किया है. एसएलपीपी (राजपक्षे के नेतृत्व वाली पार्टी), एसएलएफ़पी और अन्य पक्ष मिलकर राष्ट्रपति सिरिसेना के साथ विस्तृत राजनीतिक गठबंधन बनाने पर काम करेंगे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
श्रीलंका के सुप्रीम कोर्ट ने संसद भंग करने के राष्ट्रपति के फ़ैसले को असंवैधानिक क़रार दिया था.
राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने अक्तूबर के अंत में प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को बर्ख़ास्त कर उनकी जगह महिंदा राजपक्षे को प्रधानमंत्री बना दिया था.

इमेज स्रोत, AFP
इस फ़ैसले का विरोध होने के बाद उन्होंने संसद भंग कर दी थी.
संसद ने किया विक्रमसिंघे का समर्थन
संसद पहले ही राजपक्षे के विरोध में दो अविश्वास प्रस्ताव पारित कर चुकी है.
सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति के संसद भंग करने के आदेश पर अस्थायी रोक लगा दी थी जिसके बाद संसद की बैठकें बुलाई गई थीं.
बुधवार को संसद ने रानिल विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री मानते हुए उनके समर्थन में एक विश्वास मत भी पारित किया था.
संसद में विक्रमसिंघे की पार्टी और उनकी सहयोगी पार्टियों का बहुमत है.

इमेज स्रोत, AFP
राजनीतिक संकट जारी
श्रीलंका में राजनीतिक संकट 26 अक्तूबर को शुरू हुआ जब राष्ट्रपति सिरिसेना ने सबको चौंकाते हुए प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे को बर्ख़ास्त कर दिया. उसके बाद से श्रीलंका में सरकार ठप चल रही है.
मगर पिछले सप्ताह एक दूसरी अदालत ने 122 सांसदों की याचिका पर सुनवाई करते हुए राजपक्षे के प्रधानमंत्री बनने पर रोक लगा दी थी.
उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एक अन्य मामले में फ़ैसला सुनाते हुए राष्ट्रपति के संसद भंग करने को असंवैधानिक क़रार दिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















