श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने हत्या की साजिश वाली मीडिया रिपोर्ट को बताया झूठा

श्रीलंकाई राष्ट्रपति, मैत्रीपाला सिरीसेना

इमेज स्रोत, Getty Images

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है जिसमें ये दावा किया गया था कि उन्होंने भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ पर अपनी हत्या की साजिश करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फ़ोन पर बात की है और इस पूरे मामले पर एक बयान भी जारी किया है.

उन्होंने कहा, "श्रीलंका के राष्ट्रपति और पूर्व रक्षा सचिव की हत्या की साजिश में भारत के शामिल होने की मीडिया रिपोर्ट पूरी तरह से बेबुनियाद और ग़लत है. "

"ऐसा लगता है कि ये रिपोर्ट दोनों पड़ोसी देशों के नेताओं के बीच ग़लतफ़हमी पैदा करने और रिश्ते खराब करने के इरादे से की गई है."

राष्ट्रपति सिरीसेना ने प्रधानमंत्री और भारत सरकार द्वारा इस रिपोर्ट पर दिखाई गई तत्परता की भी तारीफ़ की.

बुधवार सुबह श्रीलंका स्थित भारतीय उच्चायोग ने इस मामले पर एक श्रीलंका सरकार के अधिकारियों के साथ एक बैठक में चर्चा की थी.

श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को श्रीलंका का "सच्चा दोस्त" बताया. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि वो दोनों देश के साझे हितों के लिए किए गए गठजोड़ का सम्मान करते हैं. और भारत- श्रीलंका के रिश्तों को मज़बूत बनाने के लिए वो आगे भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करेंगे.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

इससे पहले अंग्रेजी अखबार 'द हिंदू' में बुधवार को एक रिपोर्ट छपी थी जिसमें कहा गया था कि सिरीसेना ने मंगलवार को अपनी कैबिनेट की साप्ताहिक बैठक में रॉ पर अपनी हत्या की साज़िश रचने का शक़ ज़ाहिर किया था.

अख़बार ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि सिरीसेना ने कैबिनेट बैठक में ये भी कहा था कि संभव है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साज़िश से वाक़िफ़ न हों.

मोदी के साथ मैत्रीपाला सिरीसेना

इमेज स्रोत, PIB

माना जा रहा था कि उनका ये बयान भारत और श्रीलंका के रिश्तों में ग़हरी दरार पैदा कर सकता है.

लेकिन अब श्रीलंका सरकार ने अधिकारिक बयान जारी कर इस रिपोर्ट को ख़ारिज करने के साथ-साथ भारत के साथ अपनी दोस्ती भी और गहरी कर ली है.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)