पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमत के विरोध में पेरिस में प्रदर्शन

पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती क़ीमतों के विरोध में फ्रांस की राजधानी पेरिस में कई घंटों तक प्रदर्शन हुए हैं. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई है जिसमें कम से कम 110 लोग घायल हुए हैं. इस सिलसिले में 260 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है.

आगज़नी कर रहे प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, स्टन ग्रेनेड दागे और पानी की तेज़ बौछार की.

फ्रांस में डीज़ल के दाम पिछले 12 महीने में 23 प्रतिशत से अधिक बढ़ गए हैं. वैश्विक स्तर पर तेल की क़ीमतों में उतार-चढ़ाव रहा है लेकिन फ्रांस के मामले में क़ीमत बढ़ने के बाद कम नहीं हुई.

इसकी वजह ये है कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की सरकार ने हाइड्रोकार्बन टैक्स बढ़ा दिया है.

पेरिस में शनिवार को हुए प्रदर्शनों की गूंज जी 20 सम्मेलन में सुनाई दी. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पेरिस में हुए प्रदर्शनों को अनुचित बताया है.

फ्रांस में पेट्रोल-डीज़ल के बढ़े दामों के विरोध में इससे पहले 17 नवंबर को देशव्यापी प्रदर्शन हुए थे. तब इसमें लगभग तीन लाख लोग सड़कों पर उतरे थे.

इसके बाद सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति मैक्रों की आर्थिक नीतियों की आलोचना बढ़ती गई और विरोध प्रदर्शन की धार तेज़ होती गई.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)