पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमत के विरोध में पेरिस में प्रदर्शन

इमेज स्रोत, EPA
पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती क़ीमतों के विरोध में फ्रांस की राजधानी पेरिस में कई घंटों तक प्रदर्शन हुए हैं. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई है जिसमें कम से कम 110 लोग घायल हुए हैं. इस सिलसिले में 260 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है.

इमेज स्रोत, AFP GETTY
आगज़नी कर रहे प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, स्टन ग्रेनेड दागे और पानी की तेज़ बौछार की.

इमेज स्रोत, AFP GETTY
फ्रांस में डीज़ल के दाम पिछले 12 महीने में 23 प्रतिशत से अधिक बढ़ गए हैं. वैश्विक स्तर पर तेल की क़ीमतों में उतार-चढ़ाव रहा है लेकिन फ्रांस के मामले में क़ीमत बढ़ने के बाद कम नहीं हुई.

इमेज स्रोत, AFP GETTY
इसकी वजह ये है कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की सरकार ने हाइड्रोकार्बन टैक्स बढ़ा दिया है.

इमेज स्रोत, AFP GETTY
पेरिस में शनिवार को हुए प्रदर्शनों की गूंज जी 20 सम्मेलन में सुनाई दी. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पेरिस में हुए प्रदर्शनों को अनुचित बताया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
फ्रांस में पेट्रोल-डीज़ल के बढ़े दामों के विरोध में इससे पहले 17 नवंबर को देशव्यापी प्रदर्शन हुए थे. तब इसमें लगभग तीन लाख लोग सड़कों पर उतरे थे.

इमेज स्रोत, EPA
इसके बाद सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति मैक्रों की आर्थिक नीतियों की आलोचना बढ़ती गई और विरोध प्रदर्शन की धार तेज़ होती गई.

इमेज स्रोत, Reuters
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












