आसमां के कैनवस पर पेंटिंग बनाने वाले परिंदे

हम अक़्सर आसमान में पक्षियों के झुंड को एक खास क़तार में उड़ते हुए देखते हैं. एक साथ उड़ते हुए पक्षी आमतौर पर अंग्रेज़ी के 'V' अक्षर जैसी आकृति बना लेते हैं. इस झुंड में शामिल पक्षियों की संख्या आमतौर पर 10 या 15 के आस पास होती है.

लेकिन क्या आपने कभी लाखों पक्षियों को एक साथ उड़ते देखा है. ऐसा नज़ारा हिंदुस्तान के आसमान में नहीं बल्कि यूरोप के आसमान में एक ख़ास मौसम में देखने को मिलता है. जब स्टार्लिंग नामक चिड़िया लाखों की तादाद में इकट्ठा होती हैं और एक साथ आसमान में अलग-अलग आकृतियां बनाते हुए दिलकश नज़ारा पेश करने लगती हैं.

ऐसे ही नज़ारे इन दिनों स्कॉटलैंड के आसमान में देखने को मिल रहे हैं, देखिए इन तस्वीरों मेंः

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)