You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कंप्यूटर साइंस और प्रोग्रामिंग की मुफ़्त पढ़ाई, दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटीज़ से
अगर आज दुनिया की सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी के सबसे अच्छे प्रोफ़ेसरों से पढ़ने का सपना देखते हैं तो सिर्फ़ एक क्लिक से ये सपना पूरा हो सकता है.
ऐसा संभव हुआ है ऑनलाइन कोर्स की उपलब्धता के चलते, जिसमें आप कोई ख़र्च किए बिना दाख़िला ले सकते हैं.
डिजिटल दुनिया में कंप्यूटर साइंस और प्रोग्रामिंग के लिए लोगों का जुनून पढ़ाई-लिखाई से परे जा पहुंचा है.
यहां हम नामी यूनिवर्सिटीज़ के कंप्यूटर साइंस से जुड़े कुछ कोर्सेज़ के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप ऑनलाइन कर सकते हैं.
1. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
कोर्स का आधिकारिक नाम: CS50: इंट्रोडक्शन टू द कम्प्यूटर साइंस
भाषा: अंग्रेज़ी
विवरण: इसमें छात्रों को कम्प्यूटर साइंस और प्रोग्रामिंग के बारे में सिखाया जाएगा.
जिन्हें कम्प्यूटर साइंस की बुनियादी जानकारी है वे तो इसका फ़ायदा उठा ही सकते हैं, साथ ही जिन्हें इस कोर्स के बारे में कुछ भी नहीं पता है वे भी इसमें दाख़िला ले सकते हैं.
कोर्स लीडर प्रोफ़ेसर डेविड जे मलान का कहना है, "इस कोर्स के तहत विद्यार्थियों को एल्गोरिदमिक तरीक़े से सोचने और समस्याओं को बेहतर ढंग से हल करना सिखाया जाता है."
इस कोर्स को आप यू-ट्यूब, आईट्यून और द एडएक्स प्लेटफॉर्म पर जाकर कर सकते हैं.
2. स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी
कोर्स का आधिकारिक नाम: CS106A प्रोग्रामिंग मेथोडोलॉजी
भाषा: अंग्रेज़ी
विवरण: स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी कैलिफ़ोर्निया में है. ये कोर्स कम्प्यूटर एप्लीकेशन इंजीनियरिंग पर आधारित है. जो सॉफ़्टवेयर इंजीनियरिंग के आधुनिक सिद्धांतों पर ज़ोर देता है.
3. मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
कोर्स का आधिकारिक नाम: 6.00 इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर साइंस एंड प्रोग्रामिंग
भाषा: अंग्रेज़ी
विवरण: आप इस कोर्स को यू-ट्यूब पर खोज सकते हैं. इस कोर्स में 26 लेक्चर हैं और इसे इंग्लिश सब-टाइटल के साथ आसानी से समझा जा सकता है.
4. यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया
कोर्स का आधिकारिक नाम: माइनक्राफ़्ट, कोडिंग एंड टीचिंग
भाषा: अंग्रेज़ी
विवरण: माइनक्राफ़्ट कोर्स ख़ास उन लोगों के लिए है जो टीचिंग प्रोफ़ाइल से जुड़े हुए हैं. ये कोर्स एडएक्स डिज़िटल प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है, जो आम लोगों के लिए फ्री-ऑनलाइन कोर्सेज़ का सबसे प्रमुख माध्यम है.
5. ख़ान एकेडमी
कोर्स का आधिकारिक नाम: कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग
भाषा: स्पैनिश
विवरण: खान एकेडमी एक ऐसा संगठन है जो मुफ्त ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देता है. इसे अमरीका के सलमान ख़ान ने बनाया था.
इसके अलावा और भी कई ऐसे कंप्यूटर कोर्स हैं जो आप ख़ान एकेडमी की वेबसाइट पर खोज सकते हैं...
इंट्रोडक्शन टू जेएस: ड्राइंग एंड एनिमेशन
इंट्रोडक्शन टू एसक्यूएल: कन्सल्टेशन एंड डेटा मैनेजमेंट
जेएस एडवान्स्ड : गेम्स एंड विज़ुअलाइज़ेशन
एडवान्स्ड जेएस : नेचुरल सिम्युलेशन
एचटीएमएल/जेएस: मेक इंटरेक्टिव वेब पेजेज़
एचटीएमएल/जेएस: मेक इंटरेक्टिव वेब पेजेज़ विद जेक्वेरी
ये भी पढे़ं...
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)