You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ट्रंप प्रशासन से विदा लेने वाली निकी हेली क्यों ख़ास हैं
- Author, निक ब्रायंट
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, न्यूयॉर्क से
अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के प्रशासन से एक के बाद एक बड़े नाम बाहर जा रहे हैं और इस बार विदा ली है संयुक्त राष्ट्र की राजदूत निकी हेली ने.
ट्रंप सरकार में वो अब तक की सबसे हाई प्रोफाइल महिला थीं जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र को ट्रंप के एंटी-ग्लोबलाइज़ेशन फैसलों से बचाने की हर संभव कोशिश की.
राष्ट्रपति दफ्तर की एक बैठक में दोनों ने इसे एक सुखद अलगाव दिखाने की कोशिश की. ट्रंप ने अपने अंदाज़ में हेली की प्रंशसा करते हुए कहा कि वे अपनी भूमिका में काफ़ी ग्लैमर लेकर आईं.
राष्ट्रपति ट्रंप की तरह हेली को भी टेलीविज़न की समझ है और अप्रैल 2017 में असद शासन के रासायनिक हमलों की शुरूआत के बाद उन्होंने सुरक्षा परिषद में मृत बच्चों की तस्वीरें पेश की.
उन्होंने कहा," इन मरे बच्चों की तस्वीरें कोई फ़ेक न्यूज़ नहीं थी. वे बच्चे सीरियाई शासन की बर्बर अमानवीयता का नतीजा थे. वे इस शासन और सीरिया से रासायनिक हथियारों को हटाने की रूस की नाकामी का नतीजा थे."
ये घटना एक रोमांचक और सार्थक कूटनीतिक रंगमच जैसी थी.
हेली संयुक्त राष्ट्र में रूस और सीरिया की मज़बूत आलोचक थीं और उनके मुताबिक संयुक्त राष्ट्र के इसराइल विरोधी सोच की भी वे आलोचक रही हैं.
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की फलीस्तीनी शरणार्थी एजेंसी के लिए अमरीकी मदद बंद किए जाने का भी समर्थन किया था. अंतरराष्ट्रीय आलोचना के बावजूद ट्रंप सरकार के तेल अवीव से यरूशलम में दूतावास ले जाने के फैसले का भी उन्होंने बचाव किया था.
उन्होंने उत्तर कोरिया पर कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए चीन पर दबाव बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
बंद दरवाज़ों की बैठकों में चीन के सतर्क और कभी-कभी धीमी गति से चलने वाले राजनयिकों से तुरंत जवाब मांगने की उनकी कूटनीति काफ़ी सफल रही.
हालांकि कभी-कभी उनके काम करने का तरीका उनके सहकर्मियों को पसंद नहीं आया. जिन देशों ने अमरीका का समर्थन नहीं किया, उन देशों की सूची बनाने को लेकर उनका आक्रामक रवैया और चेतावनी कई करीबी लोगों को भी परेशान कर गई.
फिर भी अक्सर ये कहा जाता है कि संयुक्त राष्ट्र का शांति मिशन अमरीका के ख़िलाफ़ चल रहा है और हेली एक महत्वपूर्ण सहयोगी थीं.
साऊथ कैरोलाइना की पूर्व गवर्नर हेली एक प्रतिभाशाली राजनेता हैं जिन्हें अमरीका की भावी राष्ट्रपति के तौर पर देखा जाता है.
हालांकि उन्होंने साल 2020 के राष्ट्रपति चुनावों में डोनल्ड ट्रंप को चुनौती देने से इनकार किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)