ब्राज़ील में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर चाकू से हमला

ब्राज़ील में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के अहम उम्मीदवार जेयर बोलसोनारो पर चुनावी रैली के दौरान चाकू से हमला हुआ है.

ब्राज़ील के दक्षिण-पूर्वी राज्य मिनास गेरिअस में भीड़ में से एक व्यक्ति निकलकर आया और उसने जेयर बोलसोनारो के पेट पर चाकू से हमला किया. हमलावर व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

जेयर बोलसोनारो अस्पताल में भर्ती हैं, उनके पेट का ऑपरेशन करना पड़ा है. अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि बोलसोनारो जल्दी ही ठीक हो जाएंगे.

बोलसोनारो ब्राज़ील के एक विवादित नेता रहे हैं. उन्होंने ब्राजील में कई बार नस्लभेदी और समलैंगिकों के ख़िलाफ़ बयान दिए हैं.

बोलसोनारो ने समलैंगिकता को दिमागी बीमारी बताया था और एक महिला नेता के बारे में कहा था कि वह इतनी बदसूरत हैं कि कोई उनका रेप भी नहीं करेगा.

हालांकि आगामी चुनावी सर्वेक्षणों में वे आगे बताए जा रहे हैं.

चुनावी सर्वेक्षणों के अनुसार अगर वामपंथी नेता और पूर्व राष्ट्रपति लुइस इनेकियो लुला डा सिल्वा जेल में ही रहते हैं तो बोलसोनारो को सबसे अधिक मत मिलने की संभावना है.

कैसे हुआ हमला?

बोलसोनारो पर जुइज़ डे फ़ोरा नामक शहर में हमला हुआ. मौके से प्राप्त फ़ुटेज के अनुसार बोलसोनारो भीड़ के बीच में अपने हाथ ऊपर उठाए समर्थकों से घिरे हुए थे. तभी एक व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया.

हमला होते ही बोलसोनारो नीचे गिरने लगे. उनके समर्थकों ने जल्दी से उन्हें संभाला और कार में संभालकर रखा.

हमले के बाद बोलसोनारो के बेटे फ़्लेवियो ने ट्वीट किया, ''यह बहुत ही ख़तरनाक हमला था, उनका बहुत अधिक खून बह गया है. अब उनकी हालत स्थिर है, उनके लिए प्रार्थना करें.''

अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार इस हमले में बोलसोनारो की आंत प्रभावित हुई है. उनका लगभग 2 घंटे लंबा ऑपरेशन चला, फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और उन्हें कम से कम 10 दिन अस्पताल में बिताने होंगे.

वहीं पुलिस ने बताया है कि एक संदिग्ध हमलावर को गिरफ़्तार कर लिया गया है जिसका नाम एडेलियो ओबिस्पो डि ओलीविएरा है. इस व्यक्ति की उम्र 40 साल है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स को दिए बयान में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध हमलावर मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है.

अस्पताल और जेल से प्रचार

साओ पाओलो में मौजूद बीबीसी दक्षिण अमरीका की संवाददाता कैटी वॉटसन के अनुसार ब्राज़ील के इतिहास में पिछले कई दशकों में ये सबसे अनोखे चुनाव होने वाले हैं.

इन चुनावों में जेयर बोलसोनारो सबसे आगे चल रहे हैं और फिलहाल वे घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती लुला हैं जो कि फिलहाल जेल में बंद हैं.

कैटी वॉटसन मानती हैं कि जेयर बोलसोनारो खुद पर हुए इस हमले का राजनीतिक लाभ लेने की पूरी कोशिश करेंगे.

वो खुद एक पीड़ित के तौर पर पेश करेंगे और ब्राज़ील में बढ़ रही गुंडा-गर्दी पर खुलकर बोलेंगे. उनके लिए हालात इसलिए भी बेहतर हो गए हैं क्योंकि उनके विरोधियों ने भी इस हमले की निंदा की है.

ये भी पढ़ेंः

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)