You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ब्राज़ील के सुदूर द्वीप पर 12 साल बाद बच्चे का जन्म
ब्राज़ील के एक सुदूर द्वीप में 12 साल बाद किसी बच्चे का जन्म हुआ है. इस द्वीप पर बच्चों को जन्म देने पर प्रतिबंध लगा हुआ है मगर फिर भी नए मेहमान के आने पर जश्न मनाया जा रहा है.
ब्राज़ील के नताल शहर से 370 किलोमीटर दूर फ़ेर्नांदो डि नोरोन्या द्वीप पर लगभग तीन हज़ार लोग रहते हैं.
इस द्वीप के अस्पताल में मैटरनिटी वॉर्ड नहीं है. इसलिए जो महिलाएं गर्भवती होती हैं, उन्हें बच्चे को जन्म देने के लिए मुख्य भू-भाग में जाने के लिए कहा जाता है.
जिस महिला ने शनिवार को इस द्वीप पर एक बच्ची को जन्म दिया, वह अपनी पहचान ज़ाहिर नहीं करना चाहतीं.
वह कहती हैं कि उन्हें नहीं पता था कि वह गर्भवती थीं और शिशु का जन्म होने पर वह 'दंग' रह गईं.
'गर्भवती होने की जानकारी नहीं थी'
अनुमान है कि इस महिला की उम्र 22 साल है. ओ ग्लोबो वेबसाइट से महिला ने कहा, "शुक्रवार रात को मुझे दर्द उठना शुरू हुआ और मैं बाथरूम गई. तब मुझे अहसास हुआ कि कुछ हो रहा है, असल में वह प्रसव पीड़ा थी. फिर शिशु को उसके पिता ने आकर उठाया. मैंने लड़की को जन्म दिया था. मैं तो हैरान रह गई."
इसके बाद शिशु को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. स्थानीय प्रशासन ने बयान जारी करके इस घटना की पुष्टि की है.
ओ ग्लोबो के मुताबिक़ प्रशासन की तरफ़ से जारी बयान मे लिखा गया है, "यह प्रसव महिला के घर पर ही हुआ. वह अपनी पहचान सार्वजनिक नहीं करना चाहतीं. उसके परिवार का कहना है कि उन्हें उसके गर्भवती होने के बारे में जानकारी नहीं थी."
मनाया जा रहा है जश्न
द्वीप पर इस तरह से बच्चे का जन्म होने पर स्थानीय लोग जश्न मना रहे हैं. रिपोर्टों के अनुसार वे परिवार की मदद कर रहे हैं. कुछ ने बच्ची के लिए कपड़े भी दान किए हैं.
फ़ेर्नांदो डि नोरोन्या में कई सुंदर बीच हैं, जिनकी गिनती दुनिया के सबसे ख़ूबसूरत तटों में की जाती है. यह द्वीप वन्यजीव संरक्षण के लिए भी चर्चित है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)