You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
महिला ने गर्भपात को लेकर किया ट्वीट, छिन गई नौकरी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) में काम करने वाली एक महिला का आरोप है कि उन्हें सिर्फ़ इसलिए नौकरी से निकाल दिया गया क्योंकि उन्होंने तज़मेनिया में गर्भपात संबंधी सेवाओं की आलोचना की थी.
39 साल की एंजेला विलियमसन जून तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से संबद्ध क्रिकेट तज़मेनिया में गवर्नमेंट रिलेशंस मैनेजर थीं.
एंजेला का कहना है कि उन्हें सरकार के ख़िलाफ़ ट्वीट करने पर नौकरी से निकाल दिया गया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ़ इतना कहा कि वह 'आक्रामक टिप्पणियां' बर्दाश्त नहीं करेगा.
तज़मेनिया के सर्जरी से गर्भपात कराने वाले एकमात्र क्लिनिक का हाल में बंद होना इस विवाद का कारण बना है.
बढ़ते ख़र्च और मांग में कमी के कारण इस क्लिनिक को बंद कर दिया गया था. इसके चलते एंजेला विलियमसन और अन्य महिलाओं को गर्भपात के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना पड़ा.
तज़मेनिया में गर्भपात के लिए कम ख़र्चे में सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं और क्लिनिक बंद होने से महिलाओं की समस्या बढ़ गई है.
अब एंजेला ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है.
क्या था ट्वीट
एजेंला ने संसद में गर्भपात को लेकर दिए गए एक सांसद के भाषण पर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, ''संसद में अब तक का सबसे ज़्यादा ग़ैर-ज़िम्मेदार, बकवास और लापरवाह भाषण.''
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एजेंला विलियमसन को 29 जून को दिए गए निष्कासन (टर्मिनेशन) पत्र में इस ट्वीट का ज़िक्र किया है.
फ़ेयरफ़ैक्स मीडिया में प्रकाशित इस पत्र में लिखा है, ''आपकी भूमिका में क्रिकेट तज़मेनिया और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सरकार में सर्वोत्तम संभव तरीके से प्रतिनिधित्व करने की मांग है.''
"आपके द्वारा किए गए ट्वीट मूल रूप से इस भूमिका की आवश्यकता के अनुसार उपयुक्त नहीं हैं."
'नियमों का उल्लघंन'
एजेंला के वकील कमल फारूख़ का कहना है कि उन्हें नौकरी से निकालना रोज़गार से जुड़े नियमों का उल्लंघन करता है.
कमल फारूख़ ने बताया, ''राजनीतिक विचार क़ानून के तहत सुरक्षित हैं. एजेंला को बहुत हैरानी है कि एक ऐसे मसले के चलते उनकी नौकरी चली गई.''
''क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में उनका काम क्रिकेट संबंधित मामलों में सरकार के साथ बातचीत में शामिल होना है, उसका तज़मेनिया में प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं पर की गई टिप्पणी से क्या लेना-देना है.''
वहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि वह कर्मचारियों की राय का सम्मान करता है लेकिन उम्मीद करता हैं कि वे 'इस संगठन की नीतियों का उल्लंघन करने वाली अपमानजनक टिप्पणियां करने से बचेंगे.'
तज़मेनिया में गर्भपात को लेकर विवाद
तज़मेनिया में गर्भपात कराना क़ानूनी है लेकिन जनवरी में सर्जरी से गर्भपात करने वाला एकमात्र क्लिनिक बंद होने से लोगों की परेशानी बड़ी है.
फरवरी में एजेंला विलियमसन उन पहली महिलाओं में से थीं जो मेलबर्न में सर्जिकल गर्भपात के लिए गई थीं क्योंकि तज़मेनिया की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली में ये सुविधा उपलब्ध नहीं थी.
कई निजी विशेषज्ञ सर्जरी से गर्भपात की सुविधा देते हैं लेकिन वो बहुत महंगे हैं.
ये तज़मेनिया में मार्च में हुए चुनावों में भी एक प्रमुख मुद्दा रहा था. स्वास्थ्य समूहों ने सरकार पर इसका समाधान ढूंढने के लिए दबाव डाला था.
इस महीने की शुरुआत में सरकार ने कहा था कि वह किसी निजी क्लिनिक से कम ख़र्चे में गर्भपात की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए साझेदारी करेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)