ग्रीस के जंगलों में भयावह आग, अब तक 74 की मौत

इमेज स्रोत, Getty Images
ग्रीस की राजधानी एथेंस के आसपास अटिका इलाक़े के जंगलों में लगी आग में कम से कम 74 लोगों की मौत हो गई है.
कहा जा रहा है कि पिछले एक दशक की यह सबसे भयावह आग है. अधिकारियों का कहना है कि आग से क़रीब 200 लोग घायल हुए हैं.
रेड क्रॉस का कहना है कि समुद्री तट के क़रीब एक गांव से 26 शव बरामद किए गए हैं. यही इलाक़ा आग का केंद्र है. इससे पहले ग्रीस की सरकार ने 24 मौतों की पुष्टि की थी.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
राहत बचावकर्मी आग में फंसे लोगों को निकालने के लिए नाव और हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं. सैकड़ों दमकलों को आग पर काबू पाने के लिया लगाया गया है.
आग का फैलाव इतना तेज़ है कि ग्रीस इसमें अंतरराष्ट्रीय मदद चाहता है. प्रधानमंत्री अलेक्सई ने पत्रकारों से कहा है कि आग को बुझाने के लिए जो भी संभव है उसे सरकार करेगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
आग का प्रभाव इतना व्यापक क्यों?
ज़्यादातर पीड़ित उत्तर-पूर्वी एथेंस से 40 किलोमीटर दूर मटी गांव के हैं. ज़्यादातर लोग या तो अपने घरों में मरे या अपनी कारों में. यह गांव स्थानीय पर्यटकों के बीच काफ़ी लोकप्रिय है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार लोग यहां छुट्टियां मनाने आते हैं. कम से कम 104 लोग ज़ख़्मी हुए हैं और इनमें से 11 गंभीर रूप से ज़ख़्मी हुए हैं. घायलों में 11 बच्चे भी शामिल हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
राहत बचावकर्मियों का कहना है कि शुक्र है कि पास में समुद्र है, इसलिए आग पर काबू पाने में मदद मिल रही है.
प्रधानमंत्री अलेक्सई ने अटिका में अपातकाल की घोषणा की है. उन्होंने सभी आपातकालीन सेवा को मुस्तैदी से लगा देने की घोषणा की है.

ग्रीस ने यूरोपीय मुल्कों से आग बुझाने में मदद की मांग की है. इटली जर्मनी और फ़्रांस ने मदद भी भेज दी है. 2007 के बाद ग्रीस के जंगलों में सबसे प्रचंड आग लगी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












