अमरीकी सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप के ट्रैवल बैन को जायज ठहराया

डोनल्ड ट्रंप, अमरीका

इमेज स्रोत, Getty Images

अमरीकी सुप्रीम कोर्ट ने कई मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमरीका में आने पर लगाए गए डोनल्ड ट्रंप प्रशासन के ट्रैवल बैन को जायज ठहराया है.

इससे पहले, निचली अदालतों ने ट्रंप प्रशासन के फ़ैसले को असंवैधानिक करार दिया था. लेकिन अमरीकी सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को निचली अदालतों के फ़ैसले को पलटते हुए 5-4 से ट्रैवल बैन को सही ठहराया.

फ़ैसला लिखने वाले जज जॉन रॉबर्ट्स ने कहा है कि मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों को अमरीका में न आने देने का ट्रंप का निर्णय पूरी तरह से राष्ट्रपति के आधिकारिक दायरे में आता है.

'अब हमें कुछ नहीं कहना'

उन्होंने अपने फ़ैसले में लिखा, "सरकार ने इस निर्णय के पक्ष में राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त सबूत और तर्क दिए हैं. हमें इस नीति के बारे में अब और कुछ नहीं कहना है."

अमरीकन सिविल लिबर्टीज़ यूनियन (एसीएलयू) में प्रवासी अधिकार प्रोजेक्ट के निदेशक उमर जदावत ने इस फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट की 'बहुत बड़ी नाक़ामयाबी' बताया है.

अमरीका. ट्रैवल बैन

इमेज स्रोत, Reuters

उन्होंने कहा, "अदालत आज नाक़ामयाब हो गई. आज जनता को उसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी. हम अपने चुने हुए प्रतिनिधियों के सामने ये बिल्कुल साफ़ कर देना चाहते हैं- अगर आप ट्रंप के ट्रैवल बैन के फ़ैसले को रद्द करवाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं तो आप इस देश के सबसे बुनियादी उसूलों यानी स्वतंत्रता और समानता का समर्थन नहीं कर रहे हैं."

ट्रंप ने फ़ैसले पर ख़ुशी जताई

ट्रैवल बैन के तहत ईरान, लीबिया, सोमालिया, सीरिया और यमन के अधिकांश नागरिकों के अमरीका में प्रवेश पर रोक लगाई गई थी.

ट्रंप प्रशासन के इस फ़ैसले की शरणार्थियों और मानवाधिकार संगठनों ने निंदा की थी.

ट्रंप प्रशासन ने ट्रैवल बैन में कई संशोधन किए थे. पहले इसमें इराक़ और चाड को भी शामिल किया गया था, लेकिन बाद में इन देशों को इस सूची से हटा दिया गया.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर खुशी जाहिर की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)