या रसूल अल्लाह मेरी दुआ क़बूल करो

रमज़ान का महीना पूरा होने पर ईद की रौनक सारी दुनिया में देखी जा सकती है.

फिलीपींस की राजधानी मनीला में एक सार्वजनिक पार्क में ईद मनाती महिला.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, फिलीपींस की राजधानी मनीला में एक सार्वजनिक पार्क में दुआ मांगती महिला.
नीदरलैंड में रोट्रेडम की मेवलाना मस्जिद में ईद की नमाज़.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, नीदरलैंड में रोट्रेडम की मेवलाना मस्जिद में ईद की नमाज़.
ये तस्वीर है इंडोनेशिया में सुमात्रा द्वीप पर आचे प्रांत की राजधानी बंदा आचे की जहां विशाल मस्जिद में ईद कुछ इस तरह मनाई गई.

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, ये तस्वीर है इंडोनेशिया में सुमात्रा द्वीप पर आचे प्रांत की राजधानी बंदा आचे की जहां विशाल मस्जिद में ईद कुछ इस तरह मनाई गई.
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में शाह-ए-दो शमशीरा मस्जिद में गले मिलकर ईद मनाते लोग.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में शाह-ए-दो शमशीरा मस्जिद में गले मिलकर ईद मनाते लोग.
तालिबान ने ईद के मद्देनज़र संघर्ष विराम की घोषणा की, इस वजह से अफ़ग़ानिस्तान के लोगों के लिए ईद की रौनक और बढ़ गई.

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, तालिबान ने ईद के मद्देनज़र संघर्ष विराम की घोषणा की, इस वजह से अफ़ग़ानिस्तान के लोगों के लिए ईद की रौनक और बढ़ गई.
ये तस्वीर आई है सोमालिया की राजधानी मोगादिशु से जहां जमकदहा स्टेडियम में ईद की नमाज़ पढ़ी गई.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, ये तस्वीर आई है सोमालिया की राजधानी मोगादिशु से जहां जमकदहा स्टेडियम में ईद की नमाज़ पढ़ी गई.
केन्या की राजधानी नैरोबी में सर अली मुस्लिम क्लब ग्राउंड में नमाज़ के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं पहंची.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, केन्या की राजधानी नैरोबी में सर अली मुस्लिम क्लब ग्राउंड में नमाज़ के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं पहंची.
ब्रिटेन में बर्मिंघम के स्मॉल हेल्थ पार्क में लोग नमाज़ पढ़ने पहुंचे जहां मौज मस्ती भी ख़ूब हुई.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ब्रिटेन में बर्मिंघम के स्मॉल हेल्थ पार्क में लोग नमाज़ पढ़ने पहुंचे जहां मौज मस्ती भी ख़ूब हुई.
स्वर्णिम आभा बिखेरती ये तस्वीर लेबनन की राजधानी बेरूत में अल अमीन मस्जिद की है.

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, स्वर्णिम आभा बिखेरती ये तस्वीर लेबनन की राजधानी बेरूत में अल अमीन मस्जिद की है.
भारत के राज्य जम्मू कश्मीर के जम्मू में नमाज़ के लिए टोपी ख़रीदने के बाद ये बच्चा ख़ुद को शीशे में निहारने से रोक नहीं पाया.

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, भारत के राज्य जम्मू-कश्मीर के जम्मू में नमाज़ के लिए टोपी ख़रीदने के बाद ये बच्चा ख़ुद को शीशे में निहारने से रोक नहीं पाया.
इराक़ की राजधानी बग़दाद में ईद के मौके पर कुछ मीठे पकवान ख़ास तौर पर तैयार किए गए.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, इराक़ की राजधानी बग़दाद में ईद के मौके पर कुछ मीठे पकवान ख़ास तौर पर तैयार किए गए.
बांग्लादेश में ईद के लिए घर वापसी के लिए लोगों को ट्रेन में कुछ इस तरह अपनी जान जोखिम में डालकर जाना पड़ा.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, बांग्लादेश में ईद के लिए घर वापसी के लिए लोगों को ट्रेन में कुछ इस तरह अपनी जान जोखिम में डालकर जाना पड़ा.
अरे भई ईद है नए कपड़े भी तो ख़रीदने हैं.....पाकिस्तान के पेशावर में इन्हें थोड़ी दिक्क़त हो रही है शायद कि क्या लूं इनमें से.

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, अरे भई ईद है, नए कपड़े भी तो ख़रीदने हैं.....पाकिस्तान के पेशावर में शायद इन्हें ये तय करने में थोड़ी दिक्क़त हो रही है कि इनमें से क्या लूं.
गज़ा पट्टी के दक्षिणी हिस्से में रफ़ा के एक बाज़ार में फ़लस्तीनियों ने जमकर ख़रीदारी की.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, गज़ा पट्टी के दक्षिणी हिस्से में रफ़ा के एक बाज़ार में फ़लस्तीनियों ने जमकर ख़रीदारी की.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)